कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कुमारगंज थाना अंतर्गत चिलबिली चौकी क्षेत्र के नरेंद्रा भादा गांव निवासी लगभग 15 वर्षीय नाबालिग बालिका गुरुवार की शाम शौच के लिए अकेली गई हुई थी, अकेली जाता देख गन्दी नियत से गांव का ही लगभग 47वर्षीय व्यक्ति नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ करने लगा।बालिका अपना बचाव करते हुए गुहार लगाई । गुहार सुन जब तक गांव के लोग दौड़ते तब तक आरोपी मौके से भाग निकला।
परिजनों के पहुंचने पर पीड़िता बालिका आपबीती बताते हुए रोने लगी परिजनों ने जब आरोपी के बारे में पूछा तो पीड़िता ने परिजनों को बताया कि राधेश्याम पुत्र नकछेद ने उसके साथ उक्त घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता ने कुमारगंज थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।
कुमारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिलते ही आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दफा 354 ,324 आईपीसी और 7/8 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को पकड़कर थाने लाया गया है।तथा पीड़ित बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment