*वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के खिलाफ भडके ग्रामीण *
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बस्ती
रिपोर्ट -ज्ञानेश
बस्ती। चेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार महिला का तोङा हाथ। प्रत्यक्षदर्शियों ने सब इंस्पेक्टर मीना सिंह की बताई गलती। स्कूटी सवार महिला पर डंडा फेंक कर मारने का आरोप। महिला एसआई पर चेकिंग के नाम पर बिना चालान काटे वसूलीका आरोप।आक्रोशित ग्रामीणों ने बस्ती
स्टेटहाईवे रोड को किया जाम। मुंडेरवा रोड पर मकबूलगंज के पास की घटना। ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख रफूचक्कर हुई महिला एसआई ।
No comments:
Post a Comment