बच्चों का भविष्य सवारने में शिक्षक अदा करते है अहम भूमिका- रूपेश सिंह,
>>मुख्य अतिथि ने-डेक्स वेंच का उद्घाटन कर 135 बच्चों की वितरण किया स्वेटर।
कंट्रीलीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर
विकास खण्ड कूरेभार के इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राईमरी स्कूल कूरेभार प्रथम में आयोजित कार्यकम में मुख्य अतिथि के द्वारा डेक्स वेंच का उद्घाटन, ठण्ड से बच्चों को बचाने के लिये स्वेटर व बच्चों के द्वारा विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में विजयी होने के सम्बन्ध में प्रशस्ति पत्र देकर उत्साववर्धन किया गया
मंगलवार को इंग्लिश मीडियम प्राईमरी विद्यालय कूरेभार प्रथम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर भाजपा विधायक सूर्य भान सिंह के प्रितिनिधि रूपेश सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मल्याणपण कर दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर लिया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों में सरस्वती वन्दना कर अतिथियों का स्वागत किया। विधायक प्रितिनिधि रूपेश सिंह ने विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजयी होने वाले बच्चों में अभय अग्रहरि, अर्पिता कसौधन, द्वियांशी, श्रेया, आँचल पाल, सर्वेश को प्रश्स्त्र पत्र व पुरस्कार
देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। वही मुख्य अतिथि रूपेश सिंह
ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के सम्बन्ध में दी जारही योजनाओ की जानकारी देते हुये कहा कि बच्चों के भविष्य को सवारने में शिक्षको की अहम भूमिका होती है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले आने वाले समय में कुछ सरकारी नौकरी कर के देश का नाम रोशन करेंगे तो कुछ बच्चे व्यवसाय से समाज को नयी दिशा देने का काम करेंगे। इस विद्यालय में इस डेक्स वेंच को तैयार कर शिक्षको ने यह साबित कर दिया है कि सच्चे मन से कुछ करने का जज्बा अगर हो तो कुछ भी किया जा सकता है बशर्ते सोच अच्छी होनी चाहिये की बात करते हुये बच्चों को शुभकामनाये दी। इसी क्रम में प्रधानाध्यापिका अंजना तिवारी ने अथितियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि विद्यालय में प्रति माह होने वाली मासिक बैठक में अभिभावकगण जरूर पहुचे जिससे बच्चों के प्रति जागरूकता की बहुत अवश्यक्ता है। साथ ही बच्चों के पढ़ाई के लिये नई तकनीक की बात कहते हुये बच्चों को प्राईमरी स्तर की शिक्षा को और बेहतर व आकर्षित बनाने की जरूरत है। जिसके लिये लोगो का सहयोग नही मिल पारहा है। इस लिये मुख्य अतिथि से विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिये मांग की है। जिसपर मुख्य अतिथि रूपेश सिंह ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही सहयोग प्रदान किया जायेगा और विद्यालय प्रांगण में जल भराव से हो रही परेसानी को लेकर पानी निकासी के लिये बोरिंग करवाने की बात कही है। कार्यक्रम का गरिमामयी संचालन कर रहे शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजीव मिश्र ने कहा कि ब्लाक कूरेभार में कुल 6 मॉडल विद्यालय चयनित है। जिसमे यह एक मात्र ऐसा विद्यालय है जिसमे बच्चों के लिये कोई ख़ास इंतजाम न होने के बाद भी बच्चों की संख्या और विद्यालय की व्यवस्था चाक चौबन्द बनायें हुये है। इसके लिये इस विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकायें धन्यवाद के पात्र है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका अंजना तिवारी, नीरज त्रिपाठी, करूण सिंह, वैभव भटनागर, जयंत यादव, अशोक सिंह, गोपाल पाण्डेय, प्रधान राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, पुष्पावती गुप्ता, पूजा, भावना कसौधन, अन्नपूर्णा शुक्ला, अनुपना तिवारी, श्याम लाल वर्मा, तारावती वर्मा, प्रमिला तिवारी, संगीता, आशुतोष पाण्डेय, रूपेश सिंह, रमेश मिश्र, विपिन सिंह, रवि तिवारी, पपीहा वर्मा, ललिता यादव, चन्द्र प्रकाश, नीलम यादव व हनुमान अग्रहरि, केशवराम, आशीष अग्रहरि, राजन सिंह, क्रांति सिंह, मिंटू सिंह, अजय गुप्त, मो नशिर, अमर बहादुर, जलालुद्दीन, याशमीन बानो, बिट्टन, विमला सहित सैकड़ो बच्चे व दर्जनों अभिभावकगण मौजूद रहे...!
No comments:
Post a Comment