कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेठी में 538 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट रायफल एके 203 की यूनिट का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेठी अब देश के साथ पूरी दुनिया मे एक नई पहचान से जाना जायेगा। मंच पर रिमोट की बटन दबा कर 538 करोड की परियोजनाओ का लोकार्पण
करते हुये बोले कि
हमने अमेठी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। 2014 के चुनाव में हमारी उम्मीदवार स्मृति ईरानी यहां से चुनाव लडी थी हालाकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई लेकिन उन्होंने जीते हुए नेता से ज्यादा काम अमेठी में करके दिखाया। अब अमेठी के कोरवा में विश्व की अत्याधुनिक राइफल एके 203 बनेंगी, जो कि विदेशों में भी निर्यात की जाएंगी। अब अमेठी को किसी नेता या किसी एक परिवार के नाम से नहीं, बल्कि एके 203 निर्माण करने वाले जिले के नाम से पूरी दुनिया मे जाना जाएगा।
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी को उन्हीं के गढ़ में घेरते हुए कहा कि कोरवा में आधुनिक रायफल बनाने का काम अमेठी में 8-9 साल पहले ही शुरू हो जाना चाहिए। लेकिन पूर्ववर्ती सरकार यह तक तय नहीं कर पाई कि आधुनिक हथियार कहां बनने चाहिए।
हमने अमेठी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। 2014 के चुनाव में हमारी उम्मीदवार स्मृति ईरानी यहां से चुनाव लडी थी हालाकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई लेकिन उन्होंने जीते हुए नेता से ज्यादा काम अमेठी में करके दिखाया। अब अमेठी के कोरवा में विश्व की अत्याधुनिक राइफल एके 203 बनेंगी, जो कि विदेशों में भी निर्यात की जाएंगी। अब अमेठी को किसी नेता या किसी एक परिवार के नाम से नहीं, बल्कि एके 203 निर्माण करने वाले जिले के नाम से पूरी दुनिया मे जाना जाएगा।
----
अमेठी में पीएम मोदी ने एके-47 की तीसरी पीढ़ी एके 20 फैक्ट्री का लोकार्पण किया। यह एक ऑटोमैटिक हथियार है, इसलिए इसका नाम आवटोमैट कलाशनिकोवा दिया गया, जिसे बाद में ऑटोमैटिक कलाश्निकोव कहा जाने लगा। फिर से इसे संक्षिप्त में एके-47 कहा जाने लगा। एके 203 एके-47 असाल्ट राइफल की तीसरी पीढ़ी का हथियार है, जो एक मिनट में 600 राउंड फायर करेगी। चीन समेत 30 देशों में बन रही इस राइफल की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में होती है। आयुध फैक्ट्री रूस की एक कंपनी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड साथ मिलकर 7.47 लाख कलाश्निकोव राइफल बनाई जाएगी।
अमेठी में पीएम मोदी ने एके-47 की तीसरी पीढ़ी एके 20 फैक्ट्री का लोकार्पण किया। यह एक ऑटोमैटिक हथियार है, इसलिए इसका नाम आवटोमैट कलाशनिकोवा दिया गया, जिसे बाद में ऑटोमैटिक कलाश्निकोव कहा जाने लगा। फिर से इसे संक्षिप्त में एके-47 कहा जाने लगा। एके 203 एके-47 असाल्ट राइफल की तीसरी पीढ़ी का हथियार है, जो एक मिनट में 600 राउंड फायर करेगी। चीन समेत 30 देशों में बन रही इस राइफल की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में होती है। आयुध फैक्ट्री रूस की एक कंपनी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड साथ मिलकर 7.47 लाख कलाश्निकोव राइफल बनाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment