कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क आगरा दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताज के भीतर दाखिल होकर दीदार करने के लिये दर्शको को सोमवार से पांच गुना ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने 10 दिसंबर से ताजमहल में टिकट दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। अब आपको ताज
के भीतरी हिस्से के दीदार के लिए 5 गुना ज्यादा रकम खर्च करना होगा। 50 रुपए के टिकट की जगह अब 250 रुपए चुकाने पड़ेंगे, जबकि विदेशी नागरिकों को अब 1300 रुपए देने होंगे।यह फैसला दीदारे ताज की बढती भीड को कम करने के नजरिये से लिया गया है।हालाँकि ताजमहल में प्रवेश के लिए 50 रुपए का भी टिकट होगा, लेकिन इस टिकट से आप ताजमहल के भीतर नही जा सकेगे । बाहर कुुुछ दूरी से ही आपको ताज का दीदार करना होगा।
No comments:
Post a Comment