Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 7 March 2019

*प्रेमी ने प्रेमिका को धारदार हथियार से सिर फोड कर मौत के घाट उतारा*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय 
थाना क्षेत्र बल्दीराय के अतौला मे बुधवार की रात दरिदंगी की पराकाष्ठा लाघते हुये एक नवयुवक ने अपनी  प्रेमिका की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दिया। शव को गांव की गली में फेंककर वह फरार हो गया।  घटना की जानकारी होने पर एसपी ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके का निरीक्षण किया। लड़की की मां की  तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।
  
बल्दीराय थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव निवासी मीना कोरी (24) इसी थाना क्षेत्र के देहली चौकी अंतर्गत अतौला सोनबरसा गांव निवासी जितेन्द्र यादव के साथ पिछले आठ माह से रह रही थी। शुरू में दोनों गांव से भागकर कानपुर में चले गए। गांव वालों की मानें तो कानपुर में कुछ दिनों बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई।  परिवार के लोग इस विजातीय रिश्ते को मानने के लिये तैय्यार नही थे। मामला पुलिस तक भी पहुंचा।  जितेेन्द्र ने  मीना को उसके चाल चलन पर सक करते हुये घर से निकाल दिया ।मीना  कानपुर छोड़कर प्रेमी जितेन्द्र् यादव के घर अतौला पंहुची  । और देहली पुुुलिस चौकी  पंहुच न्याय और सुरक्षा की  माँग की,तो चौकी पुुुलिस ने उसेे गाँव की  पंचायत से फैसला कराने और मदत लेने की सलाह के साथ वापस लौटा दिया। थकी हारी मीना अतौला  स्थित अपने तथाकथित पति जितेेन्द्र के बंद मकान मे तालाा तोड घटना के चार दिन पूर्व से रह रही थी ।जंहा बुधवार की सुबह उसकी क्षत विक्षत लाश घर के सामने रोड पर गाँव वालो ने देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुचे पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स व बल्दीराय थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतका की मां पार्वती ने प्रेमी युवक व परिजनों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
इस बाबत जानकारी मे थाना प्रभारी शिवाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि घटना की रात जितेन्द्र की मौजूदगी की सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है।शायद घटना को उसी ने अंजाम दिया है फिलहाल जल्द खुलासा हो जायेगा ।

No comments:

Post a Comment