Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 31 March 2019

*कांग्रेस के होली मिलन में उडा रंग गुलाल*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट -अभय शुक्ला

सुल्तानपुर। 31 मार्च, 2019, रविवार, कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से खुर्शीद क्लब में सम्पन्न हुआ होली मिलन समारोह । कार्यक्रम मे    भोजपुरी गायक दीपक दिनकर ने होली के सौहार्द पूर्ण लोकगीत सुनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित शिव मंगल शुक्ला ने की।

उपस्थित लोगों ने आपस मे होली का रंग-गुलाल लगाकर गंगा जमुनी तहजीब का संदेश दिया। 

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ0 अमीता सिंह ने कहा सुल्तानपुर के विकास के लिए हम और डॉ0 संजय सिंह दोनों समर्पित हैं और अंतिम सांस तक इसका विकास करने के लिए तत्पर रहेंगे। देश में हिन्दू और मुस्लिम दो आंखों की तरह हैं कांग्रेस हमेशा इन दोनों को साथ लेकर चलने का काम करती रही है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ0 संजय सिंह लोक तंत्र में विश्वास करते हैं। वो गांव और ब्लाक की राजनीति में कभी दखल देने का काम नहीं करते हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी तथा सांसद डॉ0 संजय सिंह ने कहा की भाजपा और मोदी सरकार का झूठ बेनकाब हो चुका है। उन्होंने अपने कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि मैंने फ्लाईओवर, सड़क, रेल, स्कूल, अस्पताल, पीने का पानी, ट्रामा सेंटर की स्थापना जैसे हर क्षेत्र में विकास कार्य किया है। यदि दुबारा मौका मिला तो पिछले पांच साल का बकाया काम पूरा करने के लिए डबल काम करूंगा। इ

इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री ओपी सिंह, पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी, जफर उल्ला, राम सुमेर निषाद, अंगद चौधरी, हौशला भीम ने भी संबोधित किया तथा मंच पर शिव कुमार सिंह, हृदय राम यादव, मौलाना सहाबुद्दीन मौजूद रहे। कार्यक्रम में योगेश सिंह, कमल नयन वर्मा, राजेश तिवारी, वरुण मिश्रा, सुव्रत सिंह सनी, मानस तिवारी, नगर अध्यक्ष सिराज अहमद आदि गणमान्य उपस्थित रहे तथा मंच का सफल संचालन कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने किया।

Friday, 29 March 2019

*कांग्रेस ने ब्लाक और न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ बनाई चुनाव की रणनीति *


 कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 


सुल्तानपुर। शुक्रवार, 29 मार्च, 2019, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह ने सम्पूर्ण लोक सभा के ब्लाक अध्यक्षों और न्याय पंचायत अध्यक्षों की बैठक बुलाई और चुनाव की रणनीति बनायी। और गैर दलो से आये लोगो का स्वागत किया ।


बैठक के शुरुवात में कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता  कमर कस लें। लोकसभा संयोजक अमित त्यागी ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलने और उन्हें कांग्रेस के कामों से अवगत कराते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील करने को कहा। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी के हांथों को मजबूत करना है। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर काम करके सुल्तानपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह को विजयी बनाना है। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए एआईपीसी यूपी अध्यक्ष डॉ0 अमीता सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश में बनने वाली है। राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और सुल्तानपुर का विकास होगा। इसलिए सभी कार्यकर्ता सुल्तानपुर और अपने क्षेत्र के विकास के लिए जोश के साथ जन संपर्क करें और लोगों को सच्चाई से परिचित कराएं। 

भाजपा सरकार किसान और नौजवानों की विरोधी है-प्रियंका गांधी बाड्रा

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या  (मिल्कीपुर )

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

     प्रियंका गांधी बाड्रा कुमारगंज कस्बा में तय समय से काफी लेट अपरहन करीब 12;45 मिनट पर पहुची।सुबह दस बजे से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कस्बे में जमावड़ा शुरू हो गया। पूर्ब सांसद व कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डा. निर्मल खत्री कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम का जायजा लेते रहे। 


    कुमारगंज कस्बा पहुचने के बाद जहां लोगो की काफी भीड़ देख प्रियंका खुश नजर आयी वही गाड़ी से नीचे मात्र एक मिनट रुकी होंगी कि उनका काफिला सिधौना गांव के लिए निकल पड़ा। सिधौना में स्वागत के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा मंच बनाकर सभा की व्यवस्था की गई थी लेकिन रोड पर से ही लोगो का अभिवादन स्वविकर करते हुए चली गयी।उसके बाद हरदोईया ग्राम सभा के अटका गांव में नुक्कड़ सभा कर महिलाओ से बात चीत किया।

 ग्राम सभा निवासिनी जगपता शंकरा उर्मिला विट्टन आदि दलित समाज की महिलाओं से बात कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की बात की। कई महिलाएं ऐसी भी थी जिन्होंने कालोनी राशनकार्ड  न मिलने का दुखड़ा रोया जिससे मौका पाकर प्रियंका गांधी ने मोदी योगी पर तंज भी कसा।
    कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रियंका गाँधी आदिलपुर गांव पहुँच कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  स्वर्गीय बीपत तिवारी की समाधि स्थल पहुँच कर पुष्प अर्पित किया उसके बाद नुक्कड़ सभा स्थल पहुँच कर सम्बोधन करते हुए कहा कि 

बहनों से कहना चाहती हूं कि आप ने कैसी सरकार बनाई है हर चुनाव आप ने देखा होगा चुनाव आता है तो लोक लुभावन बड़े बड़े वादे करते है 5 साल बीत जाता है आप की परिस्थिति वैसी ही रहती है मुख्य रूप से पिछले पांच साल को ही लीजिए ,भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बड़ी बड़ी घोषणाएं करते हुए 15 लाख रुपये हर खाते में भेजेंगे ,उद्योग लगाएंगे, विकास कराएंगे लेकिन काम कुछ नही हुआ । जनता से सवाल पूँछा की क्या आप के खाते में 15 लाख रुपये डाले गए इस पर जनता ने न में हाथ हिलाया। प्रियंका ने कहा कि आप को धोखा दिया गया है भाजपा की सरकार किसान ,नौजवान विरोधी है।जहां मैं नौजवानों और किसानों से मिली वहां पता चला कि पिछले पांच सालों में किसानों को बीज,खाद नही मिल रहा पूरी रात किसान अपने खेतों की आवारा पशुओं से रखवाली करते है जनता पीड़ा में है कोई सुनने वाला नही है । कांग्रेस ने जो सड़के पुल बनवा दिया वही बना है जो कि 75 साल पुराना हैं  ।

   प्रधानमंत्री जी कभी गांव नही गए अपने क्षेत्र के एक ही परिवार में गए इस देश की गरीब महिलाओ का क्या हाल है प्रधानमंत्री जी पूरी दुनिया मे गए अमेरिका चीन जापान फ्रांस गए गांव के गरीबों को नही देखा कांग्रेस की सरकार मनरेगा जैसी योजना चलाई की गांववालों को रोजगार मिले भाजपा की सरकार पैसा देना बंद कर दिया ठेकेदारों से काम करा रही है। हमारी सरकार आएगी तो हम हर गरीब परिवार को 72000 रुपए देंगे। 3लाख 17 हजार करोड़ रुपया उद्योग पतियों के ऋण माफ किये हम बहत्तर हजार की घोषडा किये तो कह रहे है जुमले बाजी है। सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति जनता की आवाज है ये सत्ता में रहकर संबिधान को नष्ट करना चाहते है चुनाव को नष्ट करना चाहते है।
    जिनकी यहां समाधि है स्वतंत्रता आंदोलन में भाग  लिया । हमने यह भी देखा है कि जिनके घर मे छप्पर से पानी टपक रहा है उनके जीवन में सरकार कोई परिवर्तन नही ला पायी जनता के सामने नेता आते है तो घबराहट होनी चाहिए समय आगया है आप अपनी शक्ति को पहचाने । निर्मलखत्री जाने पहचाने नेता है आप के  बीच मे रहते है आपके लिए व विकास के लिए काम किया नाम की तरह ये निर्मल है आप इनको आगे बढाइये आप को वोट कीमती है सोच समझ कर वोट करे।

      कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ निर्मल खत्री उनके लड़के अंकुर खत्री जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा यूथ जिलाध्यक्ष संजय तिवारी मनीष सिंह महामंत्री दिनेश शुक्ला उमा नाथ शुक्ला भगवान बहादुर शुक्ला अशोक सिंह विजय पांडे बृजेश रावत पूर्व विधायक माधव प्रसाद सुरेश चौबे शैलेश शुक्ला प्रत्यूष शुक्ला बृजेश यादव तेज बलिदानी रामबली रावत शिव बहादुर दुबे रामकरण कोरी अमरीश पांडे जिला महासचिव राम लखन पासी संदीप मिश्रा गीता पाठक रामादेवी उग्रसेन मिश्रा जेबी सिंह महिपाल सिंह विजय पाल सिंह उदय पांडे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह लल्लू ज्ञान प्रताप सिंह महेंद्र सिंह देव बकस सिंह दुष्यंत दुबे कमलासन पांडे कुमार पांडे सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Wednesday, 27 March 2019

गर्व से ऊँचा हुआ देश का सिर*

                







*जंगल मे मिला वृद्ध का शव ,पुलिस जुटी कार्यवाही मे*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख

     गांव से सटे जंगल मे अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई।घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा खंडासा पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

      मिली जानकारी के अनुसार खण्डासा चौकी अंतर्गत भखौली पूरे ओरीसराय गांव के पश्चिम तरफ जंगल में करीब 70 वर्षीय वृद्ध का शव शौच के लिए निकले ग्रामीणों को बुधवार की अलसुबह दिखाई दिया।
ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना खंडासा पुलिस को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर खण्डासा चौकी इंचार्ज पारसनाथ हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

चौकी इंचार्ज पारसनाथ के अनुसार शव पर कच्छा व बनियान मौजूद था तथा कुछ कपड़े पास ने पड़े हुए थे जिसे भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Tuesday, 26 March 2019

*कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ संजय सिंह के पक्ष मे रानी अमिता सिंह ने लगायी नुक्कड़ सभा*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -पवन अग्रहरि 

काँग्रेस लोकसभा प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के जनसमर्थन में मंगलवार को बल्दीराय तहसील क्षेत्र के भवानी शिवपुर ,डडवाआदि ग्रावो में पूर्व मंत्री रानी अमीता सिंह

 ने लोगो से जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी  डॉ संजय सिंह को जिताने की अपील की।रानी अमीता सिंह ने मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान भवानी शिवपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अमीता सिंह ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर कई सवाल खडे किये 


वही पूरे दिन के कार्यक्रम की देख रेख बल्दीराय ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह "बबलू" ने की।

इस मौके पर नब्बन ,राजकुमार आलोक ,अन्नू यादव, विजई  विनोद, लग्गन भारती,जितेंद्र सिंहअनिल , रवि यादव ,  मनजीत,  अमित नितेश ,अकित  ,राम ,भगवान , ठाकुर यादव  ,अशीष  ,अशोक आदि सैकडो ग्रामवासी व कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

*डीएबी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2018-19 का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

     नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डीएबी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2018-19 का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।



     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनडीए कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति जे एस संधू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा बच्चों व उनके अभिभावकों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया परीक्षाफल के साथ उत्तीर्ण हुए बच्चों को जैसे ही पुरस्कार दिये गये वैसे ही उनके चेहरे खिल उठे। कुलपति ने अपने उद्बोधन में  विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छे व्यवहार एवं शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए दिए जाने वाला पुरस्कार एक नया कदम है इस तरह के पुरस्कारों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।

     इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रथम पुरस्कार पाने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया और बताया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास में माता-पिता शिक्षक एवं छात्र तीनों का सहयोग बराबर होता है।
कक्षा 7  के उदितांश श्रीवास्तव 96.36 प्रतिशत सर्वाधिक अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार  कक्षा 8 के हर्ष ने 96.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 6 की छात्रा सलोनी ने 97.43 प्रतिशत अंक पाया वही कक्षा 5 के छात्र आदर्श बर्नवाल 97 .14 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक आर पी पांडे एवं अंग्रेजी शिक्षक विधि पांडे ने किया इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अभिभावक  उपस्थित रहे ।

Monday, 25 March 2019

अधिवक्ता की पत्नी से लूटी गई सोने की चैन और लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ किया गिरफ्तार

अधिवक्ता की पत्नी से लूटी गई सोने की चैन और लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ किया गिरफ्तार 

कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 


रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

      कोतवाली पुलिस ने लूट के आरोपी को अधिवक्ता की पत्नी से लूटी गई सोने की चैन और लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार करके घटना का खुलासा करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया । 


    घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय ने बताया  की आरोपी विनोद कुमार सिंह कुमारगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। 17 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा के समीप हाईवे पर बाइक सवार महिला के गले से  सोने की चेन छीनकर फरार हो गया था।
     आरोपी के खिलाफ बाराबंकी जनपद के थाना जैदपुर, कोतवाली अयोध्या में भी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

 पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार रुपए पुरस्कार देकर पुरस्कृत करने की घोषणा किया है।

देवर ने भाभी की गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
       पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पचलो में गुरुवार की रात को एक संदिग्ध परिस्तिथियों में महिला की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली थी।जिसकी पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है।इस सम्बन्ध में पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर महिला के देवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।मालूम हो कि गत गुरुवार को ग्राम पचलो में एक महिला का शव घर के अन्दर फांसी के फन्दे से लटकता हुआ पाया गया।
प्रतीकात्मक चित्र 


पुलिस ने लाश को पी एम के लिये भेज दिया था।पी रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। महिला का पति विदेश में रहता था ।घर पर महिला अपनी एक पांच वर्ष की पुत्री के साथ अकेली रहती थी ।बताया जाता है कि महिला का सम्बन्ध एक भिवंडी महाराष्ट्र के समीर नामक युवक से थे।समीर की रिस्तेदारी इसी गाँव में थी इस नाते उसका आना जाना लगा रहता था।मृतका के देवर को यह बात नागवार लगती थी।एक दिन उसको एक फोटो मिला फोटो में समीर तथा महिला का फोटो साथ में था।इसी बात से नाराज देवर ने भाभी की गला दबाकर हत्या कर के शव को फांसी से लटका दिया।महिला के पिता ने पटरंगा थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री के देवर पर हत्या करने का आरोप लगाया।तहरीर में आरोप लगाते हुये बताया कि मेरी पुत्री के देवर ने कुछ दिन पूर्व धमकी दिया था कि तुम्हारी पुत्री का फोटो एक युवक के साथ आपत्ति जनक हालत मिला है ।तुम्हारी पुत्री की इस हरकत से मेरे खानदान की बेइज्जती हुई है इस लिये हम उसकी हत्या कर देंगे।

थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष सिंह ने बताया कि महिला के पिता की तहरीर पर मृतका के देवर जावेद पुत्र आफाक को गंगरेला मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया।जाबेद के विरुद्ध अपराध संख्या63/19 धारा 302,201आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Sunday, 24 March 2019

धूम धाम से मनाया गया होली मिलन समारोह* *जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह सहित तमाम नामचीन हस्तियां मौजूद*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय 

 पारा गनापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के द्वारा अपने निजी निवास पारा गनापुर के सेंट जोंस कान्वेंट स्कूल में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन  किया गया  होली मिलन समारोह बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इस समारोह में सुल्तानपुर के पल्लवी नाट्य सामाजिक संस्था द्वारा तरह तरह की मनोरंजक नृत्य व झांकियां ,शिव तांडव,

प्रस्तुत किया गया।एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी गयी।कार्यक्रम में मौजूद  जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा  कि होली के त्योहार में लोग एक दूसरे को अवीर व गुलाल लगाते है इससे आपसी सौहार्द्र बढ़ता है इसमें जाति पाति का भेद भाव न कर  एक दूसरे से गले मिलना चाहिए।कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का  समाजसेवी शिवकुमार सिंह ने गुलाल लगाकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में 


पूर्व सांसद व राज्य सभा सदस्य राजा संजय सिंह, इसौली विधायक अबरार अहमद,पूर्व विधायिका रानी अमिता सिंह, पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,जिला पंचायत सदस्य कमला यादव,सुरेश यादव, राम शब्द मिश्रा,डॉ नफीस अहमद,वसीम खान,घनश्याम मिश्रा, शिवम श्रीवास्तव, मुकेश अग्रहरि,सुनील सिंह, तनवीर आलम पप्पू,प्रधान रामबली प्रजापति,धीरू सिंह सहित सैकडों की संख्या लोग मौजूद रहे।

Saturday, 23 March 2019

नाबालिग लडकी से छेड- छाड मे आरोपित पर मुकदमा दर्ज

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -एस एन तिवारी 
   नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
    कुमारगंज थाना अंतर्गत चिलबिली चौकी क्षेत्र के नरेंद्रा भादा गांव निवासी लगभग 15 वर्षीय नाबालिग बालिका गुरुवार की शाम शौच के लिए अकेली गई हुई थी, अकेली जाता देख गन्दी नियत से गांव का ही लगभग 47वर्षीय व्यक्ति  नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ करने लगा।बालिका अपना बचाव करते हुए गुहार लगाई । गुहार सुन जब तक गांव के लोग दौड़ते तब तक आरोपी मौके से भाग निकला।
   परिजनों के पहुंचने पर पीड़िता बालिका आपबीती बताते हुए रोने लगी परिजनों ने जब आरोपी के बारे में पूछा तो पीड़िता ने  परिजनों को बताया कि राधेश्याम पुत्र नकछेद ने उसके साथ उक्त घटना को अंजाम दिया।
 पीड़िता ने कुमारगंज थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।
कुमारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिलते ही आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दफा 354 ,324 आईपीसी और 7/8 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को पकड़कर थाने लाया गया है।तथा पीड़ित बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।


अज्ञात युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला शव


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
      कोतवाली क्षेत्र के गांव राममहर रेलव लाईन के उत्तर में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला।
     सूचना पर पहुंची पुलिस ने    शव को पेड़ से नीचे उतारकर शिनाख्त की कोशिश की। अज्ञात युवक के पास से एक काले रंग का बैग मिला उसमें उसके क्षेत्र का मोबाइल नंबर मिला तो पता चला गाजीपुर जिला के मरहद थाना निवासी जय सिंह पुत्र द्वारिका उम्र 30 वर्ष शिनाख्त हुआ।
पुलिस मामले की जांच आत्महत्या मान कर रही है।
      क्षेत्रीय ग्राम प्रधान आज्ञाराम बर्मा ने बताया कि 22 मार्च की सुबह अपने खेती को देखने के लिए अपने खेत की तरफ जा रहे थे। तो देखा कि रेलवे लाइन के उत्तर तरफ एक अज्ञात व्यक्ति का शीशम के पेड़ से लटक रहा है। जिसके बारे में वह कुुुछ नहीं जानते थे, ना ही पहचानते थे। व्यक्ति के गले में मफलर बाधा हुआ पेेड़ के सहारे शीशम के पेड़ से लटका हुआ था। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्राम प्रधान इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर शिनाख्त की कोशिश की। शव की शिनाख्त होने बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अयोध्या भेज दिया। कोतवाली प्रभारी श्री निवास पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव की उम्र करीब 30 साल के आसपास है।
     पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो पाएगी। इस मौके पर हल्का इंचार्ज राम प्रकाश सिंह कांस्टेबल शैलेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव मौजूद थे।

Friday, 15 March 2019

*आदर्श चुनाव आचार संहिता का होगा कड़ाई से अनुपालन > प्रिया सिंह उप जिलाधिकारी बल्दीराय ।


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय 

आदर्श चुनाव आचार संहिता का सभी तहसील कर्मी कड़ाई से अनुपालन कराएं ।कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी ।चुनाव आयोग के आदेशानुसार तहसील प्रांगण में मीटिंग कर  उपजिलाधिकारी ने सभी तहसील कर्मी व बी यल ओ,को आदेशित किया ।


 तहसील बल्दीराय  सभागार में उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह ने ,एक मीटिंग कर आगामी लोकसभा चुनाव में ,सभी जिम्मेदार कर्मियों को  जिम्मेदारी से कार्य निर्वहन का टिप्स दिया ।उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार कर्मचारी अपने -अपने क्षेत्र में जुट जाएं ।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कहीं भी होर्डिग्स ,बैनर्स ,नही दिखना चाहिए ।बूथ लेबल अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदारी से सभी मतदाताओं से मिलकर छूटे हुए ,नए व पुराने मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित कराएं ।इसके लिए मतदाता पाठशाला के अंतर्गत पांच लोगों की टीम गठितकर ,LED वैन द्वारा बी बी पैड के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर ,मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी ।सभा में तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी ,नायब तहसीलदार  अमरनाथ पाल ,रजिस्ट्रारकानूनगो रमाशंकर मिश्रा ,रजिस्ट्रारकानूनगो कैलाशनाथ शुक्ला ,घन श्याम सिंह कानूनगो , कानूगो देबी प्रसाद तिवारी ,सन्तोष तिवारी लेखपाल ,कमलेश यादव ,त्रिलोकीनाथ , घनश्याम यादव ,बिहारीलाल, सहित दर्जनों राजस्व कर्मी तथा तहसील क्षेत्र के दर्जनों BLO मौजूद रहे ।

*उप प्रभागीय वन अधिकारी ने कुमारगंज वन रेंज के आने वाले पौध नर्सरी का किया निरीक्षण *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

    उप प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या ए के सिंह ने कुमारगंज वन रेंज के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पौध नर्सरी व पौध रजिस्टर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेंज में कराए गए पौध रोपण का  बारीकी से मुआयना करते हुए वनकर्मियों से इसके रखरखाव आदि के सख्त निर्देश दिए।

     एसडीओ एके सिंह ने बवॉ वन खंड, हेड क्वार्टर नर्सरी, वन चेतना कैंपस नर्सरी मैं तैयार किए जा रहे पौधों का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने वन कर्मियों को बताया कि पौध नर्सरी में खड़ी घास के चलते पौध को सूरज की रोशनी कम मिलने के कारण पौध की बढ़ोतरी में बाधा आ जाती है
ऐसी स्थिति में पौधों के अगल बगल साफ सफाई रखनी चाहिए इसी क्रम में इन्होने बताया कि कुमारगंज वन रेंज में किसानों की मांग के अनुरूप सागौन यूकेलिप्टस के लगभग तीन लाख पौधे नर्सरी में तैयार किए जा रहे हैं। वन क्षेत्रअधिकारी कुमारगंज ए केेे श्रीवास्तव को  निर्देश दिया कि जल्द से  जल्द बांस के पौधे तैयार किये जाएं ताकि क्षेत्रीय किसान भी बांस की खेती कर अपनी आए दोगुना कर सकें। इस मौके पर वन क्षेत्रअधिकारी कुमारगंज ए के श्रीवास्तव वन दरोगा रविंद्र सिंह, अंबिका प्रसाद चौबे वनरक्षक लोकेश शर्मा सहित नर्सरी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


झुनझुनबाला डिग्री कालेज में अध्यापन का कार्य कर रही थी शिक्षिका
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख

झुनझुनबाला डिग्री कालेज की शिक्षिका 28 वर्षीया ज्योति चौरसिया ने कमरे में लगे पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या की जानकारी उस समय हुई जब पड़ोस में रहने वाली शिक्षिका उसके कमरे में पहुंची तो उसने फांसी के फंदे से ज्योति चौरसिया को लटकता हुआ देखा। 

     शिक्षिका ज्योति चौरसिया जो कोंछाबाजार तहसील बीकापुर की मूल निवासिनी थी गांधी नगर जनौरा में श्री राय के मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में बतौर किरायेदार अकेले रहती थी। सहेली ने इसकी जानकारी मकान मालिक और पड़ोसियों को दिया। पुलिस को सूचना दी गयी। फतेहगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने कमरे की तलाशी लिया परन्तु कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। पुलिस ने तत्काल ज्योति चौरसिया के परिवार को घटना की जानकारी दी। परिवारीजनों के आ जाने के बाद शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा होने की सम्भावना पुलिस व्यक्त कर रही है।

Tuesday, 12 March 2019

मुकदमा पेशी पर गया युवक लापता ,पुलिस कर रही छानबीन

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
     घर से पेशी के लिए गया हुआ लापता हो गया , पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानवीन कर रही है।
     थाना क्षेत्र कुमारगंज के शिवनाथपुर गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र रामचन्दर सोमवार को अयोध्या कचहरी एक मुकदमे की पैरवी के लिए मोटर सायकिल से गए हुए थे।दोपहर करीब 12 बजे उनके परिजन मोबाइल से सम्पर्क किया तो फोन बंद रहा उसके बाद दूसरे नम्बर9473943301पर मिलाने से काल डायवर्ट का संकेत देने लगा वकील से बात की गयी तो उन्होंने तारीख पर किसी के न आने की बात कही।किसी अनहोनी की आशंका से परिजन लोग परेशान हो गए और खोजबीन किया लेकिन राकेश कुमार का कुछ पता नही चला।
        घटना की सूचना राकेश के पिता रामचन्दर ने गाव के ही एक पडोसी पर शक के आधार पर लिखित रूप से थाने में नामजद  तहरीर दी है।

     थानाध्यक्ष कुमारगंज ने बताया कि रामचन्दर की मिली  तहरीर के आधार पर नामजद अभियोग   अपराध संख्या 60/19 धारा 364 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर खोजबीन की जारही है।

बैंक से रुपए निकाल घर जा रहे ग्रामीण से दिनदहाड़े हुई हजारों की लूट।

बैंक से रुपए निकाल घर जा रहे ग्रामीण से दिनदहाड़े हुई हजारों की लूट।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
     कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा गांव के पास दिन दहाड़े लुटेरों ने बैंक से पैंसा निकाल कर घर जा रहे रिटायर वन कर्मी से हजारों रूपए लूट कर फरार हो गए।

     मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे तेंधा गांव निवासी लालता प्रसाद पासी पुत्र रामफेर नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 45 हजार रुपए निकाल कर साइकिल से घर जा रहे था।अभी वह गांव से पहले बाबा की कुटिया के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आए मोटर साइकिल सवार दो लुटेरों ने बाइक आगे लगाकर साइकिल रुकवाकर कनपटी पर तमंचा लगा चार पांच तमाचा जड़ दिया। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक लुटेरे झोले में रखे पैसे को छीन लिया तथा असला लहराते हुए भाग निकले।गांव पहुंच कर भुक्तभोगी ने आपबीती ग्राम प्रधान विपुल सिंह व भाजपा नेता बबलू पासी को बताई।घटना की जानकारी होते ही दोनों अवाक रह गए तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की लेकिन लुटेरों का कहीं उसका कुछ अता पता नहीं चल सका।अपराह्न करीब 2 बजे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एस के सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रूचि गुप्ता बैंक पहुंचकर घंटों सीसी टीवी फुटेज को देखकर घटना की छानबीन करती रही लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंची।
        मौके पर पहुंची सीओ रूचि गुप्ता ने दरोगा राम प्रकाश त्रिपाठी को टीम गठित कर जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ते हुए घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया।

आगामी होली त्यौहार को लेकर कुमारगंज थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक।

आगामी होली त्यौहार को लेकर कुमारगंज  थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक।
कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
       आगामी होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए कुमारगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की।


बैठक को संबोधित करते हुए पुलिसक्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो सके।
जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है।इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने भी पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली त्यौहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की।
इस मौके पर उप निरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी, राजेश कुमार, उप निरीक्षक हरे कृष्ण,शेष नाथ सिहं, उप निरीक्षक रेखा सिहं, संतराज यादव धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, विजय कुमार उपाध्याय, विजय पाल सिहं,जगत लाल,विकास सिहं,आसू सिहं शम्भू सिंह, शीतला बाजपेई, भगवती सिंह सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

एक गर्जना से मेरे,ब्रह्मांड समूचा डोलेगा

धनपतगंज।कविता की दुनिया के सशक्त हस्ताक्षरों और श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले कवियों की टोली ने पीपर गाँव मे आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन


 मे जंहा हास्य  कविता से लोगो को लोट पोट किया वही मंच से उठी राष्ट्र प्रेम को जगाने वाली "एक गर्जना से मेरे,ब्रह्मांड  समूचा डोलेगा"कविता से लोगों  के बाजुओ मे फडकन पैदा हो गयी।




रविवार को एस चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम पीपर गाँव मे आयोजित कवि सम्मेलन मे सामाजिक-राजनीतिक चेतना को जगाने वाले खबरदार संदेश के साथ कवियों के थिरकते संदेशो की कडी मे ओज के सशक्त हस्ताक्षर कवि योगेश चौहान  (लखनऊ)  ने अपनी रचना से श्रोताओं मे जोश भर दिया।


एक गर्जना से मेरे,ब्रह्मांड  समूचा डोलेगा।


गद्दारो का बाप भी भारत माता की जय बोलेगा।।


तो बाराबंकी से मंच की शोभा बने कवि आशीष सोनी की   देश प्रेम से ओतप्रोत कविताओं से महफिल मे समा बंध गयी।

"कोई महफिल हो कि बाजार कहे जायेगे।

बात सच हो तो सरे दार कहे जायेगे ।

जिनको उल्फत नही वतन से वेकिसी मजहब के गद्दार कहे जायेगे।।"

तो हरदोई से श्याम पंकज अयोध्या से पधारे दिनेश पाडे "दिनकर" खीरी गोला से पंहुचे कनक तिवारी के काव्य पाठ ने लोगो की खूब तालियाँ बटोरी तो श्रृगार रस के सशक्त हस्ताक्षर पुष्कर सुलतानपुरी ने काव्य पाठ से महफिल मे समांबाध दी।


कार्यक्रम का संचालन  कवि बिहारी लाल "अम्बर"इलाहाबादी ने की।कवि चंदन पांडे की अध्यक्षता मे हुये कवि सम्मेलन मे पंहुचे कवियो का आयोजक अजय सिंह ने स्वागत और आभारव्यक्त  किया।कार्यक्रम मे शिव बहादुर सिंह, राम कृपाल सिंह, हेमंत सिंह  "अटल",प्रधान ओमेन्द्र प्रताप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Saturday, 9 March 2019

अवनीश त्रिपाठी को मिला "सागर त्रिपाठी सम्मान-2019"

कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट -रणविजय सिंह
सुलतानपुर ।  जनपद के युवा नवगीतकार अवनीश त्रिपाठी को 'सागर त्रिपाठी सम्मान 2019'  से सम्मानित किया गया।


 यह जानकारी देते हुये साहित्यिक संस्था अवधीमंच के सचिव ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह 'रवि' ने बताया कि नावेल इंटरनेशनल स्कूल रखहा प्रतापगढ़ में  'अदब की आवाज़' और 'करमशेर फाउंडेशन' द्वारा  एक साहित्यिक समारोह का  आयोजन किया गया था । जिसमें देश के महत्वपूर्ण कवि और ग़ज़ल के विशिष्ट हस्ताक्षर डॉ0 सागर त्रिपाठी  बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में अदब की आवाज़ संस्था द्वारा जनपद के नवगीतकार अवनीश त्रिपाठी को डॉ सागर त्रिपाठी, आफ़ताब जौनपुरी,डॉ दयाराम मौर्य रत्न,डॉ संगम त्रिपाठी ,सन्तोष पांडेय और प्रबन्धक आलम आज़ाद द्वारा प्रतीक चिह्न, सम्मानपत्र, अंगवस्त्रम और नकद धनराशि देकर 'सागर त्रिपाठी सम्मान-2019' से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कविताकोश के उप निदेशक राहुल शिवाय तथा कथा समवेत पत्रिका के सम्पादक  डॉ0 शोभनाथ शुक्ल रहे  मौजूद रहे ।  अवनीश त्रिपाठी के सम्मान पर वरिष्ठ साहित्यकार डा.आद्या प्रसाद सिंह'प्रदीप' , डॉ.ओंकार नाथ द्विवेदी , जयंत त्रिपाठी ,आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह'जटायु' , दिनेश प्रताप सिंह 'चित्रेश' ,  डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय'साहित्येन्दु' , डॉ.करूणेश भट्ट , डॉ.राम प्यारे प्रजापति व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' समेत जनपद के साहित्यसेवियों ने प्रसन्नता जताई है ।

डॉ. देवनारायण शर्मा 'चक्रधर' को मिला 'कवितालोक आदित्य सम्मान'

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -रणविजय सिंह 

 कादीपुर (सुलतानपुर ) ।

चर्चित साहित्यिक संस्था अवधीमंच से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. देवनारायण शर्मा को हिन्दी काव्य के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान के लिए "कवितालोक आदित्य सम्मान  2019" से सम्मानित किया गया है । 



यह जानकारी देते हुये अवधीमंच के सचिव ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने बताया कि क्षेत्र के रानीपुर कायस्थ गांव निवासी डॉ.देवनारायण शर्मा को बिजनौर में आयोजित कवितालोक के दो दिवसीय  'त्रिशतकीय महाकुम्भ कार्यक्रम' में देश विदेश से आये अनेक साहित्यसेवियों के बीच सम्मान पत्र व अंगवस्त्र आदि देकर कवितालोक आदित्य सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया ।

 'चक्रधर' के सम्मान पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.आद्या प्रसाद सिंह'प्रदीप',आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह'जटायु', ओंकार नाथ श्रीवास्तव , ब्रजेश कुमार पाण्डेय 'इन्दु' ,डॉ करूणेश भट्ट , मुंशी रजा व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' आदि ने प्रसन्नता जताई है ।

Friday, 8 March 2019

पहली अप्रैल से होगी सरकारी गेहूं की खरीद : डीएम


>गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रु. प्रति कुंतल घोषित


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
     उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य प्रतिकुन्तल 1840 रु. निर्धारित कर दिया गया हैं। अयोध्या जनपद के 47 केन्द्रों पर पहली अप्रैल से सरकारी गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी यह जानकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दिया। उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल से जनपद के सभी 47 केन्द्रों को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुलने का समय निर्धारित किया गया हैं। जिसपर किसानों से गेहूं की सीधी खरीद की जाएगी और इस बार गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई हैं जो किसान किसी भी जनसुविधा केंद्र या साईबर कैफे से करा सकता हैं। उन्होंने बताया कि जो कृषक खरीद विपणन वर्ष 2018-19 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुके हैं उन्हें गेहूं विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं हैं परन्तु पंजीकरण प्रपत्र में यथावश्यक संशोधन करते हुए कुल रकबे में अपने हिस्से एवं बोए गए गेहूं के रकबे की घोषणा करते हुए पंजीकरण प्रपत्र को लॉक करना होगा। उन्होंने कहा कि  से बिचौलियों से बचने के लिए पंजीयन आवश्यक हैं। किसान को गेहूं विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचानपत्र, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं यथासम्भव आधार कार्ड साथ लाना होगा। समर्थन मूल्य के अतिरिक्त किसान को उतराई, छनाई, सफाई के लिए 20 रु. प्रतिकुन्तल की दर से सरकार ऑनलाइन भुगतान करेगी।

Thursday, 7 March 2019

श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं-रामायणी जी



कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट --रणविजय सिंह 

धनपतगंज ।  श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं। कलयुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान, बैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है। जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। उक्त बातें क्षेत्र के टीकर गांव में अनिलप्रकाश तिवारी के यहां चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के पांचवे दिन भक्तों के वीच कथा ब्यास रामचन्द्र मिश्र रामायणी ने कही। 



उन्होंने कहा कि भागवत पुराण हिंदुओं के 18 पुराणों में से एक है। श्रीमद्भागवत को केवल भागवतम् भी कहते हैं। जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद्भागवत मोक्ष दायिनी है। 


इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई। कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिला है। भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का दर्शन करने के लिए भगवान शिव जी को गोपी का रूप धारण करना पड़ा। मौके पर बेदप्रकाश तिवारी , उदयप्रकाश तिवारी , हरिबक्स मिश्र , हरिप्रसाद मिश्र , श्यामनारायण मिश्र , छोटेलाल कनौजिया प्रधान , गणेश बरनवाल , प्यारेलाल बरनवाल सहित सैकड़ों श्रोता उपस्थित थे।

*प्रेमी ने प्रेमिका को धारदार हथियार से सिर फोड कर मौत के घाट उतारा*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय 
थाना क्षेत्र बल्दीराय के अतौला मे बुधवार की रात दरिदंगी की पराकाष्ठा लाघते हुये एक नवयुवक ने अपनी  प्रेमिका की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दिया। शव को गांव की गली में फेंककर वह फरार हो गया।  घटना की जानकारी होने पर एसपी ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके का निरीक्षण किया। लड़की की मां की  तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।
  
बल्दीराय थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव निवासी मीना कोरी (24) इसी थाना क्षेत्र के देहली चौकी अंतर्गत अतौला सोनबरसा गांव निवासी जितेन्द्र यादव के साथ पिछले आठ माह से रह रही थी। शुरू में दोनों गांव से भागकर कानपुर में चले गए। गांव वालों की मानें तो कानपुर में कुछ दिनों बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई।  परिवार के लोग इस विजातीय रिश्ते को मानने के लिये तैय्यार नही थे। मामला पुलिस तक भी पहुंचा।  जितेेन्द्र ने  मीना को उसके चाल चलन पर सक करते हुये घर से निकाल दिया ।मीना  कानपुर छोड़कर प्रेमी जितेन्द्र् यादव के घर अतौला पंहुची  । और देहली पुुुलिस चौकी  पंहुच न्याय और सुरक्षा की  माँग की,तो चौकी पुुुलिस ने उसेे गाँव की  पंचायत से फैसला कराने और मदत लेने की सलाह के साथ वापस लौटा दिया। थकी हारी मीना अतौला  स्थित अपने तथाकथित पति जितेेन्द्र के बंद मकान मे तालाा तोड घटना के चार दिन पूर्व से रह रही थी ।जंहा बुधवार की सुबह उसकी क्षत विक्षत लाश घर के सामने रोड पर गाँव वालो ने देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुचे पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स व बल्दीराय थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतका की मां पार्वती ने प्रेमी युवक व परिजनों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
इस बाबत जानकारी मे थाना प्रभारी शिवाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि घटना की रात जितेन्द्र की मौजूदगी की सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है।शायद घटना को उसी ने अंजाम दिया है फिलहाल जल्द खुलासा हो जायेगा ।

*दक्षिण कोरिया के करक वंशीय अतिथियों का उनकी ननिहाल अयोध्या मे हुआ भव्य स्वागत *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

     अपनी ननिहाल रामनगरी  (अयोध्या ) पंहुचे दक्षिण कोरिया से आये 26  करक वंशी  

अतिथियों का स्वागत करते हुये अयोध्या जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे वेदोें में ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्‘‘ का महान सिद्धान्त अंकित है जो 2000 वर्ष पूर्व जब अयोध्या की राजकुमारी ने तीन माह कठिन यात्रा के उपरान्त कोरिया पहुंचकर वहां के राजा किंग सूरो के साथ विवाह किया था, परिलक्षित होती है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि भारत कोरिया के सम्बन्धों को आगे बढ़ाते हुए 6 नवम्बर 2018 को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रानी हो के पार्क के विस्तारीकरण की आधारशिला रखी गयी थी, विस्तारीकरण हेतु 2 1/2 की भूमि आवंटित करने के साथ शासन द्वारा 21 करोड़ 92 लाख के बजट का प्राविधान कर दिया गया है शीघ्र ही कार्य शुरू हो जायेगा। आज के आयोजित समारोह में उ0प्र0 सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा बनकर अपने को गौरान्वित महसूस कर रहा हँू।

कोरिया डेलीगेशन के नेतृत्व कर रहे श्री जंग हुन किम ने बताया कि कालान्तर वर्ष 1999 में दक्षिण कोरिया के गरक वंश के लोगो ने भारत सरकार, उ0प्र0 सरकार तथा अयोध्या के लोगो को 2000 वर्ष पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि दोनो देश की जनता का आपसी रिस्ता 2000 वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था, 2000 वर्ष पूर्व अयोध्या से कोरिया पहुंची राजकुमारी जिनका कोरियन नाम हू-वांग आक पड़ा था और उन्होनें वहां के राजा किंग सूरो से विवाह किया था। हम उन्हीं के वंशज है। हम सभी आपके बीच है हम सभी सदस्यों का आपका स्नेह व जो प्यार मिला उससे हम सभी अभिभूत है। इस अवसर पर रानी अवस्थी की प्रामिनेण्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों से होली गीत गाकर मेहमानो पर फूलो की पंखुड़ी की वर्षा के साथ मेहमानो के गालो पर अबीर गुलाल लगाया। इस प्यार व स्नेह को पाकर हमारे विदेशी मेहमान गद्गद् थे। अन्त में राजा अयोध्या डा0 विमलेश मोहन प्रताप मिश्र ने अतिथियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रति अभार प्रगट करने के साथ सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में कोरिया सुग ओ किम, डू चिल कि, जाग सुंग किम, सुक योन ना, यूम हुर, जुगजा जा सू, संग हँू, जोगरो किम, गायसूक हयू, यंूग ताई ओन, यूंग हुई हुर, गिल हैग हूँ, जांग वागं किम, की से ओक किम, यू ओग वाॅन किम, मजुंग किम, नाम हियू, जिला प्रशासन अयोध्या से जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, अपर जिलाधिकारी नगर, रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या, सांस्कृतिक विभाग के, तुलसी शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी रामतीरथ सहित प्रसानिक व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज इस वर्ष संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा का करेगा आयोजन

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -
नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या

 इस वर्ष उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के चारो राज्य कृषि विश्वविद्यालय एवं आजमगढ़ जनपद में नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि महाविद्यालय व लखीमपुर जनपद में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालय में भी प्रवेश लिए जाएंगे। यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2019 में नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, बांदा कृषि विश्वविद्यालय बांदा, सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ में कृषि, पशुपालन, मत्स्यकीय, गृह विज्ञान, मत्स्यकीय कृषि अभियांत्रिकीय समेत स्नातक, परास्नातक व शोध कक्षा में प्रवेश लिये जाएंगे। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन किये जा सकेंगे। परीक्षा आयोजन करने वाले विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो ए के गंगवार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 फरवरी 2019 से 31 मार्च2019 तक है। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल2019 के रात्रि 11 बजकर 30 मिंट तक तय की गई है। आवेव्दान पत्र संसोधन करने के लिए 2 से6 अप्रैल 2019 को सायं 6 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। यू पी कैटेट की प्रवेश परीक्षा 16,17 व 18 मई निर्धारित की गई है और इसके परिणाम 31 मई 2019 को घोषित किये जायेंगे। आन लाइन आवेदन के लिए लिंक डब्लू डब्लू डब्लू डाट यू पीसीएटीइटी डाट ओआरजी तथा डब्लू डब्लू डब्लू डाट एन डीयूएटी डाट ओआरजी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस वर्ष यू पी कैटेट के तहत नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या में स्नातक पाठ्यक्रम में कुल 457, कानपुर विश्वविद्यालय में कुल 482, मेरठ कृषि विश्वविद्यालय में कुल 508 तथा बांदा कृषि विश्वविद्यालय में कुल 287 सीटें उपलब्ध हैं । जिनमें से नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में वेटनरी के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 51 तथा मेरठ कृषि विश्वविद्यालय में वेटनरी के पाठ्यक्रम के लिए 80 सीटें उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गंगवार ने अवगत कराया है कि यूपी कैटेट 2019 के सफल आयोजन हेतु प्रमुख सचिव कृषि शिक्षा व अनुसंधान के नेतृत्व में स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है परंतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू इस प्रवेश परीक्षा को सफल बनाने के लिए लगातार मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन दे रहे हैं।

Wednesday, 6 March 2019

*जियो बहादुर खद्दरधारी*संत कबीर नगर के माननीयो ने भरी मीटिंग मे एक दूसरे पर जूता थप्पड चलाये

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क संत कबीर नगर 
 सांसद शरद त्रिपाठी ने भाजपा विधायक राकेश बघेल को जूतों से पीटा।

श्रेय लेने के चक्कर में सांसद ने अपनी ही पार्टी के विधायक को जूता निकालकर मारा......

शिलापट पर नाम न होने पर सांसद ने विधायक को बलभर पीटा। पिटाई की रफ्तार 1मिनट 11 राउंड रही।

मामला गम्भीर दोनो माननीय प्रदेश भाजपा कार्यालय लखनऊ बुलाये गये।

मोदी है तो मुमकिन है

मोदी है तो मुमकिन है

Tuesday, 5 March 2019

*जिला चिकित्सालय में होमोडायलिसिस यूनिट का शुभारम्भ *



कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -रणविजय सिंह 

सुलतानपुर 05 मार्च, प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध/जनपद प्रभारी मंत्री  

जय प्रताप सिंह ने जिला चिकित्सालय (पुरूष) में आज होमोडायलिसिस यूनिट का लोकार्पण/उद्घाटन फीता काटकर किया।



 उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा रोगियों को मिल सकेगी। अब मरीजों को लखनऊ-दिल्ली व अन्य महानगरों के हायर मेडिकल अस्पताल/सेन्टरों का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा।
मुख्य अतिथि के रूप में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो डॉक्टरों की कमी थी वह वर्तमान प्रदेश सरकार इसकों दूर करने में अग्रसर है। प्रदेश में चिकित्सा सेवा और मजबूत करने के लिये 15 मेडिकल कालेज बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सुविधायें दिये जाने हेतु सभी चिकित्सक विशेष ध्यान दें, इसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली कदापि न करें। उन्होंने कहा चिकित्सा सेवा बहुत बड़ी सेवा है इसमें सभी चिकित्सकों को पूरे मनोयोग से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने आज होमोडायलिसिस यूनिट जिला चिकित्सालय के साथ करौंदीकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष बी.बी. सिंह ने जनपद प्रभारी मंत्री को बताया कि यह  डायलिसिस सेन्टर की कुल लागत 17 लाख 33 हजार 295 रू0 है और 05 माह में बनकर तैयार हुआ है। अब यहां जिले के मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक साथ में 06 मरीजों की डायलिसिस हो सकती है। उन्होंने बताया कि होमोडायलिसिस यूनिट डी.सी.डी.सी. किडनी केयर न्यू देलही द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमें एक चिकित्सक और सीएमएस इसके नोडल अधिकारी होंगे और उनकी देख रेख में जिला अस्पताल में आज दो मरीजों का डायलिसिस किया गया है।
कार्यक्रम में विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा जगजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 राजेन्द्र कपूर, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जिला महामंत्री शशिकान्त पाण्डेय, कृपा शंकर मिश्र, विमल पाण्डेय, गांधी सिंह, विजय िंसंह रघुवंशी सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक व पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे। 



*सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी शिकायतें *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

     सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम गोरे लाल ने अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह के साथ शिकायती प्रार्थनापत्रों को सुना।



     जादातर मामले राजस्व सम्बंधित रहे पाराताजपुर गांव निवासिनी गीता सिंह पत्नी रामचंद्र ने प्रार्थनापत्र दिया कि उनकी भूमि संख्या 1982 पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है । गया देवी अघियारी गांव निवासिनी ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसके खाते की जमीन पर गांव के एक लोग कब्जा कर लिए है उक्त जमीन पर कब्जा दिलाया जाय।
  वही खंडासा थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासिनी ने किसमतुल पत्नी नियामत ने  एस पी ग्रामीण को प्रार्थना पत्र देते हुए रोने लगी । किसमतुल का कहना है कि उसका शौचालय  बना हुआ था रौनाही थाना क्षेत्र के डयोढ़ी बाजार -भग्गू का पुरवा गांव निवासी हकीम पुत्र मोहम्मद जाकिर जबरन पेंट कराकर अपना नाम लिखवा लिए उक्त लोग गांव में आकर बस गए । किसमतुल का आरोप है कि   हकीम  मेरे पते का इस्तेमाल करते हुए पासपोर्ट व बीजा बनवा लिया और कुबैत में रह रहे है। पीड़िता का कहना है कि इस सम्बंध में वह खंडासा थाना से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत की है विपक्षियो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हुई। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ग्रामीण ने क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता व थानाध्यक्ष खंडासा को तत्काल जांच करके आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। महुलारा गांव निवासिनी सुनीता पत्नी राजितराम ने शौचालय की प्रोत्साहन राशि दिए जाने सम्बंधित प्रार्थनापत्र  दिया वहीं चमैला गांव निवासी इंद्रभद्र पुत्र रामप्रगट पूर्व के दिए गए कई प्रार्थनापत्रो की रशीद दिखाते हुए एडीएम से शिकायत की कि वह कई माह से तहसील का चक्कर काट रहा है उसके न घर है न ही जमीन है सरकारी जमीन पर छप्पर रखकर किसी तरह जीवन यापन कर रहा हूं आवासीय पट्टा और आवास दिया जाय।

     इस मौके पर उपजिलाधिकारी के डी शर्मा,क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता,तहसीलदार परमेश कुमार सोनकर नायब तहसीलदार हृदय राम तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Sunday, 3 March 2019

डम्फर ने बिगाडी सडको की हालत ,राहगीरो का चलना मुश्किल, बढ रही दुर्घटनाऐ

 
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
 बल्दीराय- तहसील बल्दीराय को जाने वाली मुख्य सडक( मुसाफिर खाना-देवरा मार्ग ) पर निर्माणाधीन ( 6-लेन )सडक के कारण इन दिनों राहगीरों का इस सडक पर चलना जान जोखिम मे डालना है सडक का तो पहले से ही बुरा हाल था परन्तु तेज गति और अनियंत्रित डम्फर चालकों के कारण

आज लखनऊ निवासी नीरज गुप्ता S/O श्री चन्द्र गुप्ता अपनी कार द्वारा चन्द्र पृकाश S/O बद्री पृशाद निवासी बल्दीराय के यहां शादी कार्यकृम मे जा रहे थे रास्ते में बरगदहिया बाबा के मोड पर सामने से आते हुए तेज रफ्तार डम्फर से अपने आप को बचाने मे उनकी कार खड्ड मे कूद गई।जिसमें कार-सवार लोगों को तो मामूली चोटें आईं मगर गाडी मे काफी नुकसान हो गया बताते चलें कि अभी महीने भर पहले क्षेत्र के बघौना बाजार में अंबेडकर नगर निवासी मोटरसाइकिल सवार चालक की मौत भी डम्फर एक्सीडेंट मे हो चुकी है अभी दो दिन पहले नन्दौली निवासी हासिम का भांन्जा भी तेज रफ्तार डम्फर से अपने आप को बचाने में इसी बरगदहिया बाबा के मोड पर बुरी-तरह चोटहिल हो गया था आये दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र के भाजपा जिला मंत्री मुकेश अगृहरी ,पारा बाजार पृधान महेश जायसवाल, नन्कऊ साहू (साहू गिफ्ट सेन्टर पारा बाजार ), कदीर बाबा,मंजीत पाल, प्रेम कुमार यादव,कमाल बाबा,असगर खान,हबीब सिद्दीकी,इनाम उल्ला (नूर मेडिकल स्टोर पारा बाजार ) गुलाम हैदर ( बब्बू बी.डी.सी. )आदि लोगों ने समाचार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन तथा तहसील पृशासन से इन डम्फरों के दिन मे आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है           *कंट्री लीडर न्यूज*   *रिपोर्ट- एखलाक अहमद बल्दीराय*

पीएम मोदी ने अमेठी की जनता को 538 करोड की परियोजनाओं की सौगात देते हुये एके 203 राईफल निर्माण यूनिट के शिलान्यास के साथ कांग्रेस पर साधा निशाना

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेठी में 538 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के  साथ ही  कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट रायफल एके 203 की यूनिट का लोकार्पण किया।



 प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेठी अब देश के साथ पूरी दुनिया मे  एक नई पहचान से जाना जायेगा। मंच पर रिमोट की बटन दबा कर  538 करोड की परियोजनाओ का लोकार्पण 

करते हुये बोले कि

हमने अमेठी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। 2014 के चुनाव में हमारी उम्मीदवार स्मृति ईरानी  यहां से चुनाव लडी थी हालाकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई लेकिन उन्होंने जीते हुए नेता से ज्यादा काम अमेठी में करके दिखाया। अब अमेठी के कोरवा में विश्व की अत्याधुनिक राइफल एके 203 बनेंगी, जो कि विदेशों में भी निर्यात की जाएंगी। अब अमेठी को किसी नेता या किसी एक परिवार के नाम से नहीं, बल्कि एके 203 निर्माण करने वाले जिले के नाम से  पूरी दुनिया मे जाना जाएगा।

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी को उन्हीं के गढ़ में घेरते हुए कहा कि कोरवा में आधुनिक रायफल बनाने का काम अमेठी में 8-9 साल पहले ही शुरू हो जाना चाहिए। लेकिन पूर्ववर्ती सरकार यह तक तय नहीं कर पाई कि आधुनिक हथियार कहां बनने चाहिए।
----

अमेठी में पीएम मोदी ने एके-47 की तीसरी पीढ़ी एके 20 फैक्ट्री का लोकार्पण किया। यह एक ऑटोमैटिक हथियार है, इसलिए इसका नाम आवटोमैट कलाशनिकोवा दिया गया, जिसे बाद में ऑटोमैटिक कलाश्निकोव कहा जाने लगा। फिर से इसे संक्षिप्त में एके-47 कहा जाने लगा। एके 203 एके-47 असाल्ट राइफल की तीसरी पीढ़ी का हथियार है, जो एक मिनट में 600 राउंड फायर करेगी। चीन समेत 30 देशों में बन रही इस राइफल की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में होती है। आयुध फैक्ट्री रूस की एक कंपनी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड साथ मिलकर 7.47 लाख कलाश्निकोव राइफल बनाई जाएगी।

 यूपी सी एम योगी आदित्य नाथ नेे सभाा को  सम्बोधित करते हुये कहा कि  ---



पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया। विंग कमांडर अभिनंदन को सकुशल वापस लाकर दुनिया को भारत की ताकत का परिचय कराया है। स्वच्छता अभियान की तर्ज पर भारतीय सेना के जांबाजों ने पाकिस्तान में भी आतंकियों का सफाया किया। पीएम मोदी ने अपने प्रयासों से हर बार यह सिद्ध किया है कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है। पीएम मोदी ने वह किया जो कुंभ में पहले कभी नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से अधिक परिवारों उज्ज्वला योजना का कनेक्शन उपलब्ध हुआ है। 

Saturday, 2 March 2019

शारदा सहायक नहर में अज्ञात बालक का शव बहता हुआ मिला


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
शनिवार को खण्डासा थाना अंतर्गत सतनापुर स्थित शारदा सहायक नहर में अज्ञात  बालक उम्र लगभग तीन वर्ष का शव बहता हुआ मिला। नहर की पटरी के रास्ते जा रहे कुछ लोगों ने देखा की झाड़ी से कुछ अटका हुआ है। पहले तो उन्होंने समझा की कोई खराब कपड़ा फंसा हुआ है।

 जब उसके नजदीक गए तो अज्ञात बालक की लाश थी। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही खण्डासा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नहर से शव को बाहर निकालते हुए पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बालक लाल कलर का स्वेटर भी पहना हुआ है पैर से जूता निकल गया था प्रभारी निरीक्षक खण्डासा पहलाद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी फिलहाल शव नहर से ही बहते हुए आया है।

थाना समाधान दिवस में आयी जन शिकायतों का हर हाल मे निस्तारण प्राथमिकता से किया जाय। -उपजिलाधिकारी बल्दीराय


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

 (ब्यूरो समाचार )

थाना समाधान दिवस पर शनिवार को थाना बल्दीराय में पंहुची उप जिला अधिकारी सु श्री प्रिया सिंह ने आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर प्राथमिकता के साथ निस्तारण का निर्देश राजस्व/पुलिस विभाग के अधिकारियों दिये ।





                                                 उपजिलाधिकारी   ने  बल्दीराय थाने में पहुंच कर थाना समाधान पंजिका का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि थाने पर आये फरियादियों के प्रति पूरी सहानुभूति रखी जाय और उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण समय सीमा के भीतर  किया जाय। भूमि विवाद के मामलों में राजस्व/पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मौके पर जाकर निरीक्षण कर दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराये।    

समाधान दिवस पर पंहुचे फरियादियो के प्रति उप  
अधिकारी जहाँ सहजभाव मे नजर आईं वही राजस्व निरीक्षको की लचर कार्यशैली पर खासी नाखुश दिखाई पडी।उन्होंने राजस्व कर्मियों को हिदायत देते हुये कहा कि भूमि विवाद के निस्तारण मे लापरवाही करने  वाले      जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उप जिलाअधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर क्रिटिकल बूथो की थाना प्रभारी शिवाकान्त त्रिपाठी     से  जानकारी भी ली । इस मौके पर बल्दीराय तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे।

Friday, 1 March 2019

अब डाक बाँटने के साथ * बेटी बचाओ- बेटी पढाओ* का संदेश भी देगे डाकिया

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

  डाक बाटने के साथ साथ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी निभायेगे डाकिया।


लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव नेबताया कि इसके लिए पोस्टमैन अपनी वर्दी पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' का बैज लगाकर  एक ऐसे स्पेशल बैग  के साथ नजर आयेगे  जिस पर बेटी बचाओ का स्लोगन  लिखा होगा। इसके अलावा डाकिया लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी जागरूक करेंगे । 

गांवों में सभी बेटियों के खाते खुलवाएंगे डाकिया
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि गांवों में 10 साल तक की सभी बेटियों के खाते खुलवाकर उन्हें "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" में बदला जायेगा। मात्र 250 रुपये से सुकन्या खाते खुलवाये जा सकते हैं। बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। कृष्ण कुमार यादव ने लोगों से रूबरू होते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी।

*थाना गोसाईगंज पुलिस के हत्थे चढा अतंर्जनपदीय अपराधी *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट >एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अयोधया के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष गोसाईगंज श्रीनिवास पाण्डेय 

द्वारा एक अंतर्जनपदीय अपराधी अखंड प्रताप बर्मा पुत्र हरिकेन वर्मा निवासी ककरहिया थाना अतरौली जनपद अंबेडकर नगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।साथ ही  विभिन्न धाराओं में चल रहे वांछित अभियुक्त इंद्रदेव प्रसाद पुत्र राम शब्द निषाद निवासी राज बलिया थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार किया गया।