कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
चन्दौर गाँव मे सोमवार को नाबार्ड एवं ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान मे डिजीटल वित्तीय साक्षरता सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ ।।
शिविर मे हरौरा ग्रामीण बैक शाखा कर्मी लक्ष्मी दयाल ने बैकिग की तमाम लाभकारी जानकारी ग्रामीणो को दी।तो नाबार्ड के वित्तीय साक्षरता सहायता परामर्श दाता अनिल श्रीवास्तव ने मौजूद ग्रामीण महिलाओं तथा किसानो को ए टी एम तथा आधार कार्ड के बैक लिंकेज,से मिलने वाले दुर्घटना बीमा जैसे अन्य मिलने वाले लाभो की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने अटल बीमा योजना,बैक खाता धारको को सिर्फ 12रूपये वार्षिक
प्रिमियम भुगतान के साथ मिलने वाली 2लाख रूपये की दुर्घटना बीमा योजना की भी जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त बैक अधिकारी रूद्र प्रताप सिह ने की।शिविर का संचालन हरौरा ग्रामीण बैक शाखा कर्मी राम अनुज ने किया। शाखा प्रबंधक गिरीश सिह ने शिविर मे आये ग्रामीणो का आभार व्यक्त किया।