मुबंई के घाटकोपर मे सुलतानपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी बेबी भैय्या के आवाश मे शार्ट सर्किट से लगी आग मे लाखो की सम्पत्ति जलकर
हुई राख।आग की लपटो मे घिरे 6वर्षीय मासूम की मौसी ने बचायी जान
हुई राख।आग की लपटो मे घिरे 6वर्षीय मासूम की मौसी ने बचायी जान
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क मुंबई
विशेष रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
मुम्बई के घाटकोपर वेस्ट अमृत नगर स्थित रेखा बिल्डिंग में रविवार को भोर लगभग 4 बजे मुम्बई के घाटकोपर वेस्ट अमृत नगर स्थित रेखा बिल्डिंग में पाँचवी मंजिल पर निवास कर रहे सुप्रसिद्ध वरिष्ठ समाज सेवी/वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रशेखर शुक्ल उर्फ़ बेबी भइया
के फ़्लैट संख्या 504 में अचानक सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में लाखो रूपये की सम्पत्ति जलकर ख़ाक हो गयी। घटना के दौरान 6वर्षीय सागर शुक्ल बच्चे को आग की लपटो के बीच घिरा देख लोगों के होश उड गये।तभी हिम्मत दिखाते हुये मौके पर मौजूद बच्चे की मौसी कुमारी स्मृति दूबे (21 वर्षीय )ने
के फ़्लैट संख्या 504 में अचानक सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में लाखो रूपये की सम्पत्ति जलकर ख़ाक हो गयी। घटना के दौरान 6वर्षीय सागर शुक्ल बच्चे को आग की लपटो के बीच घिरा देख लोगों के होश उड गये।तभी हिम्मत दिखाते हुये मौके पर मौजूद बच्चे की मौसी कुमारी स्मृति दूबे (21 वर्षीय )ने
कम्बल ओढ़कर दरवाजे के रास्ते छलांग लगाकर आग के बीच सो रहे सागर शुक्ल को सही सलामत आग से बाहर निकाल लिया।सूचना पर तत्काल रेखा अपार्टमेन्ट पहुचे अग्निशमन विभाग के कर्मी कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा सके।
बताते चले चंद्रशेखर शुक्ला (बेबी भैय्या ) मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर जयसिहपुर के निवासी है। जिनका महाराष्ट्र के मुंबई मे बडा कारोबार है जो पत्नी मंजू शुक्ला ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर (सुलतानपुर )बेटे प्रशांत व बहू विशाखा तथा पौत्र प्रथम शुक्ल, सागर शुक्ल, और पौत्री परी शुक्ला के साथ घाटकोपर के रेखा अपार्टमेंट
के फ्लैट नम्बर 504जो पाचवे तल पर है निवास करते है जिसमे रविवार को शार्ट सर्किट से भयानक आग लग गयी ।मौके पर सागर की मौसी स्मृति दूवे भी मौजूद थी जिसने हिम्मत करके सागर की जान बचायी।
No comments:
Post a Comment