*भाव पूर्ण ढंग से मनाया गया वरिष्ठ नेता संजय गांधी का जन्मदिवस...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
अपने समय में युवाओं के दिलों की धड़कन कहे जाने वाले युवा हृदय सम्राट संजय गांधी का 72वाजन्म दिवस जिला मुख्यालय स्थित सांसद वरूण गांधी के जनसम्पर्क कार्यालय में भाव पूर्ण ढंग से मनाया गया। संजय गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजली
के उपरान्त ‘‘ रास्ट्र के प्रति संजय गांधी की सोच’’ विशयक संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कार्यालय प्रभारी दयाराम अटल ने कहा कि संजय गांधी भारत को पूरी दूनिया में एक महाषक्ति के रूप में स्थापित करना चाहते थे। लेकिन क्रूर काल ने उन्हें हम सबसे सदैव के लिए छीन लिया। सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्र ने कहा कि संजय गांधी अपने महान कार्यों के लिए सदैव याद किये जायेंगे। वही किसान नेता हृदय राम वर्मा ने कहा कि संजय गांधी को पूरा देष सदैव सम्मान से याद करेगा। वह हम सबके लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। इस मौके पर सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस सांसद कार्यालय के प्रभारी दयाराम अटल, सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्र, भारतीय किसान युनियन अध्यक्ष चौधरी हृदय राम वर्मा, युवा नेता अभिषेक शुक्ल, महिला नेत्री समाज सेविका सावित्री सिंह, प्रज्ञा सिंह, अजय विक्रम सिंह, जगप्रसाद यादव, अवधेश यादव, बृजेश यादव, विजय सेन यादव आदि ने वरिष्ठ नेता संजय गांधी के चित्र पर पुष्पांजली कर उन्हें भावांजलि अर्पित की गयी है
No comments:
Post a Comment