*दो बाइक की भिड़न्त में एक हालत गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
थाना क्षेत्र कूरेभार के फुलौना से सेमरी सम्पर्क मार्ग पर दो बाइक की आपने सामने हुयी जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है
। इस सड़क दुर्घटना में घायल युवक को लोगो ने एम्बुलेंस की मदत से कूरेभार सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहा युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना रविवार को कूरेभार से फुलौना मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार आपसी भिड़ंत में एक बाइक सवार की हालत नाजुक हो गयी। बाइक सवार अनुराग (20) पुत्र राधेश्याम निषाद निवासी ग्राम बैथू पाली, थाना हैदरगंज, जनपद फैज़ाबाद अपनी बाइक से कूरेभार की तरफ आरहा था कि वह जैसे ही कूरेभार कस्बे के समीप पहुँचा तो सामने से आरही दूसरी अनियंत्रित मोटर बाइक सवार युवक ने अनुराग को टक्कर मार दिया। जिसके कारण अनुराग को गम्भीर चोटें आयी तो स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलेंस की मदत से घायल को तत्काल कूरेभार अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल पर मौजूद डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार करते हुए हालत नाजुक देख अनुराग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उक्त घटना के बाद दूसरा बाइक चालक बाइक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया...!
No comments:
Post a Comment