Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 26 March 2019

*डीएबी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2018-19 का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

     नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डीएबी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2018-19 का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।



     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनडीए कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति जे एस संधू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा बच्चों व उनके अभिभावकों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया परीक्षाफल के साथ उत्तीर्ण हुए बच्चों को जैसे ही पुरस्कार दिये गये वैसे ही उनके चेहरे खिल उठे। कुलपति ने अपने उद्बोधन में  विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छे व्यवहार एवं शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए दिए जाने वाला पुरस्कार एक नया कदम है इस तरह के पुरस्कारों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।

     इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रथम पुरस्कार पाने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया और बताया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास में माता-पिता शिक्षक एवं छात्र तीनों का सहयोग बराबर होता है।
कक्षा 7  के उदितांश श्रीवास्तव 96.36 प्रतिशत सर्वाधिक अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार  कक्षा 8 के हर्ष ने 96.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 6 की छात्रा सलोनी ने 97.43 प्रतिशत अंक पाया वही कक्षा 5 के छात्र आदर्श बर्नवाल 97 .14 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक आर पी पांडे एवं अंग्रेजी शिक्षक विधि पांडे ने किया इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अभिभावक  उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment