कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
घर से पेशी के लिए गया हुआ लापता हो गया , पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानवीन कर रही है।
थाना क्षेत्र कुमारगंज के शिवनाथपुर गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र रामचन्दर सोमवार को अयोध्या कचहरी एक मुकदमे की पैरवी के लिए मोटर सायकिल से गए हुए थे।दोपहर करीब 12 बजे उनके परिजन मोबाइल से सम्पर्क किया तो फोन बंद रहा उसके बाद दूसरे नम्बर9473943301पर मिलाने से काल डायवर्ट का संकेत देने लगा वकील से बात की गयी तो उन्होंने तारीख पर किसी के न आने की बात कही।किसी अनहोनी की आशंका से परिजन लोग परेशान हो गए और खोजबीन किया लेकिन राकेश कुमार का कुछ पता नही चला।
घटना की सूचना राकेश के पिता रामचन्दर ने गाव के ही एक पडोसी पर शक के आधार पर लिखित रूप से थाने में नामजद तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष कुमारगंज ने बताया कि रामचन्दर की मिली तहरीर के आधार पर नामजद अभियोग अपराध संख्या 60/19 धारा 364 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर खोजबीन की जारही है।
रिपोर्ट एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
घर से पेशी के लिए गया हुआ लापता हो गया , पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानवीन कर रही है।
थाना क्षेत्र कुमारगंज के शिवनाथपुर गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र रामचन्दर सोमवार को अयोध्या कचहरी एक मुकदमे की पैरवी के लिए मोटर सायकिल से गए हुए थे।दोपहर करीब 12 बजे उनके परिजन मोबाइल से सम्पर्क किया तो फोन बंद रहा उसके बाद दूसरे नम्बर9473943301पर मिलाने से काल डायवर्ट का संकेत देने लगा वकील से बात की गयी तो उन्होंने तारीख पर किसी के न आने की बात कही।किसी अनहोनी की आशंका से परिजन लोग परेशान हो गए और खोजबीन किया लेकिन राकेश कुमार का कुछ पता नही चला।
घटना की सूचना राकेश के पिता रामचन्दर ने गाव के ही एक पडोसी पर शक के आधार पर लिखित रूप से थाने में नामजद तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष कुमारगंज ने बताया कि रामचन्दर की मिली तहरीर के आधार पर नामजद अभियोग अपराध संख्या 60/19 धारा 364 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर खोजबीन की जारही है।
No comments:
Post a Comment