कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम गोरे लाल ने अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह के साथ शिकायती प्रार्थनापत्रों को सुना।
वही खंडासा थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासिनी ने किसमतुल पत्नी नियामत ने एस पी ग्रामीण को प्रार्थना पत्र देते हुए रोने लगी । किसमतुल का कहना है कि उसका शौचालय बना हुआ था रौनाही थाना क्षेत्र के डयोढ़ी बाजार -भग्गू का पुरवा गांव निवासी हकीम पुत्र मोहम्मद जाकिर जबरन पेंट कराकर अपना नाम लिखवा लिए उक्त लोग गांव में आकर बस गए । किसमतुल का आरोप है कि हकीम मेरे पते का इस्तेमाल करते हुए पासपोर्ट व बीजा बनवा लिया और कुबैत में रह रहे है। पीड़िता का कहना है कि इस सम्बंध में वह खंडासा थाना से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत की है विपक्षियो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हुई। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ग्रामीण ने क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता व थानाध्यक्ष खंडासा को तत्काल जांच करके आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। महुलारा गांव निवासिनी सुनीता पत्नी राजितराम ने शौचालय की प्रोत्साहन राशि दिए जाने सम्बंधित प्रार्थनापत्र दिया वहीं चमैला गांव निवासी इंद्रभद्र पुत्र रामप्रगट पूर्व के दिए गए कई प्रार्थनापत्रो की रशीद दिखाते हुए एडीएम से शिकायत की कि वह कई माह से तहसील का चक्कर काट रहा है उसके न घर है न ही जमीन है सरकारी जमीन पर छप्पर रखकर किसी तरह जीवन यापन कर रहा हूं आवासीय पट्टा और आवास दिया जाय।
No comments:
Post a Comment