Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 10 December 2018

महीनों बाद वेतन पाकर खिले संविदाकर्मियों के चेहरे

महीनों बाद वेतन पाकर खिले संविदाकर्मियों के चेहरे* 

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
 सुनील राठौर  (ब्यूरोप्रमुख )
पिछले कई महीनों से रुके वेतन को पाकर

संविदा कर्मियों के खुशी का ठिकाना नही रहा है,बताते चले कि जिले के बल्दीराय, हलियापुर, इसौली, तीनो विधुत केंद्रों पर तैनात संविदाकर्मियों को पिछले कई माह से वेतन नही मिला,जिसकी वजह से संविदाकर्मियों का जीवनयापन कठनाइयों से भर गया था,संविदाकर्मियों कर्मियी ने इसकी लिखित शिकायत भी की,मीडिया में खबरे प्रकाशित हुई,मीडिया के माध्यम के जिले अधीक्षण अभियंता अनूप चन्द्रा को संविदाकर्मियों का मामला संज्ञान में आया,मामला संज्ञान में आते ही मामले बल्दीराय अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द संविदाकर्मियों के वेतन उन्हें सौपे जाए, और आज इसी कड़ी में अधिशाषी अभियंता बल्दीराय ने संविदा को चेक के रूप में वेतन प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment