अपराधिक घटनाओ को रोकने में सम्भ्रांतगण अदा । सकते है अहम भूमिका- थानाध्यक्ष कूरेभार...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
एसपी अनुराग वत्स के निर्देश पर अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण को लेकर क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो के सहयोग से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिये कूरेभार थानाध्यक्ष शिवा कान्त त्रिपाठी के द्वारा एक सभ्रांतगणों की एक बैठक कूरेभार थाने पर आयोजित की गयी।
इस बैठक के दौरान मौजूद लोगो ने सड़क दुर्घटना को देखते हुये सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने की थानाध्यक्ष कूरेभार से मांग किया। मौके पर थानाध्यक्ष शिवाकान्त त्रिपाठी ने सम्भ्रांतगणों से क्षेत्र घटित होने वाली अपराधिक वारदातो के प्रति सूचनाओ को समय रहते बताने का आग्रह किया जिससे पुलिस को सक्रिय होने में मदत मिले और वारदातो पर अंकुश लग सके। इसके साथ ही थानाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि जमीन सम्बन्धी मामलो में राजस्व कर्मियो की मदत से मामलो को तत्काल सुलझाया जारहा है। भूमि विवाद को लेकर लोग आपस में न उलझे अन्यथा मुकदमो का परिणाम ठीक नही होता है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को हर हाल में बनायें रखना है। जिसके लिये क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो को जिम्मेदारी के साथ सहयोग करने के लिये आगे आना होगा। इस मौके पर
प्रभात शुक्ल, राजेश सिंह, मो असलम खाँ, नन्द कुमार वर्मा, मो माबूद खाँ, विनोद लोहिया, डा आरके तिवारी, भइया राम यादव, मुरली यादव, राजन सिंह, हरिशचन्द्र मोदनवाल, महेन्द प्रताप सिंह, मनोज अग्रहरि, सत्य प्रकाश पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह, कमला यादव, छोटेलाल कसौधन, सत्य प्रकाश यादव, मो कमाल, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा सहित उपनिरीक्षक सैय्यद नासिरउद्दीन, शैलेंद्र गुप्त, नरेंद्र कुमार व दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment