कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट -रणविजय सिंह
सुलतानपुर । जनपद के युवा नवगीतकार अवनीश त्रिपाठी को 'सागर त्रिपाठी सम्मान 2019' से सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुये साहित्यिक संस्था अवधीमंच के सचिव ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह 'रवि' ने बताया कि नावेल इंटरनेशनल स्कूल रखहा प्रतापगढ़ में 'अदब की आवाज़' और 'करमशेर फाउंडेशन' द्वारा एक साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें देश के महत्वपूर्ण कवि और ग़ज़ल के विशिष्ट हस्ताक्षर डॉ0 सागर त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में अदब की आवाज़ संस्था द्वारा जनपद के नवगीतकार अवनीश त्रिपाठी को डॉ सागर त्रिपाठी, आफ़ताब जौनपुरी,डॉ दयाराम मौर्य रत्न,डॉ संगम त्रिपाठी ,सन्तोष पांडेय और प्रबन्धक आलम आज़ाद द्वारा प्रतीक चिह्न, सम्मानपत्र, अंगवस्त्रम और नकद धनराशि देकर 'सागर त्रिपाठी सम्मान-2019' से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कविताकोश के उप निदेशक राहुल शिवाय तथा कथा समवेत पत्रिका के सम्पादक डॉ0 शोभनाथ शुक्ल रहे मौजूद रहे । अवनीश त्रिपाठी के सम्मान पर वरिष्ठ साहित्यकार डा.आद्या प्रसाद सिंह'प्रदीप' , डॉ.ओंकार नाथ द्विवेदी , जयंत त्रिपाठी ,आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह'जटायु' , दिनेश प्रताप सिंह 'चित्रेश' , डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय'साहित्येन्दु' , डॉ.करूणेश भट्ट , डॉ.राम प्यारे प्रजापति व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' समेत जनपद के साहित्यसेवियों ने प्रसन्नता जताई है ।
रिपोर्ट -रणविजय सिंह
सुलतानपुर । जनपद के युवा नवगीतकार अवनीश त्रिपाठी को 'सागर त्रिपाठी सम्मान 2019' से सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुये साहित्यिक संस्था अवधीमंच के सचिव ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह 'रवि' ने बताया कि नावेल इंटरनेशनल स्कूल रखहा प्रतापगढ़ में 'अदब की आवाज़' और 'करमशेर फाउंडेशन' द्वारा एक साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें देश के महत्वपूर्ण कवि और ग़ज़ल के विशिष्ट हस्ताक्षर डॉ0 सागर त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में अदब की आवाज़ संस्था द्वारा जनपद के नवगीतकार अवनीश त्रिपाठी को डॉ सागर त्रिपाठी, आफ़ताब जौनपुरी,डॉ दयाराम मौर्य रत्न,डॉ संगम त्रिपाठी ,सन्तोष पांडेय और प्रबन्धक आलम आज़ाद द्वारा प्रतीक चिह्न, सम्मानपत्र, अंगवस्त्रम और नकद धनराशि देकर 'सागर त्रिपाठी सम्मान-2019' से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कविताकोश के उप निदेशक राहुल शिवाय तथा कथा समवेत पत्रिका के सम्पादक डॉ0 शोभनाथ शुक्ल रहे मौजूद रहे । अवनीश त्रिपाठी के सम्मान पर वरिष्ठ साहित्यकार डा.आद्या प्रसाद सिंह'प्रदीप' , डॉ.ओंकार नाथ द्विवेदी , जयंत त्रिपाठी ,आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह'जटायु' , दिनेश प्रताप सिंह 'चित्रेश' , डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय'साहित्येन्दु' , डॉ.करूणेश भट्ट , डॉ.राम प्यारे प्रजापति व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' समेत जनपद के साहित्यसेवियों ने प्रसन्नता जताई है ।
No comments:
Post a Comment