कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पचलो में गुरुवार की रात को एक संदिग्ध परिस्तिथियों में महिला की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली थी।जिसकी पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है।इस सम्बन्ध में पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर महिला के देवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।मालूम हो कि गत गुरुवार को ग्राम पचलो में एक महिला का शव घर के अन्दर फांसी के फन्दे से लटकता हुआ पाया गया।
पुलिस ने लाश को पी एम के लिये भेज दिया था।पी रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। महिला का पति विदेश में रहता था ।घर पर महिला अपनी एक पांच वर्ष की पुत्री के साथ अकेली रहती थी ।बताया जाता है कि महिला का सम्बन्ध एक भिवंडी महाराष्ट्र के समीर नामक युवक से थे।समीर की रिस्तेदारी इसी गाँव में थी इस नाते उसका आना जाना लगा रहता था।मृतका के देवर को यह बात नागवार लगती थी।एक दिन उसको एक फोटो मिला फोटो में समीर तथा महिला का फोटो साथ में था।इसी बात से नाराज देवर ने भाभी की गला दबाकर हत्या कर के शव को फांसी से लटका दिया।महिला के पिता ने पटरंगा थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री के देवर पर हत्या करने का आरोप लगाया।तहरीर में आरोप लगाते हुये बताया कि मेरी पुत्री के देवर ने कुछ दिन पूर्व धमकी दिया था कि तुम्हारी पुत्री का फोटो एक युवक के साथ आपत्ति जनक हालत मिला है ।तुम्हारी पुत्री की इस हरकत से मेरे खानदान की बेइज्जती हुई है इस लिये हम उसकी हत्या कर देंगे।
No comments:
Post a Comment