Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 7 March 2019

*दक्षिण कोरिया के करक वंशीय अतिथियों का उनकी ननिहाल अयोध्या मे हुआ भव्य स्वागत *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

     अपनी ननिहाल रामनगरी  (अयोध्या ) पंहुचे दक्षिण कोरिया से आये 26  करक वंशी  

अतिथियों का स्वागत करते हुये अयोध्या जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे वेदोें में ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्‘‘ का महान सिद्धान्त अंकित है जो 2000 वर्ष पूर्व जब अयोध्या की राजकुमारी ने तीन माह कठिन यात्रा के उपरान्त कोरिया पहुंचकर वहां के राजा किंग सूरो के साथ विवाह किया था, परिलक्षित होती है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि भारत कोरिया के सम्बन्धों को आगे बढ़ाते हुए 6 नवम्बर 2018 को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रानी हो के पार्क के विस्तारीकरण की आधारशिला रखी गयी थी, विस्तारीकरण हेतु 2 1/2 की भूमि आवंटित करने के साथ शासन द्वारा 21 करोड़ 92 लाख के बजट का प्राविधान कर दिया गया है शीघ्र ही कार्य शुरू हो जायेगा। आज के आयोजित समारोह में उ0प्र0 सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा बनकर अपने को गौरान्वित महसूस कर रहा हँू।

कोरिया डेलीगेशन के नेतृत्व कर रहे श्री जंग हुन किम ने बताया कि कालान्तर वर्ष 1999 में दक्षिण कोरिया के गरक वंश के लोगो ने भारत सरकार, उ0प्र0 सरकार तथा अयोध्या के लोगो को 2000 वर्ष पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि दोनो देश की जनता का आपसी रिस्ता 2000 वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था, 2000 वर्ष पूर्व अयोध्या से कोरिया पहुंची राजकुमारी जिनका कोरियन नाम हू-वांग आक पड़ा था और उन्होनें वहां के राजा किंग सूरो से विवाह किया था। हम उन्हीं के वंशज है। हम सभी आपके बीच है हम सभी सदस्यों का आपका स्नेह व जो प्यार मिला उससे हम सभी अभिभूत है। इस अवसर पर रानी अवस्थी की प्रामिनेण्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों से होली गीत गाकर मेहमानो पर फूलो की पंखुड़ी की वर्षा के साथ मेहमानो के गालो पर अबीर गुलाल लगाया। इस प्यार व स्नेह को पाकर हमारे विदेशी मेहमान गद्गद् थे। अन्त में राजा अयोध्या डा0 विमलेश मोहन प्रताप मिश्र ने अतिथियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रति अभार प्रगट करने के साथ सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में कोरिया सुग ओ किम, डू चिल कि, जाग सुंग किम, सुक योन ना, यूम हुर, जुगजा जा सू, संग हँू, जोगरो किम, गायसूक हयू, यंूग ताई ओन, यूंग हुई हुर, गिल हैग हूँ, जांग वागं किम, की से ओक किम, यू ओग वाॅन किम, मजुंग किम, नाम हियू, जिला प्रशासन अयोध्या से जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, अपर जिलाधिकारी नगर, रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या, सांस्कृतिक विभाग के, तुलसी शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी रामतीरथ सहित प्रसानिक व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment