राणा प्रताप कॉलेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह
"विधि का शासन हमारे लोकतंत्र की आत्मा है।हम विधि के शासन को जितनी मजबूती देंगे हमारा देश और समाज उतना ही स्वस्थ और सशक्त होगा।ऐसा शासन तभी संभव है जब हर नागरिक अपने अधिकारों के साथ साथ अपने दायित्वों को भी समझे। ये बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,सुलतानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,सुल्तानपुर की ओर से आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रम में प्राधिकरण की सचिव सुश्री पूनम सिंह ने कहीं ।उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मूल उद्देश्य यह है कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी न्याय का लाभ पा सके ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोतवाल नगर ने बताया कि हमारे विधिकअधिकारों के संरक्षण में पुलिस कैसे मददगार हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि अपने अधिकारों का प्रयोग और प्रदर्शन करते हुए कहीं हम दूसरे के अधिकारों में दखल तो नहीं दे रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए महाविद्यालय की छात्रा दिव्या सिंह ने सवाल उठाया कि विधिक प्रावधानों से अवगत होने के बावजूद कई बार क्या हम अपने जीवन में इनका अनुपालन करते हैं? उन्होंने कहा कि कानूनी नियमों की जानकारी विधिक जागरूकता का एक पक्ष है और उनका अनुपालन दूसरा पक्ष। विक्रम तिवारी ने ऐसे कार्यक्रमों के गाँवों में आयोजन को उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिवदयाल ओझा,आकांक्षा सिंह तसलिम कौशर,विवेक यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ निशा सिंह ने किया। प्राचार्य डॉ एम पी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित
लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह ने इस आयोजन की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक,छात्र-छात्राएँ एवं कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment