Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 7 March 2019

नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज इस वर्ष संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा का करेगा आयोजन

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -
नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या

 इस वर्ष उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के चारो राज्य कृषि विश्वविद्यालय एवं आजमगढ़ जनपद में नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि महाविद्यालय व लखीमपुर जनपद में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालय में भी प्रवेश लिए जाएंगे। यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2019 में नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, बांदा कृषि विश्वविद्यालय बांदा, सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ में कृषि, पशुपालन, मत्स्यकीय, गृह विज्ञान, मत्स्यकीय कृषि अभियांत्रिकीय समेत स्नातक, परास्नातक व शोध कक्षा में प्रवेश लिये जाएंगे। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन किये जा सकेंगे। परीक्षा आयोजन करने वाले विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो ए के गंगवार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 फरवरी 2019 से 31 मार्च2019 तक है। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल2019 के रात्रि 11 बजकर 30 मिंट तक तय की गई है। आवेव्दान पत्र संसोधन करने के लिए 2 से6 अप्रैल 2019 को सायं 6 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। यू पी कैटेट की प्रवेश परीक्षा 16,17 व 18 मई निर्धारित की गई है और इसके परिणाम 31 मई 2019 को घोषित किये जायेंगे। आन लाइन आवेदन के लिए लिंक डब्लू डब्लू डब्लू डाट यू पीसीएटीइटी डाट ओआरजी तथा डब्लू डब्लू डब्लू डाट एन डीयूएटी डाट ओआरजी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस वर्ष यू पी कैटेट के तहत नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या में स्नातक पाठ्यक्रम में कुल 457, कानपुर विश्वविद्यालय में कुल 482, मेरठ कृषि विश्वविद्यालय में कुल 508 तथा बांदा कृषि विश्वविद्यालय में कुल 287 सीटें उपलब्ध हैं । जिनमें से नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में वेटनरी के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 51 तथा मेरठ कृषि विश्वविद्यालय में वेटनरी के पाठ्यक्रम के लिए 80 सीटें उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गंगवार ने अवगत कराया है कि यूपी कैटेट 2019 के सफल आयोजन हेतु प्रमुख सचिव कृषि शिक्षा व अनुसंधान के नेतृत्व में स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है परंतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू इस प्रवेश परीक्षा को सफल बनाने के लिए लगातार मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment