कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
स्वयं सहायता समूह गरीबी उन्मूलन व महिला सशक्तिकरण का सबसे सशक्त माध्यम है, समूह के सहयोग से महिलाएं स्वावलंबी बने, तभी समूह गठन की सार्थकता है । दियरा ग्राम सभा मे ग्रामीण बैंक व नाबार्ड के संयुक्त सहयोग से आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में प्रबन्धक अजय द्विवेदी ने उक्त बातें कहीं ।
बड़ौदा उ.प्र.ग्रामीण बैंक एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में शामिल प्रतिभागियों - स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं, छात्र - छात्राओं, स्थानीय दियरा बाजार निवासी परिवारों की गृहणियों, स्वरोजगारियों, दुकानदारों को भारत सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं यथा: रुपये 12 वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख का दुर्घटना बीमा देने वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, रुपये 330 वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख का जीवन बीमा देने वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाले रु 1000/ से रु 5000/ तक मिलने वाले पेंशन लाभ, स्वयं सहायता समूह के संचालन के पंच सूत्र नियमित बैठके, नियमित बचत, नियमित आंतरिक लेनदेन, प्राप्त ऋण की समय से वसूली तथा समूह की बैठकों की कार्यवाही का पारदर्शी रखरखाव व लिपिबद्ध करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रतिनिधि पी आर पी सोम शेखर राजू, आशा गिरि ने समूह की महिलाओं से भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लेने व एन आर एल एम से प्राप्त होने वाली सहयोग राशि व बैंक ऋण का सदुपयोग कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया ।
वित्तीय साक्षरता शिविर में बैंक अधिकारी राजू ओझा द्वारा किसान क्रेडिट योजना के तहत समय से अदायगी/रोटेशन से मिलने वाले ब्याज अनुदान, रु 50000/- के मुफ्त दुर्घटना बीमा के बारे में बताने के साथ, बैंक की पुराने बकायेदार किसानों के लिए लागू कृषक स्वाभिमान एकमुश्त समाधान योजना, अन्य पुराने बकायेदारों के लिए लागू सामान्य ऋण समझौता योजना तथा लोक अदालत के माध्यम से समझौता करने पर पुराने बकाये में मिलने वाली अप्रभारित ब्याज व अवशेष राशि मे छूट के बारे में जागरूक किया गया।
शाखा प्रबंधक अजय द्विवेदी ने पुराने बकायेदारों से आगामी 8 दिसम्बर की लोक अदालत में समझौता करके ऋण मुक्त होने की अपील की गई ।
शिविर के अंत मे वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी, जिसमे विजयी छात्र छात्रओं व महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
शिविर का प्रारम्भ समूह सदस्या कु. आँचल के स्वागत गीत तथा समापन पुरस्कार वितरण से हुआ।
शिविर आयोजन में बैंक अधिकारी राजू ओझा, हिमांशु सिंह, रघुबर दयाल सिंह के साथ बैंक मित्र इरफ़ान खान, नीरज पांडेय, वेद प्रकाश शर्मा, अशोक यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment