Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 18 November 2018

हलियापुर बेलवाई मार्ग चौडीकरण निर्माण के दौरान बढ रहा प्रदूषण -निर्माणी कम्पनी बेखबर


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -करूणा शंकर तिवारी 
हलियापुर बेलवाई सडक निर्माण कार्य मे जनहित की अनदेखी  लोगो के लिये चिंता का विषय बन गयी है ।सडक निर्माण के दौरान चरम पर पंहुचा प्रदूषण जान लेवा बनता जा रहा है।निर्माणी कम्पनी द्वारा प्रदूषण को रोकने  का कोई पोख्ता इंतजाम नही किया गया है।वही नाली निर्माण के लिये खोदाई का काम करवा रहे इंजीनियर तो लापरवाही की सारी हदे पार कर चुके है।जिससे लोगो के जान का जोखिम खडा हो गया है।

धीमी गति से चल रहे हलियापुर  - बेलवाई़ मार्ग निर्माण  कार्य  से लोगो के जान पर जोखिम खड़ा हो गया है। सडक निर्माण के दौरान पर्यावरण प्रदूषण 



को रोकने मे पूरी तरह फेल निर्माणी कम्पनी की  गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली का आलम यह है कि सडक पर धूल भरे गर्दगुबार के चलते कस्बे वासियो और राहगीरो  का साँस लेना कठिन हो गया है।सडक के किनारे बसे गावो तथा बाजारो मे दमा और ब्लड प्रेशर के मरीज तो पूरे दिन घरो मे कैद रहते है। धूल को नियंत्रित करने के लिये पानी छिडकाव की व्यवस्था अपर्याप्त है।वही दूसरी तरफ बाजारो मे नाला निर्माण के लिये कम्पनी के इजीनियरो द्वारा जेसीबी मशीनों से खोदाई कराने के बाद लोगों के घरो के सामने की मिट्टी उठवा ली गयी  और गढढो को खुला छोड दिया गया है । लोग जब कम्पनी के इजीनियरो और कर्मचारियों से गढढा पटवाने की बात करते है तो उनका सीधा सा जबाब रहता है कि कम्पनी ने इस काम का ठेका नही लिया।  कस्बे वासियो की जिला प्रशासन से माँग है कि निर्माण के दौरान हो रहे प्रदूषण को रोकने की वयवस्था के साथ नाली निर्माण के बाद जानलेवा बने गढढो मे मिट्टी डालने के लिये सड़क निर्माणी कम्पनी को अविलम्ब निर्देशित किया जाय।

No comments:

Post a Comment