कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
बल्दीराय- तहसील बल्दीराय को जाने वाली मुख्य सडक( मुसाफिर खाना-देवरा मार्ग ) पर निर्माणाधीन ( 6-लेन )सडक के कारण इन दिनों राहगीरों का इस सडक पर चलना जान जोखिम मे डालना है सडक का तो पहले से ही बुरा हाल था परन्तु तेज गति और अनियंत्रित डम्फर चालकों के कारण
आज लखनऊ निवासी नीरज गुप्ता S/O श्री चन्द्र गुप्ता अपनी कार द्वारा चन्द्र पृकाश S/O बद्री पृशाद निवासी बल्दीराय के यहां शादी कार्यकृम मे जा रहे थे रास्ते में बरगदहिया बाबा के मोड पर सामने से आते हुए तेज रफ्तार डम्फर से अपने आप को बचाने मे उनकी कार खड्ड मे कूद गई।जिसमें कार-सवार लोगों को तो मामूली चोटें आईं मगर गाडी मे काफी नुकसान हो गया बताते चलें कि अभी महीने भर पहले क्षेत्र के बघौना बाजार में अंबेडकर नगर निवासी मोटरसाइकिल सवार चालक की मौत भी डम्फर एक्सीडेंट मे हो चुकी है अभी दो दिन पहले नन्दौली निवासी हासिम का भांन्जा भी तेज रफ्तार डम्फर से अपने आप को बचाने में इसी बरगदहिया बाबा के मोड पर बुरी-तरह चोटहिल हो गया था आये दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र के भाजपा जिला मंत्री मुकेश अगृहरी ,पारा बाजार पृधान महेश जायसवाल, नन्कऊ साहू (साहू गिफ्ट सेन्टर पारा बाजार ), कदीर बाबा,मंजीत पाल, प्रेम कुमार यादव,कमाल बाबा,असगर खान,हबीब सिद्दीकी,इनाम उल्ला (नूर मेडिकल स्टोर पारा बाजार ) गुलाम हैदर ( बब्बू बी.डी.सी. )आदि लोगों ने समाचार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन तथा तहसील पृशासन से इन डम्फरों के दिन मे आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है *कंट्री लीडर न्यूज* *रिपोर्ट- एखलाक अहमद बल्दीराय*
No comments:
Post a Comment