कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
(ब्यूरो समाचार )
थाना समाधान दिवस पर शनिवार को थाना बल्दीराय में पंहुची उप जिला अधिकारी सु श्री प्रिया सिंह ने आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर प्राथमिकता के साथ निस्तारण का निर्देश राजस्व/पुलिस विभाग के अधिकारियों दिये ।
उपजिलाधिकारी ने बल्दीराय थाने में पहुंच कर थाना समाधान पंजिका का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि थाने पर आये फरियादियों के प्रति पूरी सहानुभूति रखी जाय और उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण समय सीमा के भीतर किया जाय। भूमि विवाद के मामलों में राजस्व/पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मौके पर जाकर निरीक्षण कर दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराये।
समाधान दिवस पर पंहुचे फरियादियो के प्रति उप
अधिकारी जहाँ सहजभाव मे नजर आईं वही राजस्व निरीक्षको की लचर कार्यशैली पर खासी नाखुश दिखाई पडी।उन्होंने राजस्व कर्मियों को हिदायत देते हुये कहा कि भूमि विवाद के निस्तारण मे लापरवाही करने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उप जिलाअधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर क्रिटिकल बूथो की थाना प्रभारी शिवाकान्त त्रिपाठी से जानकारी भी ली । इस मौके पर बल्दीराय तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment