कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सुलतानपुर ।शारदा सहायक नहर खण्ड 16 की पटरिया जान लेवा बन गयी है।इन रास्तों पर वाहन की बात कौन करे पैदल आवागमन भी खतरे से खाली नही है।पटरियो पर बने भयानक गडढो के रास्तों से दर रोज स्कूली बच्चे जान हथेली पर रख कर स्कूल आवागमन करने के लिये मजबूर है ।विकास खंड धनपतगंज के गाँव महमूद पुर बरौली के निकट से गुजरी नहर पटरी पर बने गडढो मे ग्रामीण आवागमन के दौरान रोज चोटिल होते है।ग्रामीणो की माने तो मरम्मत न होने के कारण गडढो मे बनी बिलो मे जहरीले जीव जन्तुओ ने अपना रैनबसेरा बना लिया है जिसके चलते आवागमन के दौरान जान का जोखिम बना रहता है।विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि पटरी मरम्मत के नाम पर हर बरसात के बाद लाखो रूपये खर्च तो होते है लेकिन वह कागजी ।भौतिक धरातल पर पटरी मरम्मत से कोई वास्ता नही रहता। विभागीय लापरवाही का आलम यूँ ही रहा तो लोगो के जान पर जोखिम तो बना ही है वहीं नहर कटान की बडी दुर्घटना से भी इंकार नही किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment