*जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे पुलिस ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराकर शुरू की कार्यवाही...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
थाना क्षेत्र बल्दीराय के लंगड़ी मजरे विसावां में दशकों पुरानें पैतृक जमीन पर बने कमरों के बंटवारे को लेकर अलसुबह ही आपसी भाईयों के बीच शुरू हुआ तो यह संघर्ष और गहरा गया। जिससे मारपीट में हुयी घमासान में लगभग सात लोग घायल हुये ।
घटनाक्रम के मुताबिक सुबह बिरंचि दूबे अपनी दुकान का सटर उठा रहे थे तो विपक्ष के लोग धावा बोलकर मारनें पीटनें लगे मारनें के बाद वहां से लगभग 50 मीटर की दूर पर स्थित मकान के अन्दर घुसकर महिलाओं बच्चों व घर के अन्य सदस्यों से मार पीट किया गया। जिसमें दोनों तरफ से लगभग सात लोग घायल हुये सूचना पर पंहुची बल्दीराय पुलिस नें स्थानीय चिकित्सालय भेजवाया जहां पर सुनीता
पत्नी देवता प्रसाद व दूसरे पक्ष के बिरंचि दूबे पुत्र राधेशरन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शिवानंद की तहरीर के मुताबिक बिरंचि कुमार, पवन कुमार पुत्रगण राधेशरन व सोनी पुत्री बिरंचि दूबे को चोट आई है। वही दूसरे पक्ष से कृपानिधान की तरफ सेनीतू पुत्री सील निधान
, सुनीता पुत्री देवता प्रसाद व कृपानीधान सहित चार लोगों को चोटें आई हैं। परन्तु तहरीर के बारे में कोई पता नही है। इधर कृपा निधान ने बताया हमनें तहरीर दिया है। परन्तु मुकदमा नहीं लिखा जारहा है जबकि मेरी रिश्तेदार सुनीता की हालत गंभीर है। थानाध्यक्ष
अशोक कुमार
अशोक कुमार
के मुताबिक सील निधान का विवाद पुराना है और थानें में सील निधान का आपराधिक इतिहास है। जबरदस्ती कमरे के पास पंहुच कर मारपीट करके कब्जा करना चाहते थे जिसके कारण लोगों को चोटें आई है तथा शिवानंद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसकी जांचकर पुलिस कार्यवाही करेगी। दूसरे पक्ष के बारे में पूंछनें पर बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है...!
No comments:
Post a Comment