Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 18 December 2018

डिजीटल वित्तीय साक्षरता सहायता जागरूकता शिविर मे बैक कर्मियों ने दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
चन्दौर गाँव मे सोमवार को नाबार्ड एवं ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान मे डिजीटल वित्तीय साक्षरता सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ ।।

शिविर मे हरौरा ग्रामीण बैक शाखा कर्मी लक्ष्मी दयाल ने बैकिग की तमाम लाभकारी जानकारी ग्रामीणो को दी।तो नाबार्ड के वित्तीय साक्षरता सहायता परामर्श दाता अनिल श्रीवास्तव ने मौजूद ग्रामीण महिलाओं तथा किसानो को ए टी एम तथा आधार कार्ड के बैक लिंकेज,से मिलने वाले दुर्घटना बीमा जैसे अन्य मिलने वाले लाभो की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने अटल बीमा योजना,बैक खाता धारको को सिर्फ 12रूपये वार्षिक

 प्रिमियम भुगतान के साथ मिलने वाली 2लाख रूपये की दुर्घटना बीमा योजना की भी जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त बैक अधिकारी रूद्र प्रताप सिह ने की।शिविर का संचालन हरौरा ग्रामीण बैक शाखा कर्मी      राम  अनुज ने किया। शाखा प्रबंधक  गिरीश सिह ने शिविर मे आये ग्रामीणो का आभार व्यक्त किया।

कूरेभार ब्लाक पर सामूहिक विवाह में भदैया ब्लाक की खुली कलई, उच्चाधिकारी बने रहे तमासबीन...*

*कूरेभार ब्लाक पर सामूहिक विवाह में भदैया ब्लाक की खुली कलई, उच्चाधिकारी बने रहे तमासबीन...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट- सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
विकास खण्ड कूरेभार में विगत चार दिन पूर्व हुयी अव्यवस्थाओ के बीच मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को  विकास कर्मियो ने अपने मनमाने ढंग से सम्पन्न कराकर धन में खेल कर लोगो को गुमराह करने में कोई कसर बाकि नही रखा। इस वैवाहिक कार्यक्रम के विकास कर्मियो के लापरवाही के चलते कई लाभार्थी शादी में शामिल नही हो सके तो अधिकारियों ने शादी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानों से मदद ली। जिसमे सूचि बद्ध किये गये कई आवेदनकर्ता शादी में न शामिल होने पर उनके स्थान पर नये जोडो को सम्लित कर कागजी कोरम पूरा किया गया। यही नही 
                      विगत शनिवार को कूरेभार ब्लाक प्रांगण में जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 

योजना के तहत गरीबो की शादी के लिए योजना बनाई गई थी। जिसमें कुल 38 जोड़ो को सम्लित होना था। जिसमें कूरेभार से 19, जयसिंहपुर से 09 व भदैया से 10 जोड़ो की विकास कर्मीयो ने सूचि जारी किया। लेकिन आपरिहार कारणो से जारी लिस्ट के आधार पर दो जोड़े शादी में उपस्थित नही हो सके। तो दूसरी तरफ भदैया से आये आठ मुस्लिम जोडो के साथ गवाह न होने के मौलाना (काजी) ने ऐतराज किया और निकाह में भागीदारी से दूर का रास्ता दिखा दिया। उक्त शादी में भागीदारों की संख्या कम होने के चलते जिम्मेदार अधिकारियो के हाथ पांव फूल आये। तत्काल जैसे-तैसे गाँव के प्रधानों से मदद की मांग कर विवाह सम्पन्न कराया। प्रधानगण भी अधिकारियों का दामन बचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी और तीन जोड़ो को मौके पर बुलाकर शादी के कार्यक्रम 

में शामिल करा दिया। तब जाकर लाभार्थियों की संख्या 31 पर पहुँची गयी। इस वैवाहिक कार्यक्रम में एक अनोखी बात सामने आयी कि पहले 31 जोड़ो का विवाह करवाने के बाद नव दम्पतियों का जयमाल कराया गया। वही इस विवाह समारोह के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियो व उच्चाधिकारियो ने जयमाल स्टेज पर जाकर नव वर-वधुओ को आशीर्वाद देकर नई परम्परा लागू किया। जबकि देखा जाये तो विवाह के दौरान पहले जयमाल कराकर फिर शादी की रश्म अदायी की जाती है। परन्तु यहा ऐसा नही हुआ।
*इनसेट* 

*विवाह से वंचित हुआ जोड़ा...*

बीते शुक्रवार को ब्लाक पहुँचे राजरानी पुत्री ज्ञानमती निवासी सिद्धिगनेशपुर कूरेभार जिसकी शादी गाँव के राहुल पुत्र प्रभुदीन से तय थी। शनिवार को यह जोड़ा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए अपना कागजी कोरम पूरा कर कूरेभार ब्लाक के अधिकारियों के पास पहुँचे। लेकिन जिम्मेदार ब्लाक कर्मी उन्हें लिस्ट में शामिल नही किया। जिसके चलते एक जोड़े को प्रदेश सरकार के सामूहिक विवाह से वंचित रहना पड़ा।
***************************

*भदैया ब्लाक के कर्मियो ने किया खेल, अधिकारी बने रहे मौन..*

कूरेभार में आयोजित सामूहिक विवाह में सम्लित होने पहुँचे भदैया ब्लाक से 10 जोड़ो में दो हिन्दू व 8 मुस्लिम जोड़ो

 के विवाह की तैयारी शुरू हो गयी। तो वही निकाह कराने पहुचे काजी ने देखा कि किसी भी मुस्लिम जोडो के साथ कोई गवाह नही है। इसके साथ ही वही दो जोडे तलाक शुदा भी थे। जिसमें एक जोड़े की उम्र लगभग माँ और बेटे के सामान दिख रहा था तो स्थानीय लोगो के हस्ताक्षेप के बाद मामला संदिग्ध होने के कारण 8 मुस्लिम जोड़ो को निकाह से वंचित होना पड़ गया। यही नही इस निकाह/ वैवाहिक कार्यक्रम में भदैया ब्लाक का कोई भी कर्मी सामिल नही हुआ। और इन 8 मुस्लिम जोड़ो की बिना जांच प्रताल किये ही शादी करने का खेल शरू कर दिया। इस ब्लाक के कर्मियो की गैर मौजूदगी लोगो में चर्चा का विषय बनी रही। इसके साथ ही इस मामले पर उच्चाधिकारी भी मौन धारण कर तमासबीन बने रहे...!

दो अलग-अलग विवादो के मामलो में आधा दर्जनभर लोगो पर मुकदमा दर्ज....*

दो अलग-अलग विवादो के मामलो में आधा दर्जनभर लोगो पर मुकदमा दर्ज....*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
थाना क्षेत्र कूरेभार में दो अलग अलग स्थानों पर पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर हुये मारपीट में एक 55 वर्षीय वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल के परिजनों ने इलाज के लिये सीएचसी कूरेभार में भर्ती कराया। वही दूसरी घटना में पुरानी रंजिश से पीड़ित ने पिता सहित तीन लोगो के विरूद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया तो कूरेभार पुलिस

 ने उक्त दोनों विवादित मामलो में आधा दर्जन भर लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुयी है।
                                     मामला मंगलवार की सुबह गुप्तारगंज कस्बा निवासी स्वामी नाथ (55)पुत्र मघ्घू के विपक्षी से जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। जिसमे स्वामीनाथ को गम्भीर चोटे आयी तो घायल स्वामी नाथ को कूरेभार सीएचसी पर भर्ती कराकर कूरेभार थाने पर तहरीर देकर विपक्षी अशोक पुत्र मगरू, छोटाई पुत्र राम गरीब, लिल्हू पुत्र सुंदर के विरूद्ध अपराध संख्या 206/018 धारा 323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। वही दूसरी तरफ उक्त थाना क्षेत्र के ही ईछूरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मौखिक विवाद होने लगा तो ईछूरी गांव निवासी पीड़ित सोभा नाथ दूबे पुत्र साधूराम दूबे से गांव के ही चन्द्रेश कुमार दूबे पुत्र रामयज्ञ दूबे से विवाद होने लगा तो अचानक पिता चन्द्रेश दूबे से हो रहे विवाद को लेकर  पवन दूबे उर्फ़ सोनू व प्रमोद कुमार दूबे उर्फ़ मोनू पुत्रगण चन्द्रेश कुमार दूबे ने सोभा नाथ दूबे को मारने पीटने पर आमादा फौजदारी पर उतर आये और कुछ सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसपर पीड़ित ने कूरेभार थानाध्यक्ष शिवाकान्त त्रिपाठी से शिकायत कर तीन लोगो पर मुकदमा अपराध संख्या 205/018 धारा 352, 427, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही कूरेभार थाने की पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुये निषेधात्मक कार्रवाई करने में जुटी हुयी है...!

*मुक्केबाज रागनी ने सिल्वर मेडल हासिल कर नारी सशक्तिकरण को दी गति...*

*मुक्केबाज रागनी ने सिल्वर मेडल हासिल कर  नारी सशक्तिकरण को दी गति...*
कंट्री लीडर नयूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 

जिस तरह से हीरे व सोने की परख जैहरी करता है। ठीक उसी प्रकार से अपनी लाड़ली बिटियाँ के सपनो को साकार करने कें लिये जिले की रागिनी उपाध्याय के दमदार मुक्के ने उत्तर प्रदेश को सिल्वर मेडल हासिल कराकर जिले का गौरव बढ़ाया दिया है। पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में मंगलवार को हुई गोल्ड के लिए फाइनल मुक्केबाजी (फाइट) में रागिनी हरियाणा की रजनी से जहाँ मात खा गई। वही जिले के खिलाड़ियों में रागिनी के सिल्वर मेडल की उपलब्धि से परिवारीजनो सहित जनपद वासियो खुशी की लहर दौड़ गयी है।

                         सुल्तानपुर जिले के अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पद पर कार्यरत रवि दत्त उपाध्याय की पुत्री रागिनी उपाध्याय

 उत्तर प्रदेश की टीम से 12 से 18 दिसम्बर तक चंदीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली पंजाब में हुई देश की द्वितीय नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। अब तक के हुए मुकाबलों में जीतने के बाद मंगलवार को फाइनल में रागिनी को हाकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। पहली बार में ही यूपी की टीम को सिल्वर मेडल मिला है। होनहार रागिनी के पिता रविदत्त उपाध्याय ने बताया कि बॉक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से आयोजित इस बड़ी प्रतियोगिता में मेडल लाकर लाड़ली बिटिया ने पूरे जनपद का नाम रोशन करने के साथ ही उनके कद में भी चार चाँद लगा दिया है। रागनी बचपन से ही खेल कूद में प्रतिभाग करती आरही थी। जिसके कारण पिता रविदत्त को यह लगता था कि उनकी बिटियाँ की मेहनत एक जरूर रंग लाएगी। रागनी के इस सिल्वर मेडल हासिल करने पर जिले के खेल प्रेमीयो व खिलाड़ियों में रागिनी की उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है। इसके साथ ही रागनी के परिवजनो में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। नात रिश्तेदारो ने दूरभाष पर रागनी को ढेर सारी शुभकामनायें व बधाईयां मिल रही है। यहां तक की सोसल साइड पर भी मुक्केबाज रागनी छायी हुयी है...!

प्रयागराज के संगमतट पर 14जनवरी से शुरू हो रहे अर्ध कुंभ मे दिखेगा स्वर्ग का नजारा

कंट्री लीडर समाचार पत्र की प्रस्तुती
रिपोर्ट -शिवम तिवारी 

प्रयागराज मे गंगा के संगम तट पर 2019 में अर्धकुंभ 


लगने जा रहा है। श्रद्धालुओं के साथ-साथ इलाहाबाद का प्रशासन भी इसकी तैयारियों में लगा है। इस आयोजन मे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न उठानी पडे इसके लिए  प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के लिये पुलिस, जल  ,स्वास्थ समेत कई अन्य विभागों को चाक चौबंद व्यवस्था की जिम्मेदारी सौप दी है। हर 6 वर्ष पर अर्धकुंभ लगता है और 12 वर्ष में महाकुंभ। इससे पहले 2013 में इलाहाबाद में महाकुंभ लगा था। अपने पौराणिक महत्व के कारण हर बार देश-विदेश से करोड़ो श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। 


यह कुंभ मेला न सिर्फ श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी काफी अच्छा है। खासकर, इस दौरान दुनिया पर से फोटो ग्राफर्स इस आध्यात्मिक मेले की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के लिये दुनिया के कोने कोने से पहुंचते हैं। इस दौरान संगम  तट  देवलोक का रूप ले लेता है। जिसमें श्रद्धालु ,और संत निवास करते हैं। और हर व्यक्ति कह उठता है कि "को कहि सकै प्रयाग प्रभावू"और जब जीव उक्त अवशर पर संगम क्षेत्र मे पंहुच कर त्रिवेणी मे मज्जन कर लेता है तो वह परमात्मसत्ता के सारूप्य को प्राप्त करने का भागीदार बन जाता है। गंगा यमुना और सरस्वती के इस मिलन स्थल के मनोहारी दृश्य को जीवन भर नही भूल पाता है।
  यह मेला मकर संक्रांति से शुरू हो जाता है, इसलिए इस समय नदी के ऊपर कोहरे की चादर होती है और जब हल्की धूप इस कोहरे को काटती हुई निकलती है तो वह काफी मनोरम लगता है। 

दर्शनीय स्थल--
*मनकामेश्वर

*अलोपी देवी मंदिर


*इलाहाबाद किला

*आनंद भवन




शाही स्नान 

इस दौरान कुछ खास दिनों का विशेष महत्व है। इन दिनों में स्नान का भी विशेष महत्व है जिसे शाही स्नान कहते हैं। इस बार शाही स्नान निम्न तारीखों को पड़ रहे हैं।

मकर संक्रांति: 14-15 जनवरी 
पौष पूर्णीमा: 21 जनवरी 
मौनी अमास्या: 4 फरवरी 
बसंत पंचमी: 10 फरवरी 
माघ पूर्णीमा: 19 फरवरी 
महाशिवरात्री-4मार्च 

*निबन्ध प्रतियोगिता में 27 बच्चों ने मारी बाजी, पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे...*

*निबन्ध प्रतियोगिता में 27 बच्चों ने मारी बाजी, पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 

विकास खण्ड धनपतगंज क्षेत्र के सरैया मझौवा गाँव में माह भर पूर्व विद्यालय में हुए निबन्ध प्रितियोगिता में दो सौ छात्र छात्राओं में से दो दर्जन से अधिक बच्चों को उनकी कामियाबी पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी ने प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओ को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया। 

                        धनपतगंज के सरैया मझौवा गाँव में स्थित केवलापति इण्टर कालेज में आयोजित हुयी निबन्ध प्रतियोगिता की परीक्षा में लगभग दो सौ छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया था। जिसमे उक्त विद्यालय की निबन्ध प्रतियोगिता के परिणाम में प्रतियोगिता (परीक्षा) पास करने में लगभग 27 छात्र छात्राओं ने बाजी मारी। जिनका धंनजई निवासी वरिष्ठ समाज सेवी विकास सिंह ने 

सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें पृस्कार वितरण कर उत्साह बढ़ाया। वही संस्थापक विकास सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो के होने से छात्र छात्राओं का मानसिक विकास होता है और बच्चों में तेजी से जागरूकता आती है। साथ ही उनका बनोबल भी बढ़ता है। इस मौके पर रूद्र मिश्रा, प्राचार्य राजेश पाण्डेय सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व दर्जनों अभिभावकगण मौजूद रहे...!

*महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में डीएम व एसपी ने सैकड़ो महिलाओ को किया जागरूक...*

*महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में डीएम व एसपी ने सैकड़ो महिलाओ को किया जागरूक...*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख

जिले के पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित कई महिला संगठनो की पदाधिकारी व सैकड़ो महिलाये मौजूद रही। मौके पर डीएम व एसपी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। 

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी विवेक ने कहा कि महिलाओ को आत्म निर्भर व निर्भीक होकर अपने आस पास की महिलाओ को भी जागरूक करना चाहिये आज के इस आधुनिकता के दौर में महिलाये पुरूषो की अपेक्षा किसी मामले में कम नही है। महिलाये अपने हक और जिम्मेदारियो को लेकर काफी गम्भीर होती है। आज के दौर में महिलाओ को किसी भी मामले के कम नही आकना चाहिये। इस समय तो क्षेत्र में महिलाओ की सहभागिता बढ़ रही है। इसके बाद भी अभी महिलाओ को खुलकर समाज में व्याप्त कुरीतियो को खत्म कर में मदत करनी होगी। वही इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स

 ने उक्त कार्यक्रम में मौजूद समस्त महिलाओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि नारी सशक्तिकरण का अर्थ है नारी को सामाजिक रूप से सशक्त करना। साथ ही इसका सीधा तात्पर्य समाज में महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ना है। जीवन के सभी क्षेत्रों में आज की महिलाएं तो पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर कार्य कर रही है और महिला सशक्तिकरण एक बहुचर्चित मुद्दा बन चुका है। घर के अंदर या बाहर सभी जगहों पर महिलाएं अपना एक स्वतंत्र दृष्टिकोण रखती हैं और वे अपनी शिक्षा, व्यवसाय या जीवन शैली से संबंधित सभी निर्णय स्वयं लेते हुए अपने जीवन पर तेजी से अपना नियंत्रण कायम करने में कामयाब हो रही हैं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर द्वारा सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के सम्बन्ध में चलायी जा रही है योजनाओ के सम्बन्ध में भी महिलाओ को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कई महिला संगठनो की

पदाधिकारी व सैकड़ो अन्य महिलायें मौजूद रही ।

*अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो पुलिस कर्मी घायल, पीआरबी वाहन हुआ क्षतिग्रस्त ..*

*अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो पुलिस कर्मी घायल, पीआरबी वाहन हुआ क्षतिग्रस्त ..*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के प्रयागराज से अयोध्या राजमार्ग पर पुलिस की 100 डायल वाहन को अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते 100 डायल वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस 100 डायल वाहन में सवार दो पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गये। तो सूचना पर पहुँची द्वारिकगंज चौकी की पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जँहा घायलो इलाज चल रहा है।
                       घटना सोमवार की देर रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खेड़ी डोड़ापुर गाँव के समीप (प्रयागराज से अयोध्या) राजमार्ग पर एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने पीछे से 100 डायल की बोलेरो जीप में जोरदार टक्कर मारने के मामले में बताया जाता है कि पीआरबी संख्या यूपी 32 डीजी 2824 बाबूगंज से कटका बाजार की तरफ जा रहा थी। और जैसे ही उक्त वाहन खेड़ी डोड़ापुर गाँव के पास पहुँचा ही था कि तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने 2824 को जबरदस्त टक्कर मार दिया। इस घटना में टक्कर इतनी जोरदार हुई कि पीआरबी वाहन का पिछला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त

  हो गया। जिसके चलते  पीआरबी गाड़ी में बैठे प्रभारी एसआई ओम प्रकाश यादव व पीआरबी चालक (होमगार्ड) अनिल कुमार गोस्वामी गम्भीर रूप से घायल हो गये तो सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने द्वारिकगंज चौकी पुलिस को दिया। तो सूचना मिलते ही उक्त चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय प्रसाद व आरक्षी त्रिलोकी भारती, वीर सिंह घटना स्थल पहुँचकर दोनो घायल पुलिस कर्मियो को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया। जहाँ दोनो का घायलो को इलाज के लिये भेजा गया...!

*हाइवे पर लगी मंडी बनी राहगीरों की जान का खतरा*

*हाइवे पर लगी मंडी बनी राहगीरों की जान का खतरा*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
शहर से सटे पयागीपुर स्थित ट्रांसपोर्टनगर के सामने देर रात से ही गिट्टी व मोरंग से भरी ट्रकों

 का जमावड़ा होना शुरू हो जाता है । सुबह होते ही स्कूल आफिस दीवानी कचहरी पुलिस आफिस स्वरोजगारी रोजमर्रा की मजदूरी करने हजारो नागरिक इधर से गुजरते है इसी के साथ सैकड़ो भारी वाहनों का आवागमन भी इसी लखनऊ बाराणसी मार्ग से होता है । निर्माणाधीन सड़क की सर्विस लेन पर भी मोरंग व गिट्टी वाली ट्रकों से जाम लगा रहता है । भारी जाम के कारण अक्सर वहां हादसे का अंदेशा बना रहता है । विद्यालय की  छुट्टियो के वक्त वहाँ से सैकड़ो छात्र छात्राएं अभिभावक जान हथेली पर लेकर उधर से गुजरते है । बताते चले निर्माणाधीन सड़क के बगल एन एच 56 ने जनसुविधा के लिये सर्विस रोड बना दी है ।जिस पर सुबह से ही  ट्रको का अवैध कब्जा रहता है। यहॉं सुबह से दोपहर तक अवैध मोरंग मंडी भी लगती है। इस बीच सुबह स्कूलों के जाने और सायं स्कूलों के छूटने के समय की स्थिति देखकर किसी भी बाल बच्चेदार इंसान की रूह कांप जाएगी।लोगो का कहना है पुलिस व प्रशासन आंखे मूदे बैठा किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है । बच्चो का साईकिल, पैदल और दुपहिया वाहनों से बेतरतीब खड़े वाहनों के बीच से गुजरना कितना घातक है यह देखकर ही जाना जा सकता है।देखना है जिले के तेज तर्रार आरटीओ व  पुलिस प्रशाशन कब इन अतिक्रमण कारियो पर डंडा चलाता है ।

प्राथमिक स्कूल बरौली धनपतगंज का मिड डे मील शेड बच्चों के जान पर जोखिम बन गया है

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट >सुनील राठौर व्यूरो प्रमुख 
सुलतानपुर ।शिक्षा क्षेत्र धनपतगंज के बरौली प्राथमिक स्कूल पर किसी बडी दुर्घटना 

को संकेत कर रहा मिड डे मील शेड जंहा पंचायतो मे कराये जा रहे विकास कार्यो  की गुणवत्ता पर सवाल खडा कर रहा है वहीं स्कूल मे पढने वाले बच्चों की जान पर जोखिम भी बन गया है। 


ग्राम पंचायत बरौली के प्राथमिक स्कूल पर हाल ही मे निर्माण कराये गया भोजनालय टीन शेड किसी भी समय हल्के हवा के झोके के साथ ढह सकता है। टीन शेड को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि बच्चों के भोजन करने के दौरान हादशा हुआ


 तो नन्हे बच्चों पर क्या गुजरेगी। मानक से हट कर निर्माण कराये गये इस मिड डे मील शेड मे इतनी कम गेज की टिन चादर का इस्तेमाल किया गया है जो तेज हवा के झोंके से ही चिथडा होकर पूरी तरह लटक गयी है ।लगायी गयी पाइप भी कई जगहो से टूट गयी है जिसके चलते यह शेड किसी भी समय धराशायी हो सकता है। ग्रामीणो की जिला प्रशासन से माँग है कि कराये गये घटिया निर्माण कार्य की जाँच करवायी जाय और नये मिड डे मील शेड का निर्माण करवाया जाय।

Monday, 17 December 2018

सरकारी धान खरीद केन्द्रो पर मिली खामिया तो अपर आयुक्त सिर्फ गुस्याये

*खाद्य एवं रसद अपर आयुक्त के निरीक्षण में मिली खामियों पर सम्बंधित अधिकारियो को लगी कड़ी फटकार...* 
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
सरकार की मंशा अनुसार कार्य प्रणाली में सुस्त गति के कारण प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त ने फैज़ाबाद मण्डल के कई धान खरीद केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण 

कर  डीएसओ को कड़ी फटकार लगाते हुये जल्द अपूर्ण अभिलेखीय कार्य पूरा करने व धान की खरीद में तेजी लाने का निर्देश जारी किया है। 
                            मामला फैज़ाबाद मण्डल के बाराबंकी, अमेठी, फैज़ाबाद व सुल्तानपुर के जिलों में धान की खरीद व कार्यालयो में तैनात कर्मियो द्वारा फीडिंग का कार्य अपूर्ण (धीमा) होने के कारण शासन को रिपोर्ट भेजने में हो रहे विलम्ब के कारण प्रदेश खाद्य एवं रसद अपर आयुक्त रामयज्ञ मिश्र 

ने चार जिलो के धान खरीद केन्द्रो का सघन निरीक्षण किया है। इस निरीक्षण को लेकर प्रदेश खाद्य महकमे के अपर आयुक्त रामयज्ञ मिश्र ने चारो जिलों के डीएसओ को जमकर फटकार लगाई। जबकि फीडिंग के लिए जिले में 23 आपरेटर कार्यरत किये है। इसके बाद भी क्षेत्रो में खोले गये सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान में सफाई के नाम पर कटौती व बिचौलिये (दलालो) के द्वारा फसल खरीद की शिकायत को लेकर अपने कार्य गुजरियो में सुधार लाने के प्रति अफसरो को आगाह किया। खाद्य अपर आयुक्त श्री मिश्र ने पहले बाराबंकी, अमेठी, फैजाबाद व सुल्तानपुर जिले के 400 केवी पयागीपुर में खाद्य एवं रसद के अधिकारियो के बैठक कर कई क्रय केंद्रों की हकीकत भी देखी तो वास्तविकता की हकीकत सामने आ गयी। जिसके कारण सम्बंधित अधिकारियो को सख्त चेतावनी देते हुये अपर आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि इपाश मशीन जहाँ लागू है वहां भी बड़ी लापरवाही की जा रही हैं। इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। सरकार की धान खरीद में तेजी लाकर लक्ष्य को जल्द पूरा किया जाना चाहिये। साथ ही डिप्टी आरएमओ से धान खरीद कराने वाली संस्थाओ की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी कर अधिकारियो को निर्देशित किया कि किसानो की धान खरीद में कोई कटौती नही होनी चाहिये अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपर आयुक्त के इस बैठक में अमेठी के डीएसओ सजंय कुमार, डीएसओ सुल्तानपुर संजय प्रसाद, फैजाबाद के डिप्टी कमिश्नर खाद्य एवं रसद केएल तिवारी सहित कई विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Sunday, 16 December 2018

*ठण्ड से बचाने के लिये जिला सुरक्षा संगठन ने गरीब जरूरत मन्द लोगो को बांटे गर्म कपड़े...*



*ठण्ड से बचाने के लिये जिला सुरक्षा संगठन ने गरीब जरूरत मन्द लोगो को बांटे गर्म कपड़े...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
शहर में जिला सुरक्षा संगठन ने रविवार को ठण्ड से बचने के लिये सौ से अधिक अति गरीब जरूरतमन्द लोगो को कम्बल, मोजा, स्वेटर, शाल और टोपी का वितरण किया। इस अवसर पर संगठन के सदस्य व कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
                               दरियापुर स्थित महेंद्रा एजेंसी पर संगठन के नगर वार्ड सदस्यो व कार्यकारिणी सदस्यो के द्वारा चयनित गरीबो को दोपहर बुलाया गया था। जिसका शुभारम्भ नगर क्षेत्राधिकारी श्याम चरन ने किया।

जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने ठंड से बचने के लिये कम्बल, मोजा, शाल, स्वेटर व टोपी का वितरण किया।

 इस अवसर पर संयोजक सुंदर लाल टंडन, सहसंयोजक जाहिद आब्दी, संरक्षक कमल नयन पांडेय, अध्यक्ष बलदेव सिंह सहित भुलई राम गुप्ता, राशिद सिद्दीकी, मो. इलियास, भृगदेव, राधेश्याम गुप्ता, विजय टंडन, विजय विद्रोही, अजय सिंह, कुलदीप गुप्ता, मो सलीम, परवेज करीम, पत्रकार अरुण जायसवाल, मनोरम पांडेय, हैदर अब्बास खां, दिनकर सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, संजय सिंह, डॉ अनिल पांडेय, विजय टंडन, अजय शर्मा आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे...!

मुबंई के घाटकोपर मे सुलतानपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी बेबी भैय्या के आवाश मे शार्ट सर्किट से लगी आग मे लाखो की सम्पत्ति जलकर हुई राख।आग की लपटो मे घिरे 6वर्षीय मासूम की मौसी ने बचायी जान

 मुबंई के घाटकोपर मे सुलतानपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी बेबी भैय्या के आवाश मे शार्ट सर्किट से लगी आग मे लाखो की सम्पत्ति जलकर

हुई राख।आग की लपटो मे घिरे 6वर्षीय मासूम  की मौसी ने बचायी जान

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क मुंबई 
विशेष रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
 मुम्बई के घाटकोपर वेस्ट अमृत नगर स्थित रेखा बिल्डिंग में रविवार को भोर लगभग 4 बजे मुम्बई के घाटकोपर वेस्ट अमृत नगर स्थित रेखा बिल्डिंग में पाँचवी मंजिल पर निवास कर रहे सुप्रसिद्ध वरिष्ठ समाज सेवी/वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रशेखर  शुक्ल उर्फ़ बेबी भइया

 के फ़्लैट संख्या 504 में अचानक सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में लाखो रूपये की सम्पत्ति जलकर ख़ाक हो गयी। घटना के दौरान  6वर्षीय सागर शुक्ल बच्चे को आग की लपटो के बीच घिरा देख लोगों के होश उड गये।तभी हिम्मत दिखाते हुये मौके पर मौजूद बच्चे की मौसी कुमारी स्मृति दूबे (21 वर्षीय )ने 

कम्बल ओढ़कर दरवाजे के रास्ते छलांग लगाकर आग के बीच सो  रहे  सागर शुक्ल को सही सलामत आग से बाहर निकाल लिया।सूचना पर तत्काल रेखा अपार्टमेन्ट पहुचे अग्निशमन विभाग के कर्मी कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू  पा सके।
बताते चले चंद्रशेखर शुक्ला (बेबी भैय्या ) मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर जयसिहपुर के निवासी है।  जिनका महाराष्ट्र के मुंबई मे बडा कारोबार है जो पत्नी मंजू शुक्ला ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर (सुलतानपुर )बेटे प्रशांत  व बहू विशाखा तथा पौत्र  प्रथम शुक्ल, सागर शुक्ल, और पौत्री परी शुक्ला के साथ घाटकोपर के रेखा अपार्टमेंट


 के फ्लैट नम्बर 504जो पाचवे तल पर है निवास करते है जिसमे रविवार को शार्ट सर्किट से भयानक आग लग गयी ।मौके  पर सागर की मौसी स्मृति दूवे भी मौजूद थी जिसने हिम्मत करके सागर की जान बचायी।

*दो बाइक की भिड़न्त में एक हालत गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर...*

*दो बाइक की भिड़न्त में एक हालत गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
थाना क्षेत्र कूरेभार के फुलौना से सेमरी सम्पर्क मार्ग पर दो बाइक की आपने सामने हुयी जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है

। इस सड़क दुर्घटना में घायल युवक को लोगो ने एम्बुलेंस की मदत से कूरेभार सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहा युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
                             घटना रविवार को कूरेभार से फुलौना मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार आपसी भिड़ंत में एक बाइक सवार की हालत नाजुक हो गयी। बाइक सवार अनुराग (20) पुत्र राधेश्याम निषाद निवासी ग्राम बैथू पाली, थाना हैदरगंज, जनपद फैज़ाबाद अपनी बाइक से कूरेभार की तरफ आरहा था कि वह जैसे ही कूरेभार कस्बे के समीप पहुँचा तो सामने से आरही दूसरी अनियंत्रित मोटर बाइक सवार युवक ने अनुराग को टक्कर मार दिया। जिसके कारण अनुराग को गम्भीर चोटें आयी तो स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलेंस की मदत से घायल को तत्काल कूरेभार अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल पर मौजूद डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार करते हुए हालत नाजुक देख अनुराग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उक्त घटना के बाद दूसरा बाइक चालक बाइक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया...!

Saturday, 15 December 2018

*संदिग्ध परिस्तिथियों में हुयी बालिका की मौत ग्रामीणों चर्चा का विषय, पुलिस जुटी कार्रवाई में...*

*संदिग्ध परिस्तिथियों में हुयी बालिका की मौत ग्रामीणों चर्चा का विषय, पुलिस जुटी कार्रवाई में...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
थाना क्षेत्र गोसाईगंज में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एम्बुलेंस से पहुँची युवती को डॉक्टर ने मृत घोषित ही नही किया। बल्कि मृतका की सूचना कूरेभार थानाध्यक्ष को दिया। तो सूचना के बाद पहुँची कूरेभार की पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह पोर्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया।उधर इस बालिका की सन्दिग्ध परिस्तिथियों में हुई मौत कैसे हुई ये तो पोर्टमार्टम के बाद ही रिपोर्ट में खुलाशा होगा। 
                             घटनाक्रम मृतक के परिजनों के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 7 बजे गोसाईगंज के डीहढग्गूपुर महमूदपुर गांव निवासी बाबुराम चौहान की 20 वर्षीय बालिका रूमा

ने अपने घर के समीप एक छ्प्पर में बेसुध हालत में पड़ी पायी गयी। घर पर मौजूद मृतक बालिका की माँ कैलाशा देवी जब घर से निकलकर छप्पर में पहुँची तो अपनी बिटियाँ को बेसुध देख गुहार मचाने लगी। तब मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दिया। इस दौरान मौके पर पहुँची एम्बुलेंस कर्मी ने बेसुध युवती को लेकर सीएचसी कूरेभार पहुँचे। जहां अस्पताल में तैनात डा शैलेश सिंह ने रूमा (20) को मृत घोषित कर मामले की सूचना कूरेभार थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी को दिया। तो सूचना के बाद घण्टो बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर मृतक युवती का शव कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह उपनिरीक्षण सैयद नासिरउद्दीन ने शव का पंचनामा कर पोर्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय के लिये भेज दिया। मृतका रूमा अपने भाई व बहनो में सबसे छोटी लाड़ली थी। रूमा के पिता बाबुराम चौहान के चार पुत्री व तीन पुत्र है। जिसमे अनीता चौहान की शादी हो चुकी है और अन्य सुनीता, उमा, ललित, चरित्रर, अजित, व रूमा थी। मृतक रूमा चौहान कक्षा 12 तक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण परिवार वालो ने उक्त मृतक को आगे पढ़ाई न करवा सके। वही इस सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मृतक रूमा की मौत के बारे में परिजनों का कहना है कि ठंठ के चलते रूमाँ की मौत हुयी है। तो वही दूसरी तरफ उक्त अस्पताल के डॉक्टर का कहना था कि मृतका के गले मे वी मार्क का काला निशान पड़ा है। फिलहाल पोर्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलाशा तो हो ही जायेगा। फिलहाल कैलाशा देवी की लाड़ली बिटिया की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है...!

पुरानी पेंशन बहाली को मिली धार कूरेभार बी आर सी पर हुई अध्यापको की बैठक

*पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मिली धार...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
जिले में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शासन से चल रही मांग के सम्बन्ध में प्राथमिक शिक्षक संघ व उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के दर्जनों शिक्षको ने कूरेभार बीआरसी कार्यालय पर बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में आगामी 20 दिसम्बर को भारी संख्या बल के साथ लखनऊ पहुँचने का मन बना लिया है। 
                                  शनिवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संघ की संयुक्त बैठक बीआरसी कार्यालय कूरेभार पर सम्पन्न की गयी


। बैठक का मुख्य एजेंडा था कि आगामी 20 दिसम्बर को पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में लखनऊ चलने की तैयारियों पर गम्भीता पूर्वक चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त नवीन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका तैयार कराना, नवनियुक्त शिक्षक के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के कार्य मे प्रगति, जीपीएफ पासबुक का अद्यतन तैयार कराना सहित कई आदि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा किया गया और यह भी निर्धारित किया गया कि ब्लाक से एक बस वाहन के जरिये 20 दिसंबर को कूरेभार से लखनऊ के लिये रवाना होगी। इस दौरान बैठक में अध्यक्ष जूनियर श्यामलाल वर्मा, मंत्री लाल बिहारी पाण्डेय, प्राथमिक अध्यक्ष राजीव मिश्र, मंत्री वैभव भटनागर, एबीआरसी अशोक सिंह, रमेश मिश्रा, अरुण वर्मा, हरिश्चंद्र, रमेश चंद्र, रमेश मिश्र, राम भारत, विमल शुक्ल, शुभम त्रिपाठी, आशीष मिश्र, संजय पाण्डेय, राम नयन, अशोक कुमार, महिला उपाध्यक्ष अनामिका शुक्ला, डॉ स्मृति शुक्ला, शिव बहादुर वर्मा, विपिन सिंह सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका मौजूद रही...!

*बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर में दर्जनों गरीबो को बांटा गया कम्बल...*

*बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर में दर्जनों गरीबो को बांटा गया कम्बल...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
क्षेत्र में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के द्वारा वत्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन कर दर्जनों महिला व पुरूष किसानो को कम्बल वितरण करते हुये सरकर व बैंक में चल रही योजनाओ की जानकारी करते हुये ग्रामीणों व बैंक ग्राहकों को जागरूक किया गया।
                                  तहसील क्षेत्र जयसिंहपुर के हमजाबाद में बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा जयसिंहपुर के द्वारा एक भव्य वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे अपने निजी खर्च से लगभग 25 गरीब किसानों को कम्बल वितरण

 किया। और कार्यक्रम में उपस्थित किसानों व ग्रामीणों को सरकार व बैंको द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही किसानों को बताया कि जिस किसान का रूपे कार्ड जारी हुआ है। उनका एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी किया गया है। खाता धारकों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, संयुक्त देयता समूह लोन सहित कई अन्य बैंक से सम्बंधित जानकारी दी गयी। इस मौके पर ग्राम प्रधान हमजाबाद प्रतिनिधि अजय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक सुबोध जैन, जिला काउंसलर अनिल कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र पाण्डेय, शाखा प्रबंधक केके भटनागर ,फील्ड आफिसर हरिशंकर सहित दर्जनों बैंक ग्राहक व ग्रामीण मौजूद रहे...!

*31 जोड़ो का धूम धाम से सम्पन्न हुआ विवाह, अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियो ने विवाहित जोडो को खुशहाल होने का दिया आशीर्वाद...*

*31  जोड़ो का धूम धाम से सम्पन्न हुआ विवाह, अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियो ने विवाहित जोडो को खुशहाल होने का दिया आशीर्वाद...*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
विकास खण्ड कूरेभार में पूर्व नियोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ब्लाक कूरेभार से 19, जयसिंहपुर से 10 व भदैया से 02 नव दम्पतियों ने अधिकारियो के समक्ष एक दूजे केहो गये। इस दौरान जिले के सीडीओ व विधायक सहित दर्जनों अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। विवाह उपरान्त भोज कार्यक्रम के आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान भदैया ब्लाक से कोई भी कर्मचारी विवाह कार्यक्रम में सम्लित होना मुनासिब ही नही समझा जिसके कारण उक्त ब्लाक से विवाह करने आये जोड़ो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
                                  कूरेभार में सामूहिक विवाह योजना तीन ब्लाको से कुल 40 जोडे का विवाह होने की व्यवस्था 
बनायी गयी थी। 

परन्तु जल्दबाजी में की गयी यह व्यवस्था महज अधिकारियो के सामने वाह वाही लूटने तक ही सिमट कर रह गयी। शनिवार को सुबह से ही ब्लाक कूरेभार पर रजिस्ट्रेशन करवाये हुये वर व वधू पक्ष के लोगो जमावड़ा शुरू हो गया। इस दौरान वैवाहिक कार्यक्रम में ब्लाक कूरेभार में 18 हिन्दू व 02 मुस्लिम जोडे

, जयसिहपुर से 10 हिन्दू व भदैया 08 मुस्लिम व 02 हिन्दू जोड़ो का विवाह होने की तैयारी पूरी की गयी थी। परन्तु किन्ही कारणों से ब्लाक कूरेभार में 17 हिन्दू 02 मुस्लिम, जयसिहपुर से 10 हिन्दू व भदैया ब्लाक से महज दो हिन्दू जोडो का विवाह ही सम्पन्न हो सका। इस मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना की वास्तविक पोल तो तब खुली जब भदैया ब्लाक से आये 08 मुस्लिम जोड़ो के पास कोई गवाह नही दे पाये। और इस निकाह के दौरान ही दो जोड़े ऐसे भी थे। जो दूसरा निकाह करना तो चाहते थे। परन्तु इस जोड़ो के पास कोई पूर्व में हुये विवाह के तलाक प्रमाण पत्र नही था। जिसके कारण निकाह नही हो सका कूरेभार ब्लाक के अधिकारी व विकास कर्मियो ने जो भी जीतोड़ मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया था। उस मेहनत पर कुछ लापरवाह अधिकारी व कर्मियो ने पानी फेरने में कोई कसर बाकि नही रखा है। इस वैवाहिक कार्यक्रम को हिन्दू रीती रिवाज के तहत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पं. बृजेश कुमार पाण्डेय ने विवाह सम्पन्न कराया। तो वही दूसरी तरफ मौलाना (काजी) ने मुस्लिम जोड़ो का निकाह करवाकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। इस वैवाहिक कार्यक्रम में सुल्तानपुर भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह ने दीप प्रज्वलित कर वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद जयसिहपुर सदर भाजपा विधायक सीताराम वर्मा, सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह व काशी प्रान्त के क्षेत्रीय सदस्य पं राम भवन मिश्र सहित मुख्य विकास अधिकारी राधे श्याम,


पीडी शिवाकान्त द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रण विजय सिंह, डीसी मनरेगा/कूरेभार प्रभारी बीडीओ विनय कुमार श्रीवास्तव व जयसिहपुर बीडियो इंद्रावती वर्मा, समाज सेविका अनीता श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत वीके श्रीवास्तव ने पुष्पवर्षा कर नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया। इस दौरान जिला महामंत्री शशिकांत पाण्डेय, प्रधान राजेश सिंह, लोकेश द्विवेदी, गुलाब मिश्र, दिलीप पाठक, राजन सिंह, शिव प्रसाद मौर्य, सुरेन्द्र तिवारी, रवि सिंह, प्रकाश मिश्र, सन्दीप तिवारी, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ़ सोनू, भोला नाथ तिवारी, सुरेश कुमारी, विज्ञानी सिंह, सुनीता यादव, भानू यादव, राजेश त्यागी, मुन्नी सिंह, मो सलमान, विनोद तिवारी, काफ़िया बानो, महेंद्र वर्मा, भोला मिश्र, सत्य प्रकाश यादव, राजेन्द्र वर्मा, भगवन्ता विश्वकर्मा, गौरव मौर्य, किशन शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, प्रधान लल्लन यादव, प्रधान मो माबूद फौजी, बृजेश वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख वासुदेव यादव, सन्दीप पाण्डेय, नितीश अग्रहरि, अमित वर्मा, सुशील पाण्डेय, सरजू प्रसाद शर्मा, एडीओ कूरेभार समाज कल्याण राम नरायण पाण्डेय, कन्हिया शर्मा, विजय कुमार सिंह एडीओ आईएसवी उमा शर्मा सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कूरेभार थाने से दो महिला आरक्षी नेहा प्रजापति व पूनम सरोज की मौजूदगी बनी रही इस क्रम में कई गणमान्य व सैकड़ो ग्रामीण भी मौजूद रहे।

चूल्हे से उठी चिन्गारी से लगी आग मे तीन घरो की लाखो की गृहस्थी हुई राख

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -उमेश तिवारी 
थाना क्षेत्र हलियापुर मे शनिवार को चूल्हे से निकली चिगारी से लगी आग मे  तीन घरो  की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गयी  ।घटना शनिवार दोपहर बाद 4बजे  की है।

हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे झुरहू गांव में जग प्रसाद के घर मे खाना बनाते समय चूल्हे की आग से चिंगारी निकली और छप्पर में लग गई। जब तक ग्रामीण समझ पाते चिंगारी ने आग की लपटों 

का रूप ले लिया। गांव में हाहाकार मच गया। लोग बाल्टी लोटा और कुएं से पानी निकालते हुए जलते हुए घरों की तरफ दौड़े। लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। आग मे धर्मेंद्र व अंगद केवट के घर मे रखी सारी गृहस्थी जल कर राख हो गयी।   उधर अग्निशमन विभाग को सूचना मिली तो उसके दमकल वाहन हूटर बजाते हुए निकले। लेकिन अग्निशमन विभाग की शिथिलता के चलते समय पर आग बुझाने में दमकल वाहन नाकाम रहे। आग ग्रामीणों की मदद से बुझा ली गई।खबर लिखे जाने तक गांव में कोई भी राजस्व विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा था।

अयोध्या मे शुरू हुआ दो दिवसीय वैचारिक समरसता कुंभ *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -बबलू दूवे
 अयोध्या में दो दिवसीय वैचारिक समरसता कुम्भ का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


 ने किया |  कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने की | 

अयोध्या के अवध विश्व विदयालय के मैदान मे आयोजित समरसता कुंभ मे प्रयाग में होने वाले कुंभ आयोजन के महत्व पर  वक्ताओं ने प्रकाश डाला।  इस कार्यक्रम में महाकुम्भ और कुम्भ के प्रति जागरूकता के लिए प्रदर्शनी भी लगाईं गई।  अयोजन के उद्घाटन  अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक आस्था के कुम्भ के महत्व को बताते हुए कहा कि अब कुम्भ शब्द का प्रयोग लोग अपने ब्राण्ड के लिए करना शुरू कर दिया हैं इस आयोजन के दौरान मंत्री डॉ महेंद्र सिंह,प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ,संघ के सरसंघ कार्यवाह भगैय्या जी,आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य जय प्रकश,पूना से आये गोविन्द देव गिरी ,सांसद लल्लू सिंह ,अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित सहित हजारों के संख्या में लोग मौजूद रहे |

Friday, 14 December 2018

*वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के खिलाफ भडके ग्रामीण *

*वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के खिलाफ भडके ग्रामीण *
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बस्ती 
रिपोर्ट -ज्ञानेश
बस्ती। चेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार महिला का तोङा हाथ। प्रत्यक्षदर्शियों ने सब इंस्पेक्टर मीना सिंह की बताई गलती। स्कूटी सवार महिला पर डंडा फेंक कर मारने का आरोप। महिला एसआई पर चेकिंग के नाम पर बिना चालान काटे वसूली

 का आरोप।आक्रोशित ग्रामीणों ने बस्ती 


स्टेटहाईवे रोड को किया जाम। मुंडेरवा रोड पर मकबूलगंज के पास की घटना। ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख रफूचक्कर हुई महिला एसआई ।

*नायब तहसीलदार व मास्टर ट्रेनर ने सैकड़ो मतदाताओ को ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक...*


*नायब तहसीलदार व मास्टर ट्रेनर ने सैकड़ो मतदाताओ को ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
जिले में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत प्रशिक्षणदाता नायब तहसीलदार नगर व मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम व वीवीपैट की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में महाविद्यालयो के शिक्षको, छात्र छात्राओ व ग्रामीण मतदाताओ को राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम हिस्सेदारी को लेकर प्रशिक्षण

 देते हुये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे दर्जनों अध्यापकगण व सैकड़ो विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
              समान्य निर्वाचन 2019 के क्रम में हाजी हनीफ मेमोरियल डिग्री कालेज लोलपुर में स्नातक व महात्मा गाँधी स्मारक स्नाकोत्तर महाविद्यालय जियापुर सैदखानपुर कूरेभार में प्रशिक्षण दाता नायब तहसीलदार नगर बृजेन्द्र उपाध्याय व केएनआई के वरिष्ठ अनुदेशक/मास्टर ट्रेनर विजय कुमार वर्मा ने सैकड़ो विद्यार्थियो को ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान के प्रति प्रशिक्षण से जागरूक कर बताया गया कि ईवीएम मशीन से किस तरह से मतदान किया जाता है। इस ईवीएम से मतदान के दौरान वीवीपैट के माध्यम से क्षेत्र के प्रत्याशियों को दिये गये मतदान का सही प्रयोग होने में पारदर्शिता बनाने के लिये वीवीपैट की उपयोगिता में महत्व की जानकारी अध्यापको, विद्यार्थियो

 व ग्रामीणों को दी गयी है। इस दौरान नायब तहसीलदार नगर बृजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि इस ईवीएम के माध्यम से किये गये मतदान में कोई धांधली नही हो सकती है। क्योकि वीवीपैड की मसीन में 7 सेकेण्ड के लिये यह मतदाता देख सकता है कि उसने जिस निशान (चीन्ह) का बटन दबाकर अपना मतदान किया है उसे उसका वोट मिला है की नही। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य मजीद अहमद, निर्वाचन लिपिक/तहसील सदर के रजिस्ट्रार कानूनगो राम खेलावन व मनोज कुमार पाठक, प्राचार्य डा एसके श्रीवास्तव, डा अमरेंद्र मिश्र, डा सुधाकर पाण्डेय, डा डीपी पाल, डा अरूण तिवारी, डा उर्मिला पाण्डेय, देवराज उपाध्याय, सतेंद्र मिश्र, श्रीकांत तिवारी, क्षेत्रीय अमिन रणविजय सिंह, राजेश यादव, वेदप्रकाश पाण्डेय, राजनारायण यादव, राम तीरथ, जयप्रकाश सहित दर्जनों ग्रामीणो को ईवीएम व वीवीपैट के जरिये मतदान में सहभागिता अदा करने पर बल दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान मौजूद सैकड़ो छात्र-छात्राओ में बड़ी ही उत्सुकता पूर्ण तरीके से मशीन से मतदान करने के प्रति दिलचस्पी लेते देखा गया...!

*एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षणदाताओ से अध्यापको ने सीखा उच्चस्तरीय शिक्षा पद्धति गुण...*

*एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षणदाताओ से अध्यापको ने सीखा उच्चस्तरीय शिक्षा पद्धति  गुण...*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
विकास खण्ड कूरेभार के इछुरी गांव में स्थित बी इण्डियन पब्लिक स्कूल में आधुनिक व उच्चस्तरीय गुणवक्ता परक शिक्षा पद्धति को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय के दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं को सीवीएसई बोर्ड के पद्धति के अनुसार प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। 

                            फैज़ाबाद से प्रयागराज मार्ग पर स्थित कूरेभार इछुरी के इस बी इण्डियन विद्यालय में शुक्रवाद को आक्सफोर्ड युनिवर्सिटी प्रेस दिल्ली की तरफ से लोरैटो कानवेन्ट स्कूल लखनऊ की प्रशिक्षणदाता मोनिका चोपड़ा के द्वारा आधुनिक व उच्चस्तरीय गुणवक्ता परक शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस आधुनिकता के दौर में बच्चों को प्रोजेक्टर 


के जरिये शिक्षा प्रदान करने के प्रति शिक्षको को प्रशिक्षित कर क्लास मैनेजमेन्ट की नयी तकनीकी बतायी गयी।  इस कार्यशाला में सहायक दिव्यांशु व गजेंद्र सिंह ने विद्यालय के शिक्षको को नये तौर तरीको से छात्र छात्राओ को शिक्षा के प्रति आकर्षित कर पठन पाठन की पद्धति के गुण सिखाकर प्रशिक्षित किया। इस कार्यशाला में उक्त विद्यालय के प्रबन्धक कमल नयन वर्मा ने प्रशिक्षणदाताओ व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस कार्यशाला के जरिये अध्यापको को आधुनिक शिक्षा के प्रति जानकारी व बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा जोड़ने का यह एक अनोखा प्रयास है। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रेमनाथ पाण्डेय, विनय द्विवेदी, मनोज शर्मा, अलोक सिंह, रामलौट यादव, प्रेमशंकर मिश्र, जगदीश प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र कुमार यादव, अर्चना श्रीवास्तव, शुभम तिवारी, राकेश मौर्य, चिन्ताराम वर्मा, मन्जू द्विवेदी, शिवशरण त्रिपाठी, कविता शर्मा, नवीन गुप्त, अरविन्द वर्मा सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र छात्रायें मौजूद रही.

*जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे , पुलिस ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराकर शुरू की कार्यवाही...*

*जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे  पुलिस ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराकर शुरू की कार्यवाही...* 
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
थाना क्षेत्र बल्दीराय के लंगड़ी मजरे विसावां में दशकों पुरानें पैतृक जमीन पर बने कमरों के बंटवारे को लेकर अलसुबह ही आपसी भाईयों के बीच शुरू हुआ तो यह संघर्ष और गहरा गया। जिससे मारपीट में हुयी घमासान में लगभग सात लोग घायल हुये ।
                                  घटनाक्रम के मुताबिक सुबह  बिरंचि दूबे अपनी दुकान का सटर उठा रहे थे तो विपक्ष के लोग धावा बोलकर मारनें पीटनें लगे मारनें के बाद वहां से लगभग 50 मीटर की दूर पर स्थित मकान के अन्दर घुसकर महिलाओं बच्चों व घर के अन्य सदस्यों से मार पीट किया गया। जिसमें दोनों तरफ से लगभग सात लोग घायल हुये सूचना पर पंहुची बल्दीराय पुलिस नें स्थानीय चिकित्सालय भेजवाया जहां पर सुनीता

 पत्नी देवता प्रसाद व दूसरे पक्ष के बिरंचि दूबे पुत्र राधेशरन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।  शिवानंद की तहरीर के मुताबिक बिरंचि कुमार, पवन कुमार पुत्रगण राधेशरन व सोनी पुत्री बिरंचि दूबे को चोट आई है। वही दूसरे पक्ष से कृपानिधान की तरफ सेनीतू पुत्री सील निधान

, सुनीता पुत्री देवता प्रसाद व कृपानीधान सहित चार लोगों को चोटें आई हैं। परन्तु तहरीर के बारे में कोई पता नही है। इधर कृपा निधान ने बताया हमनें तहरीर दिया है। परन्तु मुकदमा नहीं लिखा जारहा है जबकि मेरी रिश्तेदार सुनीता की हालत गंभीर है।       थानाध्यक्ष       
 अशोक कुमार 

के मुताबिक सील निधान का विवाद पुराना है और थानें में सील निधान का आपराधिक इतिहास है। जबरदस्ती कमरे के पास पंहुच कर  मारपीट करके कब्जा करना चाहते थे जिसके कारण लोगों को चोटें आई है तथा शिवानंद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसकी जांचकर पुलिस कार्यवाही करेगी। दूसरे पक्ष के बारे में पूंछनें पर बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है...!

*भाव पूर्ण ढंग से मनाया गया वरिष्ठ नेता संजय गांधी का जन्मदिवस...*

*भाव  पूर्ण ढंग से मनाया गया वरिष्ठ नेता संजय गांधी का जन्मदिवस...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
अपने समय में युवाओं के दिलों की धड़कन कहे जाने वाले युवा हृदय सम्राट संजय गांधी का 72वाजन्म दिवस जिला मुख्यालय स्थित सांसद वरूण गांधी के जनसम्पर्क कार्यालय में भाव  पूर्ण ढंग से मनाया गया। संजय गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजली

 के उपरान्त ‘‘ रास्ट्र के प्रति संजय गांधी की सोच’’ विशयक संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कार्यालय प्रभारी दयाराम अटल ने कहा कि संजय गांधी भारत को पूरी दूनिया में एक महाषक्ति के रूप में स्थापित करना चाहते थे। लेकिन क्रूर काल ने उन्हें हम सबसे सदैव के लिए छीन लिया। सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्र ने कहा कि संजय गांधी अपने महान कार्यों के लिए सदैव याद किये जायेंगे। वही किसान नेता हृदय राम वर्मा ने कहा कि संजय गांधी को पूरा देष सदैव सम्मान से याद करेगा। वह हम सबके लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। इस मौके पर सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस सांसद कार्यालय के प्रभारी दयाराम अटल, सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्र, भारतीय किसान युनियन अध्यक्ष चौधरी हृदय राम वर्मा, युवा नेता अभिषेक शुक्ल, महिला नेत्री समाज सेविका सावित्री सिंह, प्रज्ञा सिंह, अजय विक्रम सिंह, जगप्रसाद यादव, अवधेश यादव, बृजेश यादव, विजय सेन यादव आदि ने वरिष्ठ नेता संजय गांधी के चित्र पर पुष्पांजली कर उन्हें भावांजलि अर्पित की गयी है