Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 5 March 2019

*जिला चिकित्सालय में होमोडायलिसिस यूनिट का शुभारम्भ *



कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -रणविजय सिंह 

सुलतानपुर 05 मार्च, प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध/जनपद प्रभारी मंत्री  

जय प्रताप सिंह ने जिला चिकित्सालय (पुरूष) में आज होमोडायलिसिस यूनिट का लोकार्पण/उद्घाटन फीता काटकर किया।



 उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा रोगियों को मिल सकेगी। अब मरीजों को लखनऊ-दिल्ली व अन्य महानगरों के हायर मेडिकल अस्पताल/सेन्टरों का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा।
मुख्य अतिथि के रूप में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो डॉक्टरों की कमी थी वह वर्तमान प्रदेश सरकार इसकों दूर करने में अग्रसर है। प्रदेश में चिकित्सा सेवा और मजबूत करने के लिये 15 मेडिकल कालेज बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सुविधायें दिये जाने हेतु सभी चिकित्सक विशेष ध्यान दें, इसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली कदापि न करें। उन्होंने कहा चिकित्सा सेवा बहुत बड़ी सेवा है इसमें सभी चिकित्सकों को पूरे मनोयोग से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने आज होमोडायलिसिस यूनिट जिला चिकित्सालय के साथ करौंदीकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष बी.बी. सिंह ने जनपद प्रभारी मंत्री को बताया कि यह  डायलिसिस सेन्टर की कुल लागत 17 लाख 33 हजार 295 रू0 है और 05 माह में बनकर तैयार हुआ है। अब यहां जिले के मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक साथ में 06 मरीजों की डायलिसिस हो सकती है। उन्होंने बताया कि होमोडायलिसिस यूनिट डी.सी.डी.सी. किडनी केयर न्यू देलही द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमें एक चिकित्सक और सीएमएस इसके नोडल अधिकारी होंगे और उनकी देख रेख में जिला अस्पताल में आज दो मरीजों का डायलिसिस किया गया है।
कार्यक्रम में विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा जगजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 राजेन्द्र कपूर, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जिला महामंत्री शशिकान्त पाण्डेय, कृपा शंकर मिश्र, विमल पाण्डेय, गांधी सिंह, विजय िंसंह रघुवंशी सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक व पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment