*मुक्केबाज रागनी ने सिल्वर मेडल हासिल कर नारी सशक्तिकरण को दी गति...*
कंट्री लीडर नयूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
जिस तरह से हीरे व सोने की परख जैहरी करता है। ठीक उसी प्रकार से अपनी लाड़ली बिटियाँ के सपनो को साकार करने कें लिये जिले की रागिनी उपाध्याय के दमदार मुक्के ने उत्तर प्रदेश को सिल्वर मेडल हासिल कराकर जिले का गौरव बढ़ाया दिया है। पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में मंगलवार को हुई गोल्ड के लिए फाइनल मुक्केबाजी (फाइट) में रागिनी हरियाणा की रजनी से जहाँ मात खा गई। वही जिले के खिलाड़ियों में रागिनी के सिल्वर मेडल की उपलब्धि से परिवारीजनो सहित जनपद वासियो खुशी की लहर दौड़ गयी है।
सुल्तानपुर जिले के अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पद पर कार्यरत रवि दत्त उपाध्याय की पुत्री रागिनी उपाध्याय
उत्तर प्रदेश की टीम से 12 से 18 दिसम्बर तक चंदीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली पंजाब में हुई देश की द्वितीय नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। अब तक के हुए मुकाबलों में जीतने के बाद मंगलवार को फाइनल में रागिनी को हाकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। पहली बार में ही यूपी की टीम को सिल्वर मेडल मिला है। होनहार रागिनी के पिता रविदत्त उपाध्याय ने बताया कि बॉक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से आयोजित इस बड़ी प्रतियोगिता में मेडल लाकर लाड़ली बिटिया ने पूरे जनपद का नाम रोशन करने के साथ ही उनके कद में भी चार चाँद लगा दिया है। रागनी बचपन से ही खेल कूद में प्रतिभाग करती आरही थी। जिसके कारण पिता रविदत्त को यह लगता था कि उनकी बिटियाँ की मेहनत एक जरूर रंग लाएगी। रागनी के इस सिल्वर मेडल हासिल करने पर जिले के खेल प्रेमीयो व खिलाड़ियों में रागिनी की उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है। इसके साथ ही रागनी के परिवजनो में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। नात रिश्तेदारो ने दूरभाष पर रागनी को ढेर सारी शुभकामनायें व बधाईयां मिल रही है। यहां तक की सोसल साइड पर भी मुक्केबाज रागनी छायी हुयी है...!
उत्तर प्रदेश की टीम से 12 से 18 दिसम्बर तक चंदीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली पंजाब में हुई देश की द्वितीय नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। अब तक के हुए मुकाबलों में जीतने के बाद मंगलवार को फाइनल में रागिनी को हाकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। पहली बार में ही यूपी की टीम को सिल्वर मेडल मिला है। होनहार रागिनी के पिता रविदत्त उपाध्याय ने बताया कि बॉक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से आयोजित इस बड़ी प्रतियोगिता में मेडल लाकर लाड़ली बिटिया ने पूरे जनपद का नाम रोशन करने के साथ ही उनके कद में भी चार चाँद लगा दिया है। रागनी बचपन से ही खेल कूद में प्रतिभाग करती आरही थी। जिसके कारण पिता रविदत्त को यह लगता था कि उनकी बिटियाँ की मेहनत एक जरूर रंग लाएगी। रागनी के इस सिल्वर मेडल हासिल करने पर जिले के खेल प्रेमीयो व खिलाड़ियों में रागिनी की उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है। इसके साथ ही रागनी के परिवजनो में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। नात रिश्तेदारो ने दूरभाष पर रागनी को ढेर सारी शुभकामनायें व बधाईयां मिल रही है। यहां तक की सोसल साइड पर भी मुक्केबाज रागनी छायी हुयी है...!
No comments:
Post a Comment