कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क लखनऊ
लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में शिवपाल सिंह यादव ने
जन आक्रोश रैली को संबोधित किया। और बोले कि हम सामाजिक विकास में पिछड़ गए वर्गो को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। समाजवाद और सेकुलरिज्म हमारी पार्टी की सोच का हिस्सा हैं। विकास हमारा एजेंडा है हम नौजवानों किसानों छात्रों और महिलाओं को जोडते हुये देश के विकास का सफर तय करेंगे ।कार्यक्रम मे पंहुची मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव
ने भी जन आक्रोश रैली को सम्बोधित किया और कहा कि चाचा शेर है और शेर को चोट नही देनी चाहिए रैली में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि यूपी मे एक बडा परिवर्तन होगा। इतिहास गवाह है कि लोहिया जी को चोट मिली तो जनसैलाब आया, नेता जी को चोट पहुंची तो तमाम पार्टियों को उखाड़ फेंका, अब चाचाजी (शिवपाल) को चोट पहुंची है आप भीड देख कर अंदाजा लगा सकते कि क्या होने वाला है।
No comments:
Post a Comment