*घण्टो स्वागत के लिये पलके बिछाये शिक्षको से मिलने के लिये जमीन पर पाँव रखने की जहमत न उठा सकीं राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा *
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट >सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा अनुपमा जायसवाल का जनपद की सीमा पर शिक्षको ने फूल माला से स्वागत किया।
प्रतापगढ व प्रयागराज के भ्रमण कार्यक्रम पर सुलतानपुर के रास्ते से होकर जाने की सूचना पर कूरेभार क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक फैज़ाबाद और सुल्तानपुर जिले की सीमा जमोली पर राज्य मंत्री को पुष्प गुच्छ व पुष्पमाला भेंट कर स्वागत के लिये इतजार मे डटे रहे ।तकरीबन 2बजे भारी काफिले के साथ गुजर रही राज्य मंत्री के पहुँचते ही खुशी मे लोग मंत्री जी की गाडी के पास स्वागत के लिये पंहुच गये ।लेकिन मंत्री जी ने किन्ही कारणो से गाडी से नीचे उतरना मुनासिब नही समझा और गाडी मे बैठे बैठे
फूलमाला स्वीकार किया। मंत्री जी के इस व्यवहार से अध्यापको की भावना को काफी ठेस पंहुची जिसे लेकर मंत्री जी के काफिले के आगे बढने के बाद अध्यापको मे काफी समय तक चर्चा बनी रही।
स्वागत करने वालो में ब्लाक जयसिहपुर बीईओ सुशील त्रिपाठी, अशोक सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव मिश्र, वैभव भटनागर, करूण सिंह, हरीशचन्द्र, रामभारत वर्मा, आशुतोष यादव, स्मृति त्रिपाठी, अंजना त्रिपाठी, तारावती देवी, सजंय पाण्डेय, आकांक्षा, अटेवा अशोक सिंह, अरूण वर्मा, नीरज त्रिपाठी, रमेशचन्द्र, अजीता शुक्ला, राज कुमार यादव, अनीता देवी, प्रेम कुमार तिवारी, हरी ओम गुप्ता, श्यामलाल वर्मा, चन्द्रप्रकाश गुप्त सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रही...!
No comments:
Post a Comment