Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 30 November 2018

विकास खंड धनपतगंज के कर्मियों ने दी सेवानिवृत्ति लेखाकार जे बी सिंह को विदाई

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख  
 सुलतानपुर।सरकारी सेवा कर्मी आजीवन समाज की सेवा करता है। धनपतगंज के विकाश मे लम्बे समय से सरकारी सेवा करते हुये लेखाकार जे बी सिह के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। उक्त बाते बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ने धनपतगंज खण्ड कार्यालय के सभागार मे कही।

सेवानिवृत्ति लेखाकार के विदाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जे बी सिंह जंहा अपने कार्य के जरिए जंहा अपनी पहचान बना गये, वही वह मृदुल स्वभाव के कारण पिछले दो दशक से विकास खंड के खासो आम मे काफी लोक प्रिय भी रहे। अपनी सूझ बूझ और कार्यनिष्ठा से विकास खंड की ग्रामपंचायतो के विकास के लिये कोई कोर कसर नही छोडी।हम भरोसा दिलाते है कि विकास खंड की जनता उनकी सेवा निवृत्ति के बाद भी उनके सुख दुख मे सदा साथ रहेगी।प्रधान  कुलदीप सिह,दीपक सिह,राम सिगार यादव,ओमेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश तिवारी, पिन्कू सिंह, अनूप चतुर्वेदी, ने जंहा जेबी सिंह 

को फूल माला पहना कर विदाई दी वही पूर्व प्रधान गोपाल गोपाल सिह, इन्द्र पाल सिह ने गीता पुस्तक

 भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान सेक्रेटरी पी एन सिह ,दीपक , तथा सेक्रेटरी देवेन्द्र मिश्र तकनीकी सहायक शिव पूजन पांडे, जयभान

 ने भी जे बी सिंह को फूल माला पहना कर विदाई दी।

No comments:

Post a Comment