*संदिग्ध परिस्तिथियों में हुयी बालिका की मौत ग्रामीणों चर्चा का विषय, पुलिस जुटी कार्रवाई में...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
थाना क्षेत्र गोसाईगंज में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एम्बुलेंस से पहुँची युवती को डॉक्टर ने मृत घोषित ही नही किया। बल्कि मृतका की सूचना कूरेभार थानाध्यक्ष को दिया। तो सूचना के बाद पहुँची कूरेभार की पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह पोर्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया।उधर इस बालिका की सन्दिग्ध परिस्तिथियों में हुई मौत कैसे हुई ये तो पोर्टमार्टम के बाद ही रिपोर्ट में खुलाशा होगा।
घटनाक्रम मृतक के परिजनों के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 7 बजे गोसाईगंज के डीहढग्गूपुर महमूदपुर गांव निवासी बाबुराम चौहान की 20 वर्षीय बालिका रूमा
ने अपने घर के समीप एक छ्प्पर में बेसुध हालत में पड़ी पायी गयी। घर पर मौजूद मृतक बालिका की माँ कैलाशा देवी जब घर से निकलकर छप्पर में पहुँची तो अपनी बिटियाँ को बेसुध देख गुहार मचाने लगी। तब मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दिया। इस दौरान मौके पर पहुँची एम्बुलेंस कर्मी ने बेसुध युवती को लेकर सीएचसी कूरेभार पहुँचे। जहां अस्पताल में तैनात डा शैलेश सिंह ने रूमा (20) को मृत घोषित कर मामले की सूचना कूरेभार थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी को दिया। तो सूचना के बाद घण्टो बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर मृतक युवती का शव कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह उपनिरीक्षण सैयद नासिरउद्दीन ने शव का पंचनामा कर पोर्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय के लिये भेज दिया। मृतका रूमा अपने भाई व बहनो में सबसे छोटी लाड़ली थी। रूमा के पिता बाबुराम चौहान के चार पुत्री व तीन पुत्र है। जिसमे अनीता चौहान की शादी हो चुकी है और अन्य सुनीता, उमा, ललित, चरित्रर, अजित, व रूमा थी। मृतक रूमा चौहान कक्षा 12 तक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण परिवार वालो ने उक्त मृतक को आगे पढ़ाई न करवा सके। वही इस सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मृतक रूमा की मौत के बारे में परिजनों का कहना है कि ठंठ के चलते रूमाँ की मौत हुयी है। तो वही दूसरी तरफ उक्त अस्पताल के डॉक्टर का कहना था कि मृतका के गले मे वी मार्क का काला निशान पड़ा है। फिलहाल पोर्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलाशा तो हो ही जायेगा। फिलहाल कैलाशा देवी की लाड़ली बिटिया की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है...!
ने अपने घर के समीप एक छ्प्पर में बेसुध हालत में पड़ी पायी गयी। घर पर मौजूद मृतक बालिका की माँ कैलाशा देवी जब घर से निकलकर छप्पर में पहुँची तो अपनी बिटियाँ को बेसुध देख गुहार मचाने लगी। तब मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दिया। इस दौरान मौके पर पहुँची एम्बुलेंस कर्मी ने बेसुध युवती को लेकर सीएचसी कूरेभार पहुँचे। जहां अस्पताल में तैनात डा शैलेश सिंह ने रूमा (20) को मृत घोषित कर मामले की सूचना कूरेभार थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी को दिया। तो सूचना के बाद घण्टो बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर मृतक युवती का शव कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह उपनिरीक्षण सैयद नासिरउद्दीन ने शव का पंचनामा कर पोर्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय के लिये भेज दिया। मृतका रूमा अपने भाई व बहनो में सबसे छोटी लाड़ली थी। रूमा के पिता बाबुराम चौहान के चार पुत्री व तीन पुत्र है। जिसमे अनीता चौहान की शादी हो चुकी है और अन्य सुनीता, उमा, ललित, चरित्रर, अजित, व रूमा थी। मृतक रूमा चौहान कक्षा 12 तक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण परिवार वालो ने उक्त मृतक को आगे पढ़ाई न करवा सके। वही इस सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मृतक रूमा की मौत के बारे में परिजनों का कहना है कि ठंठ के चलते रूमाँ की मौत हुयी है। तो वही दूसरी तरफ उक्त अस्पताल के डॉक्टर का कहना था कि मृतका के गले मे वी मार्क का काला निशान पड़ा है। फिलहाल पोर्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलाशा तो हो ही जायेगा। फिलहाल कैलाशा देवी की लाड़ली बिटिया की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है...!
No comments:
Post a Comment