कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डीएबी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2018-19 का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रथम पुरस्कार पाने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया और बताया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास में माता-पिता शिक्षक एवं छात्र तीनों का सहयोग बराबर होता है।
कक्षा 7 के उदितांश श्रीवास्तव 96.36 प्रतिशत सर्वाधिक अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 8 के हर्ष ने 96.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 6 की छात्रा सलोनी ने 97.43 प्रतिशत अंक पाया वही कक्षा 5 के छात्र आदर्श बर्नवाल 97 .14 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।
No comments:
Post a Comment