कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
थाना क्षेत्र बल्दीराय के दर्जन भर गाँवो में नशा कारोबार की जडे गहराती जा रही है।जानलेवा इस अवैध व्यापार को लेकर स्थानीय पुलिस की नजरंदाजी के चलते इस रैकेट से जुडे लोग खुलेआम गाजा की पुडिया जेब मे रख कर गाँव कस्बो मे बेचने का व्यवसाय बना चुके है ।जिसके चलते इलाके मे अपराध तो बढ ही रहा है साथ साथ नवयुवको का जीवन भी बर्वाद हो रहा है।
लम्बे समय से पारा बाजार समेत वलीपुर इलाके के दर्जन भर गांव में नशे का कारोबार स्थानीय पुलिश की शै पर परवान चढ रहा है। सूत्र बताते है कि इस रैकेट से जुडे लोग गा'जा पुडिया जेब मे रख कर गाव कस्बो मे दुकानो पर बैठे रहते है।जिन्हें् ग्राहक बखूबी पहचानते है और दवा कोड के नाम से गाजा की माँग करके आम आदमी की नजर बंचा कर पुडिया खरीदते है।इस रैकेट को स्थानीय सफेद पोस तथाकथित नेताओ का जहा संरक्षण प्राप्त रहता है ।यही सफेद पोश नेता नशे कारोबारियो और हल्का सिपाहियो के बीच लेन देन का माध्यम बन इस कारोबार को पुलिस संरक्षण भी दिलाते है।सूत्रो की माने तो गाजा की थोक सप्लायी
बाराबंकी और गोडा से होती है जिसे हर सप्ताह सप्लायर तय स्थानो पर पंहुचाते है।हालाकि स्थानीय पुलिस क्षेत्र मे चल रहे नशा कारोबार को सिरे से नकारती है जबकि सच्चाई यह है कि यह कारोबार दिनबदिन बढत बनाये हुये है ।जिसकी लत मे फंसे सैकडो नवजवानो का जीवन पूरी तरह बर्बादी के रास्ते पर है ।नशे की लत लग जाने के बाद निठल्ले बने नवजवान गाजा पाने की जरूरत के लिये छोटे मोटी चोरी ,साईकिल चोरी,राहजनी जैसे अपराधो की राह पकड चुके है।
थाना क्षेत्र बल्दीराय के दर्जन भर गाँवो में नशा कारोबार की जडे गहराती जा रही है।जानलेवा इस अवैध व्यापार को लेकर स्थानीय पुलिस की नजरंदाजी के चलते इस रैकेट से जुडे लोग खुलेआम गाजा की पुडिया जेब मे रख कर गाँव कस्बो मे बेचने का व्यवसाय बना चुके है ।जिसके चलते इलाके मे अपराध तो बढ ही रहा है साथ साथ नवयुवको का जीवन भी बर्वाद हो रहा है।
लम्बे समय से पारा बाजार समेत वलीपुर इलाके के दर्जन भर गांव में नशे का कारोबार स्थानीय पुलिश की शै पर परवान चढ रहा है। सूत्र बताते है कि इस रैकेट से जुडे लोग गा'जा पुडिया जेब मे रख कर गाव कस्बो मे दुकानो पर बैठे रहते है।जिन्हें् ग्राहक बखूबी पहचानते है और दवा कोड के नाम से गाजा की माँग करके आम आदमी की नजर बंचा कर पुडिया खरीदते है।इस रैकेट को स्थानीय सफेद पोस तथाकथित नेताओ का जहा संरक्षण प्राप्त रहता है ।यही सफेद पोश नेता नशे कारोबारियो और हल्का सिपाहियो के बीच लेन देन का माध्यम बन इस कारोबार को पुलिस संरक्षण भी दिलाते है।सूत्रो की माने तो गाजा की थोक सप्लायी
बाराबंकी और गोडा से होती है जिसे हर सप्ताह सप्लायर तय स्थानो पर पंहुचाते है।हालाकि स्थानीय पुलिस क्षेत्र मे चल रहे नशा कारोबार को सिरे से नकारती है जबकि सच्चाई यह है कि यह कारोबार दिनबदिन बढत बनाये हुये है ।जिसकी लत मे फंसे सैकडो नवजवानो का जीवन पूरी तरह बर्बादी के रास्ते पर है ।नशे की लत लग जाने के बाद निठल्ले बने नवजवान गाजा पाने की जरूरत के लिये छोटे मोटी चोरी ,साईकिल चोरी,राहजनी जैसे अपराधो की राह पकड चुके है।
No comments:
Post a Comment