कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर
**********************
*विद्युत स्पर्धाघात की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक झुलसा, जिला अस्पताल में भर्ती...*
थाना क्षेत्र कूरेभार के भरसडा गांव के निकट बिजली ठीक करने खम्भे (पोल) पर चढ़ा युवक अचानक बिजली चालू होने के चलते विद्युत सर्पधा घात की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे गम्भीर हालत मे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा घायल इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
घटना मंगलवार को धनपतगंज क्षेत्र में स्थित मझवारा गांव निवासी कृष्णा विश्वकर्मा (22)पुत्र जगप्रसाद जो की भरसडा गांव के निकट एक बिजली के खम्भे पर चढ़कर विद्युत की लाइन ठीक कर रहा था कि अचानक बिजली की लाइन चालू हो गयी जिसके कारण कृष्ण विश्ववकर्मा अचानक विद्युत स्पर्धाघात की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे तत्काल ग्रामीणो ने इलाज के लिये उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज ले गये। जहां डाक्टर ने मजदूर की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।खबर भेजे जाने तक उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है। वही दूसरी तरफ करन्ट से झुलसने की सूचना पर घायल मजदूर के परिजनों में कोहराम मचा गया है। चोटिल विभाग से जुडा दिहाडी मजदूर था अथवा विभागीय कर्मी विभाग पूरी तरह चुप्पी साधे है।
No comments:
Post a Comment