Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 15 December 2018

चूल्हे से उठी चिन्गारी से लगी आग मे तीन घरो की लाखो की गृहस्थी हुई राख

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -उमेश तिवारी 
थाना क्षेत्र हलियापुर मे शनिवार को चूल्हे से निकली चिगारी से लगी आग मे  तीन घरो  की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गयी  ।घटना शनिवार दोपहर बाद 4बजे  की है।

हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे झुरहू गांव में जग प्रसाद के घर मे खाना बनाते समय चूल्हे की आग से चिंगारी निकली और छप्पर में लग गई। जब तक ग्रामीण समझ पाते चिंगारी ने आग की लपटों 

का रूप ले लिया। गांव में हाहाकार मच गया। लोग बाल्टी लोटा और कुएं से पानी निकालते हुए जलते हुए घरों की तरफ दौड़े। लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। आग मे धर्मेंद्र व अंगद केवट के घर मे रखी सारी गृहस्थी जल कर राख हो गयी।   उधर अग्निशमन विभाग को सूचना मिली तो उसके दमकल वाहन हूटर बजाते हुए निकले। लेकिन अग्निशमन विभाग की शिथिलता के चलते समय पर आग बुझाने में दमकल वाहन नाकाम रहे। आग ग्रामीणों की मदद से बुझा ली गई।खबर लिखे जाने तक गांव में कोई भी राजस्व विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा था।

No comments:

Post a Comment