>गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रु. प्रति कुंतल घोषित
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य प्रतिकुन्तल 1840 रु. निर्धारित कर दिया गया हैं। अयोध्या जनपद के 47 केन्द्रों पर पहली अप्रैल से सरकारी गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी यह जानकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दिया। उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल से जनपद के सभी 47 केन्द्रों को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुलने का समय निर्धारित किया गया हैं। जिसपर किसानों से गेहूं की सीधी खरीद की जाएगी और इस बार गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई हैं जो किसान किसी भी जनसुविधा केंद्र या साईबर कैफे से करा सकता हैं। उन्होंने बताया कि जो कृषक खरीद विपणन वर्ष 2018-19 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुके हैं उन्हें गेहूं विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं हैं परन्तु पंजीकरण प्रपत्र में यथावश्यक संशोधन करते हुए कुल रकबे में अपने हिस्से एवं बोए गए गेहूं के रकबे की घोषणा करते हुए पंजीकरण प्रपत्र को लॉक करना होगा। उन्होंने कहा कि से बिचौलियों से बचने के लिए पंजीयन आवश्यक हैं। किसान को गेहूं विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचानपत्र, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं यथासम्भव आधार कार्ड साथ लाना होगा। समर्थन मूल्य के अतिरिक्त किसान को उतराई, छनाई, सफाई के लिए 20 रु. प्रतिकुन्तल की दर से सरकार ऑनलाइन भुगतान करेगी।
No comments:
Post a Comment