Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 13 December 2018

दशरथ महल अयोध्या मे हुआ बहूभोज का आयोजन


अयोध्या में श्रीसीताराम विवाह महोत्सव  की धूम रही।जानकी महल मे राम कलेवा, तो 56भोग के साथ दशरथ महल मे बहूभोज का आयोजन हुआ ।

कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -सुरेन्द्र ओझा
वैष्णव नगरी  अयोध्या मे श्री सीताराम विवाह

(प्रतीकात्मक चित्र )

 की स्मृृृतियो को संजोये पावन नगरी आज दो स्ववरूपो जनकपुर और अयोध्या के रूप मे नजर आयी। जहाँ
युगल सरकार को विविध व्यंजनो का रसास्वादन कराते हुये पुनि जेवनार भई बहु भांति, पठए जनक बोलाए बाराती..’ की चौपाई को सार्थक करते हुए संतो ने परम्परा निभाई  मणिराम छावनी में पीठाधीश्वर एवं श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के सानिध्य व उनके उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के मार्गदर्शन  में कुंवर कलेवा का पूरी भव्यता से आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के आंगन में युगल सरकार के विग्रह की प्रतिष्ठा कर उनकी पूजा-अर्चना की गई और आचार्य प्रणीत पदों का गायन हुआ। अपनेे ही आराध्यय को लोक रीति के साथ गारियो से  रिझाते हुये परम्परा को निभााया गया।सखी भाव की परम्परा के प्राचीन रंगमहल में कुंवर कलेवा का आयोजन विवाह महोत्सव के  बाद ही मध्यरात्रि में किया गया।  इस मौके पर मंदिर के महंत रामशरण दास महाराज ने भगवान को विविध व्यंजन परोसा। 
जनक नंदिनी का मायका माने जाने वाले प्रसिद्ध मंदिर जानकी  महल में   देर शाम कुंवर कलेवा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में विराजमान भगवान को  56 भोग लगाया गया। इसी परम्परा में दशरथ राजमहल मंदिर में बहू भोज का आयोजन स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य के निर्देशन में किया गया।




No comments:

Post a Comment