Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 19 November 2018

अवनीश त्रिपाठी को मिला वर्ष 2018 का 'नवगीतकार महेश अनघ स्मृति सम्मान'


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क लखनऊ 
रिपोर्ट -ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह
   यू पी प्रेस क्लब लखनऊ में युवा रचनाकार मंच के 38वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के नवगीतकार अवनीश त्रिपाठी को 'अखिल भारतीय प्रगतिशील गीतकार मंच' द्वारा वर्ष 2018 का 'नवगीतकार महेश अनघ स्मृति सम्मान' हिंदी विभाग,लखनऊ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो हरिशंकर मिश्र,राज्य कर्मचारी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी और संस्था के संथापक मधुकर अष्ठाना के करकमलों द्वारा अंगवस्त्रम,सम्मानपत्र,स्मृति चिह्न एवं 21000 नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।विगत 5 वर्षों से यह सम्मान वरिष्ठ नवगीतकार मधुकर अष्ठाना की अध्यक्षता में गठित निर्णायक समिति द्वारा देश के नये नवगीतकारों में से किसी एक कवि को उसकी रचनात्मक गुणवत्ता के आधार पर ही चुनकर दिया जा रहा है।अवनीश त्रिपाठी जिले की लम्भुआ तहसील के गरयें गाँव के निवासी हैं और श्रेष्ठ गीतकार रामानुज त्रिपाठी के पुत्र हैं।वर्तमान में वे इंटर कालेज देवलपुर सहिनवां में प्रशिक्षित स्नातक पद पर कार्यरत हैं।उन्होंने साहित्यिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए जिले की साहित्यिक परंपरा को सुदृढ़ किया है।उन्हें यह सम्मान मिलने पर जिले के साहित्यकारों डॉ शोभनाथ शुक्ल, चित्रेश,मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, जयंत त्रिपाठी,डॉ ओंकारनाथ द्विवेदी,ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि,रामप्यारे प्रजापति आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment