कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-सुनील राठौर
कादीपुर (सुलतानपुर ) ।एशोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (ए.डी.आर.) व उ.प्र.इलेक्शन वाच द्वारा चुनाव सुधार को लेकर मंगलवार को पंडित राम चरित्र मिश्र पी.जी.कालेज ,पड़ेला में युवा संवाद का आयोजन किया गया ।
युवा संवाद के मुख्य अतिथि ए.डी.आर .के प्रदेश समन्वयक वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा ने कहा चुनावों में सुधार को लेकर एक जनान्दोलन चलाये जाने की जरूरत है । ए.डी.आर देश भर में मतदाता जागरूकता को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रहा है । उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों पर जनता का दबाव सदैव बना रहना चाहिए ।
ए.डी.आर.सुलतानपुर के जिला समन्वयक व पत्रकार श्याय चंद्र श्रीवास्तव ने कहा -युवा ही देश में चुनाव सुधार की अगुवाई कर सकता है ।ए.डी.आर.इसमें सहायक बनेगा ।
युवा संवाद में यह प्रस्ताव पास हुआ कि चुनाव में धन प्रत्याशी नहीं चुनाव आयोग खर्च करे ।जिन प्रत्याशियों को जनता ने इन्कार कर दिया उसको छ वर्ष तक किसी भी चुनाव लड़ने पर प्रतिबंधित किया जाय तथा लोकसभा के चुनावों में दागी प्रत्याशियों के बारे में विज्ञापन देने का काम चुनाव आयोग करे ।
युवा संवाद में विद्यार्थियों ने कहा कि विधायकों को वेतन ,भत्ता व पेंशन सांसदों से कम मिलना चाहिये ।
युवा संवाद का कुशल संचालन युवा साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' व अध्यक्षता कालेज के प्रबंधक ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्र ने किया । इस अवसर पर यू.पी.इलेक्शन वाच के प्रतिनिधि शंकर शुक्ल , कालेज के प्राचार्य घनश्याम पाण्डेय , पत्रकार विजय गिरि आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे । इस दौरान कालेज के विद्यार्थियों
ने अतिथियों से सवाल जबाब भी किये ।
No comments:
Post a Comment