Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 29 November 2018

देश को आगे बढाने मे बालिकाओं की अहम् भूमिका है -भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुलतानपुर ब्यूरो प्रमुख -सुनील राठौर

सुलतानपुर ।बालिकाओं ने हर क्षेत्र मे कीर्तिमान  स्थापित किया है।जमीन से लेकर आसमान तक हर क्षेत्र मे बच्चियो ने उत्कृष्ट कार्य कर देश के सम्मान को आगे बढाया है।उक्त बाते भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र ने बिन्देशरी गंज मे एक कार्यक्रम के दौरान कही।

महिर्ष दयानंद सरस्वती इटरं कालेज बिन्देशरीगंज केवार्षिक उत्सव मे बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि

 शिक्षा के जरिए बालिकाये भी हर क्षेत्र मे निरंतर आगे बढ रही है।देश की सुरक्षा से जुडा सेना का क्षेत्र हो अथवा शिक्षा जगत या आसमान मे वायुयान उडाने की बात हो हिन्दुस्तान की बच्चिया किसी से पीछे नही है।सरकार भी इन्हें ऊँचाई तक पहुचने मे हर संभव सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध है।मुझे पूरा बिश्वास है कि आने वाले दिनो मे इस स्कूल की बालिकाये भी अपनी मेधा के बदौलत देश का नाम रोशन करेंगी ।
मुख्य अतिथि को विदयालय संस्थापक डा  सी बी सिह ने शाल भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न सास्कृतिक प्रस्तुतियो से लोगो का मन मोहा।जिसमे "घनश्याम तेरी बंशी पागल कर जाती है

 "गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत कर बच्चियो ने खूब वाह वाही बटोरी।कार्यक्रम व्यवस्थापक दिलीप सिह ने आये हुये लोगों का आभार  व्यक्त  किया।

No comments:

Post a Comment