Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 12 March 2019

एक गर्जना से मेरे,ब्रह्मांड समूचा डोलेगा

धनपतगंज।कविता की दुनिया के सशक्त हस्ताक्षरों और श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले कवियों की टोली ने पीपर गाँव मे आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन


 मे जंहा हास्य  कविता से लोगो को लोट पोट किया वही मंच से उठी राष्ट्र प्रेम को जगाने वाली "एक गर्जना से मेरे,ब्रह्मांड  समूचा डोलेगा"कविता से लोगों  के बाजुओ मे फडकन पैदा हो गयी।




रविवार को एस चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम पीपर गाँव मे आयोजित कवि सम्मेलन मे सामाजिक-राजनीतिक चेतना को जगाने वाले खबरदार संदेश के साथ कवियों के थिरकते संदेशो की कडी मे ओज के सशक्त हस्ताक्षर कवि योगेश चौहान  (लखनऊ)  ने अपनी रचना से श्रोताओं मे जोश भर दिया।


एक गर्जना से मेरे,ब्रह्मांड  समूचा डोलेगा।


गद्दारो का बाप भी भारत माता की जय बोलेगा।।


तो बाराबंकी से मंच की शोभा बने कवि आशीष सोनी की   देश प्रेम से ओतप्रोत कविताओं से महफिल मे समा बंध गयी।

"कोई महफिल हो कि बाजार कहे जायेगे।

बात सच हो तो सरे दार कहे जायेगे ।

जिनको उल्फत नही वतन से वेकिसी मजहब के गद्दार कहे जायेगे।।"

तो हरदोई से श्याम पंकज अयोध्या से पधारे दिनेश पाडे "दिनकर" खीरी गोला से पंहुचे कनक तिवारी के काव्य पाठ ने लोगो की खूब तालियाँ बटोरी तो श्रृगार रस के सशक्त हस्ताक्षर पुष्कर सुलतानपुरी ने काव्य पाठ से महफिल मे समांबाध दी।


कार्यक्रम का संचालन  कवि बिहारी लाल "अम्बर"इलाहाबादी ने की।कवि चंदन पांडे की अध्यक्षता मे हुये कवि सम्मेलन मे पंहुचे कवियो का आयोजक अजय सिंह ने स्वागत और आभारव्यक्त  किया।कार्यक्रम मे शिव बहादुर सिंह, राम कृपाल सिंह, हेमंत सिंह  "अटल",प्रधान ओमेन्द्र प्रताप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment