Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 21 November 2018

*धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी,लँगरे आम का किया गया आयोजन*

*धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी,लँगरे आम का किया गया आयोजन*

*आयी हुई सभी अंजुमनों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -निशार अहमद
बल्दीराय,सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील के पारा बाजार चौराहे पर  जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया।जश्ने ईद मिलादुलनबी के मौके पर चककारी

भीट,नदोली,मूसी, इब्राहिमपुर,मऊ, कस्बा माफ़ियात, पटेला, ऊपरी बल्दीराय, सोनबरसा,आलियाबाद सहित कई गांवों की अंजुमनो ने अपने-अपने गांव से जुलूस निकालकर पारा चौराहा पहुचकर नात शरीफ पढ़ी।गांव और बाजारों में जश्ने ईदमिलादुलनबी आमदे मुस्तफा मरहबा सल्ले अला की धूम।जूलूस शांतिपूर्ण ढंग से पारा बाजार पहुच लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुबारकबाद दी। मुफ्ती जलालुद्दीन आजमगढ़ी ने अपनी तकरीर में मुहम्मद साहब के बताये हुए रास्ते पर चलने की बात कही। कहा कि हजरत मोहम्मद साहब सारे दो जहाँ के लिए रहमत बनकर दुनिया में पैदा हुए मोहम्मद साहब सभी धर्मों के लोगों के है किसी एक के नहीं है इस्लाम हमे ईमानदारी,वतनपरस्ती,भाईचारा सिखाता है, हमे सभी धर्मों का आदर करना चाहिए, इस्लाम धर्म ने बहुत सी बुराइयों को खत्म किया है जिस मुसलमान के दिल मे यह सब नही है वह सच्चा मुसलमान नही हो सकता मुसलमान का ईमान भाई चारा , वतन परस्ती ही मुसलमान बनाता है।कमर अंसारी व आदिल खान ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ चककारी भीट गाँव से जुलूसे मोहम्मदी निकालकर, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, मुबारकबाद दी।हाफिज ताज मोहम्मद की अगुवाई में शाही मस्जिद किला इसौली से जुलूस निकाला गया।कार्यक्रम का आयोजन जमीर अंसारी व संचालन मौलाना सफदर रजां खान ने किया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दलवीर सिंह,थानाध्यक्ष अशोक कुमार व उपनिरीक्षक उदल सिंह चौहान

 पुलिस बल की साथ मौजूद रहे।इस मौके डाक्टर नफीस अहमद,बसपा नेता अफ़सार अहमद,हाजी मोईन बाबा,अरशद पवार,टीपू अंसारी,शहीम खान,सरदार,रज्जन,अफजाल अहमद,,लाडले,मन्नान,नादिर हुसैन,इसरार अहमद,बब्बू बीडीसी,सलमान,मीनू,कुन्नु,अख्तर रजा,अकबर रजा,कमाल बाबा,नौशाद अहमद, फरीद अहमद,आफ़ाक़ अहमद,जुनैद बीडीसी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment