कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -करूणा शंकर तिवारी
धनपतगंज ।शिक्षा और संस्कार मानव को महामानव बनाते है।समय समय पर विदयालयो मे संस्कार आरोपण के लिये आध्यात्मिक और सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होना चाहिए ।उक्त बाते सुलतानपुर के भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह ने सत्य साई गर्ल्स इंटर कालेज मे आयोजित एक कार्यक्रम मे कही।
साई जन्मोत्सव के अवसर पर सुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित
करते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा वही सार्थक परिणाम दे सकती है जो संस्कार के साथ दी जाती है इतिहास साक्षी है कि भारत भूमि पर ऐसे कई महापुरुष हुये जिन्होंने गुरूकुलो मे शिक्षा प्राप्त कर ऐसे कई सूत्र सिद्धांत दिये है जो आज के भौतिक युग मे भी सारी दुनिया को आगे बढने मे सहायक सिद्ध हो रहे है।जिनमे बालिकाओं की भूमिका अग्रणी रही।कार्यक्रम को भाजपा नेता राम दुलार पाठक
ने भी सम्बोधित किया।।कार्यक्रम के दौरान
विद्यालय मे स्थित साई मंदिर पर हवन पूजन हुआ।तथा बच्चों की रंगोली
प्रतियोगिता भी हुई।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक एस एन पाडे ने कार्यक्रम मे आये लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इन्द्रनरायन तिवारी ने किया।
ने भी सम्बोधित किया।।कार्यक्रम के दौरान
विद्यालय मे स्थित साई मंदिर पर हवन पूजन हुआ।तथा बच्चों की रंगोली
प्रतियोगिता भी हुई।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक एस एन पाडे ने कार्यक्रम मे आये लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इन्द्रनरायन तिवारी ने किया।
No comments:
Post a Comment