कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या (मिल्कीपुर )
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
प्रियंका गांधी बाड्रा कुमारगंज कस्बा में तय समय से काफी लेट अपरहन करीब 12;45 मिनट पर पहुची।सुबह दस बजे से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कस्बे में जमावड़ा शुरू हो गया। पूर्ब सांसद व कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डा. निर्मल खत्री कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम का जायजा लेते रहे।
ग्राम सभा निवासिनी जगपता शंकरा उर्मिला विट्टन आदि दलित समाज की महिलाओं से बात कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की बात की। कई महिलाएं ऐसी भी थी जिन्होंने कालोनी राशनकार्ड न मिलने का दुखड़ा रोया जिससे मौका पाकर प्रियंका गांधी ने मोदी योगी पर तंज भी कसा।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रियंका गाँधी आदिलपुर गांव पहुँच कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बीपत तिवारी की समाधि स्थल पहुँच कर पुष्प अर्पित किया उसके बाद नुक्कड़ सभा स्थल पहुँच कर सम्बोधन करते हुए कहा कि
बहनों से कहना चाहती हूं कि आप ने कैसी सरकार बनाई है हर चुनाव आप ने देखा होगा चुनाव आता है तो लोक लुभावन बड़े बड़े वादे करते है 5 साल बीत जाता है आप की परिस्थिति वैसी ही रहती है मुख्य रूप से पिछले पांच साल को ही लीजिए ,भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बड़ी बड़ी घोषणाएं करते हुए 15 लाख रुपये हर खाते में भेजेंगे ,उद्योग लगाएंगे, विकास कराएंगे लेकिन काम कुछ नही हुआ । जनता से सवाल पूँछा की क्या आप के खाते में 15 लाख रुपये डाले गए इस पर जनता ने न में हाथ हिलाया। प्रियंका ने कहा कि आप को धोखा दिया गया है भाजपा की सरकार किसान ,नौजवान विरोधी है।जहां मैं नौजवानों और किसानों से मिली वहां पता चला कि पिछले पांच सालों में किसानों को बीज,खाद नही मिल रहा पूरी रात किसान अपने खेतों की आवारा पशुओं से रखवाली करते है जनता पीड़ा में है कोई सुनने वाला नही है । कांग्रेस ने जो सड़के पुल बनवा दिया वही बना है जो कि 75 साल पुराना हैं ।
प्रधानमंत्री जी कभी गांव नही गए अपने क्षेत्र के एक ही परिवार में गए इस देश की गरीब महिलाओ का क्या हाल है प्रधानमंत्री जी पूरी दुनिया मे गए अमेरिका चीन जापान फ्रांस गए गांव के गरीबों को नही देखा कांग्रेस की सरकार मनरेगा जैसी योजना चलाई की गांववालों को रोजगार मिले भाजपा की सरकार पैसा देना बंद कर दिया ठेकेदारों से काम करा रही है। हमारी सरकार आएगी तो हम हर गरीब परिवार को 72000 रुपए देंगे। 3लाख 17 हजार करोड़ रुपया उद्योग पतियों के ऋण माफ किये हम बहत्तर हजार की घोषडा किये तो कह रहे है जुमले बाजी है। सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति जनता की आवाज है ये सत्ता में रहकर संबिधान को नष्ट करना चाहते है चुनाव को नष्ट करना चाहते है।जिनकी यहां समाधि है स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया । हमने यह भी देखा है कि जिनके घर मे छप्पर से पानी टपक रहा है उनके जीवन में सरकार कोई परिवर्तन नही ला पायी जनता के सामने नेता आते है तो घबराहट होनी चाहिए समय आगया है आप अपनी शक्ति को पहचाने । निर्मलखत्री जाने पहचाने नेता है आप के बीच मे रहते है आपके लिए व विकास के लिए काम किया नाम की तरह ये निर्मल है आप इनको आगे बढाइये आप को वोट कीमती है सोच समझ कर वोट करे।
No comments:
Post a Comment