Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 30 November 2018

पं मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय बने बीएचयू के कुलाधिपति

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क वाराणसी
 बीएचयू  के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गिरधर मालवीय को बीएचयू का कुलाधिपति बनाया गया ।  


गिरधर मालवीय इलाहाबाद हार्इकोर्ट के पूर्व न्यायधीश रह चुके हैं।

बीएचयू के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कुलपति राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई बीएचयू कोर्ट की 62वीं बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से मालवीय के नाम पर सहमति जतायी. औपचारिक रूप से अब उनके नाम को राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा। 
गिरधर मालवीय पंडित गोविंद मालवीय के पुत्र हैं और पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र हैं। कुलाधिपति पद के लिए काशी नरेश अनंत नारायण सिंह, पूर्व सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी, बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो हरि गौतम, प्रोफेसर वाईसी सिम्भाद्रि तथा प्रोफेसर पंजाब सिंह का नाम सामने आ रहा था। कुलपति भटनागर ने सदस्यों के सामने मालवीय का नाम रखा, जिस पर सभी 42 सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ भवन की आधारशिला रखी।

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क गोरखपुर
यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ भवन की आधारशिला रखी। 



इस मौके पर  कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमें सफल निवेश किया गया ।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्थापित होने जा रही शोध पीठ का उद्देश्य निश्चित ही सफल होगा और इससे प्रदेश को सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर कई लाभ मिलेंगे तथा बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा।   उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के सस्ती खाद के लिए खाद कारखाना बन रहा है। अगले ही महीने 12 करोड़ के बायोफ्यूल संयंत्र का आधारशिला भी रखी जायेगी । गैलेंट में 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा।चार महीने में प्रदेश में करोड़ों का निवेश हुआ है। योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमें सफल निवेश किया गया है। 

तालाब पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटवाया*

तालाब पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटवाया*
*लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के महादेवा गांव का मामला*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के थौरी महादेवा गांव में गाटा संख्या 28 तालाब की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा छप्पर रख कर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिसकी शिकायत ग्रामीण उच्चाधिकारियों से बार-बार कर रहे थे। तहसील प्रशासन की जांच में पाया गया कि गांव में तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व कर्मियों एवं पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम गांव में मौके पर पहुंची और तालाब की जमीन पर अवैध रूप से रखे गए छप्पर को तत्काल हटवा दिया। अवैध रूप से रखे गए छप्पर को हटवाने के बाद तालाब पर हुआ अवैध कब्जा हट गया। 

एसडीएम डॉ. रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि किसी भी गांव में अगर तालाब की जमीन पर या सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब जा पाया गया तो उसको तहसील प्रशासन तत्काल खाली कराएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगा। 

संयुक्त टीम में राजस्व निरीक्षक भुवनेश तिवारी लेखपाल रामपाल मिश्रा, सुनील मिश्रा, रिंकू पाल, रामजनम वर्मा, कपिल देव सिंह, अरुण सिंह, राम सकल सिंह, अखिलेश व बृजेश उपाध्याय मौजूद थे।

स्वयं सहायता समूह गरीबी उन्मूलन व महिला सशक्तिकरण का सबसे सशक्त माध्यम है,-अजय द्विवेदी प्रबंधक

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर  ब्यूरो प्रमुख
स्वयं सहायता समूह गरीबी उन्मूलन  व महिला सशक्तिकरण का सबसे सशक्त माध्यम है, समूह के सहयोग से महिलाएं स्वावलंबी बने, तभी समूह गठन की सार्थकता है । दियरा ग्राम सभा मे  ग्रामीण बैंक व नाबार्ड के संयुक्त सहयोग से आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में प्रबन्धक अजय द्विवेदी ने  उक्त बातें कहीं ।


बड़ौदा उ.प्र.ग्रामीण बैंक एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में   आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में शामिल प्रतिभागियों  - स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं, छात्र - छात्राओं, स्थानीय दियरा बाजार निवासी परिवारों की गृहणियों, स्वरोजगारियों, दुकानदारों को भारत सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं यथा: रुपये 12  वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख का दुर्घटना बीमा देने वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, रुपये 330 वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख का जीवन बीमा देने वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,  अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाले रु 1000/ से रु 5000/ तक मिलने वाले  पेंशन  लाभ, स्वयं सहायता समूह के संचालन के पंच सूत्र नियमित बैठके, नियमित बचत, नियमित आंतरिक लेनदेन, प्राप्त ऋण की समय से वसूली तथा समूह की बैठकों की कार्यवाही का पारदर्शी रखरखाव व लिपिबद्ध करने के बारे में  प्रशिक्षित किया गया।
शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रतिनिधि पी आर पी  सोम शेखर राजू,  आशा गिरि ने  समूह की महिलाओं से भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लेने व एन आर एल एम से प्राप्त होने वाली सहयोग राशि  व बैंक ऋण का सदुपयोग कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया ।
वित्तीय साक्षरता शिविर में बैंक अधिकारी राजू ओझा द्वारा किसान क्रेडिट योजना के तहत समय से अदायगी/रोटेशन से मिलने वाले ब्याज अनुदान, रु 50000/- के मुफ्त दुर्घटना बीमा के बारे में बताने के साथ, बैंक की पुराने बकायेदार किसानों के लिए लागू कृषक स्वाभिमान एकमुश्त समाधान योजना, अन्य पुराने बकायेदारों के लिए लागू सामान्य ऋण समझौता योजना तथा लोक अदालत के माध्यम से समझौता करने पर पुराने बकाये में मिलने वाली अप्रभारित ब्याज व अवशेष राशि मे छूट के बारे में जागरूक किया गया। 
शाखा प्रबंधक अजय द्विवेदी ने पुराने बकायेदारों से आगामी 8 दिसम्बर की लोक अदालत में समझौता करके ऋण मुक्त होने की अपील की गई । 
शिविर के अंत मे वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी, जिसमे विजयी छात्र छात्रओं व महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
शिविर का प्रारम्भ समूह सदस्या कु. आँचल के स्वागत गीत तथा समापन पुरस्कार वितरण से हुआ।

शिविर आयोजन में बैंक अधिकारी राजू ओझा, हिमांशु सिंह, रघुबर दयाल सिंह के साथ बैंक मित्र  इरफ़ान खान, नीरज पांडेय, वेद प्रकाश शर्मा, अशोक यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अपराधिक घटनाओ को रोकने में सम्भ्रांतगण अदा कर सकते है अहम भूमिका- थानाध्यक्ष कूरेभार...*

अपराधिक घटनाओ को रोकने में सम्भ्रांतगण अदा  ।  सकते है अहम भूमिका- थानाध्यक्ष कूरेभार...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 

एसपी अनुराग वत्स के निर्देश पर अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण को लेकर क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो के सहयोग से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिये कूरेभार थानाध्यक्ष शिवा कान्त त्रिपाठी के द्वारा एक सभ्रांतगणों की एक बैठक कूरेभार थाने पर आयोजित की गयी। 

   इस बैठक के दौरान मौजूद लोगो ने सड़क दुर्घटना को देखते हुये सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने की थानाध्यक्ष कूरेभार से मांग किया।  मौके पर थानाध्यक्ष शिवाकान्त त्रिपाठी ने सम्भ्रांतगणों से क्षेत्र घटित होने वाली अपराधिक वारदातो के प्रति सूचनाओ को समय रहते बताने का आग्रह किया जिससे पुलिस को सक्रिय होने में मदत मिले और वारदातो पर अंकुश लग सके। इसके साथ ही थानाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि जमीन सम्बन्धी मामलो में राजस्व कर्मियो की मदत से मामलो को तत्काल सुलझाया जारहा है। भूमि विवाद को लेकर लोग आपस में न उलझे अन्यथा मुकदमो का परिणाम ठीक नही होता है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को हर हाल में बनायें रखना है। जिसके लिये क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो को जिम्मेदारी के साथ सहयोग करने के लिये आगे आना होगा। इस मौके पर 

प्रभात शुक्ल, राजेश सिंह, मो असलम खाँ, नन्द कुमार वर्मा, मो माबूद खाँ, विनोद लोहिया, डा आरके तिवारी, भइया राम यादव, मुरली यादव, राजन सिंह, हरिशचन्द्र मोदनवाल, महेन्द प्रताप सिंह, मनोज अग्रहरि, सत्य प्रकाश पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह, कमला यादव, छोटेलाल कसौधन, सत्य प्रकाश यादव, मो कमाल, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा सहित उपनिरीक्षक सैय्यद नासिरउद्दीन, शैलेंद्र गुप्त, नरेंद्र कुमार व दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

सामाजिक समानता की लड़ाई लडेगी जनसत्ता पार्टी -राजा भैय्या

कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क लखनऊ 
रिपोर्ट - कार्तिकेय
लखनऊ।  दलगत राजनीति की शुरूआत करने वाले बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में  अपनी जनसत्ता    पार्टी का शक्ति प्रदर्शन किया।  लखनऊ के रमाबाई मैदान में लाखो  समर्थकों की विशाल जनसभा 

को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि  किसी भी तरह से पीड़ित को जाति के आधार पर मुआवजा देना न्याय संगत नही है। हमारी पार्टी  किसी जाति वर्ग की   बिरोधी नही है लेकिन पीडित को जाति वर्ग केे नजरिए सेे देख कर न्याय  करने की सरकार को  नीति बदलनी चाहिए । राजा भैया ने कहा कि आरक्षण का लाभ ले चुके  अधिकारियों को आरक्षण से बाहर करके गरीबों को लाभ देना चाहिये। एससीएसटी संसोधन एक्ट पर  पर भी सवाल उठाये और  नये सिरे से सुधार की बात कही ।भारी भीड को सम्बोधित करते हुये बोले कि समानता की लड़ाई के लिय हमारी पार्टी काम करेगी।सवालो के घेरे मे खडा करते हुये सामाजिक असमानता फैलाने का तमाम राजनीतिक दलो पर आरोप लगाते हुये कहानी भी सुनायी कि

एक बार जंगल में लगी आग को  एक चिड़िया चोंच में पानी लाकर बुझाने में लगी, तो उससे सवाल हुआ कि क्या तुम्हारे इस प्रयास से जंगल मे फैल रही आग बुझेगी तो चिड़िया ने जवाब दिया कि मुझे पता है कि मेरे इस छोटे प्रयास से यह आग भले न बुझे पर 'जब इतिहास लिखा जाएगा तो में मेरा नाम, आग लगाने वालों में नहीं आग बुझाने वालों में लिखा जाएगा।'


उन्होंने कहा कि वे दलित विरोधी नही हैं, दलितों को न्याय मिलना चाहिए और मुआवजा भी, लेकिन गैर दलितों को भी मुआवजा मिले 

विकास खंड धनपतगंज के कर्मियों ने दी सेवानिवृत्ति लेखाकार जे बी सिंह को विदाई

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख  
 सुलतानपुर।सरकारी सेवा कर्मी आजीवन समाज की सेवा करता है। धनपतगंज के विकाश मे लम्बे समय से सरकारी सेवा करते हुये लेखाकार जे बी सिह के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। उक्त बाते बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ने धनपतगंज खण्ड कार्यालय के सभागार मे कही।

सेवानिवृत्ति लेखाकार के विदाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जे बी सिंह जंहा अपने कार्य के जरिए जंहा अपनी पहचान बना गये, वही वह मृदुल स्वभाव के कारण पिछले दो दशक से विकास खंड के खासो आम मे काफी लोक प्रिय भी रहे। अपनी सूझ बूझ और कार्यनिष्ठा से विकास खंड की ग्रामपंचायतो के विकास के लिये कोई कोर कसर नही छोडी।हम भरोसा दिलाते है कि विकास खंड की जनता उनकी सेवा निवृत्ति के बाद भी उनके सुख दुख मे सदा साथ रहेगी।प्रधान  कुलदीप सिह,दीपक सिह,राम सिगार यादव,ओमेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश तिवारी, पिन्कू सिंह, अनूप चतुर्वेदी, ने जंहा जेबी सिंह 

को फूल माला पहना कर विदाई दी वही पूर्व प्रधान गोपाल गोपाल सिह, इन्द्र पाल सिह ने गीता पुस्तक

 भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान सेक्रेटरी पी एन सिह ,दीपक , तथा सेक्रेटरी देवेन्द्र मिश्र तकनीकी सहायक शिव पूजन पांडे, जयभान

 ने भी जे बी सिंह को फूल माला पहना कर विदाई दी।

Thursday, 29 November 2018

*लोकप्रिय कवि दूधनाथ शर्मा श्रीष के निधन पर शोकसभा आयोजित कर जनपद के साहित्यकारों नेश्रद्धांजलि अर्पित की *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुलतानपुर ब्यूरो  सुनील राठौर 

कादीपुर (सुलतानपुर) । चर्चित साहित्यिक संस्था अवधी मंच ने कवि सम्मेलनों के अत्यंत लोकप्रिय कवि दूधनाथ शर्मा श्रीष के निधन पर शोकसभा आयोजित कर जनपद के साहित्यकारों नेश्रद्धांजलि अर्पित की है ।

शोकसभा की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' ने कहा कि 19 नवम्बर 1919 को जौनपुर के महारेव ग्राम में जन्मे उ.प्र.हिंदी संस्थान के  साहित्यभूषण सम्मान से अलंकृत श्रीष जी ने शतक से 9 दिन अधिक जी कर अंतिम सांस ली। बुधवार को काशी के मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
अवधी मंच के सचिव युवा साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' ने कहा कि अवधीमंच के कार्यालय विक्रम भवन पर श्रीष जी का आगमन कई बार हुआ था । उम्र और सक्रियता के बारे में पूछने पर श्रीष जी सदैव कहा करते थे 'चिंता मत करो रवि सौ पार करके ही जाऊंगा ।' 
आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' ने कहा कि कोकिल कंठी श्रीष जी मंचो पर श्रृंगारिक कविताओं के लिए सदैव याद किये जाते रहेंगे । उन्होंने बताया कि  सुलतानपुर जनपद से श्रीष जी  का आत्मीय सम्बंध था ।
संत तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने कहा कि पं.दूधनाथ शर्मा'श्रीष' का काव्य 

ग्रामीण जनता के भावों की अभिव्यक्ति है । 
शोकसभा में संत तुलसीदास पी.जी कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. करुणेश भट्ट ,चर्चित व्यंग्यकार ब्रजेश कुमार पाण्डेय 'इन्दु' , संकठा प्रसाद सिंह देव व ओंकार नाथ श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कवि श्रीष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

सोनू और मोनू के बसपा मे पदार्पण के बाद पार्टी को सुलतानपुर मे मिल जायेगी संजीवनी*

सोनू और मोनू के बसपा मे पदार्पण के बाद पार्टी को सुलतानपुर मे मिल जायेगी संजीवनी*
रिपोर्ट -सुनील राठौर 
लोकसभा चुनाव 2019 मे  सुलतानपुर निसंदेह एक बड़ा सियासी अखाड़ा बनने का संकेत कर रहा है।जिसकी शुरूआत बसपा के 2 दिसम्बर को मायंग गाँव मे आयोजित होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन से शुरू हो रही है। पूर्व विधायक  चंद्रभद्र सिह (सोनू) और उनके भाई मोनू सिह

 ने भाजपा का दामन छोड बसपा मे जाने का पूरा मन बना लिया है ।जिसके आसार इसौली ही नही पूरे लोकसभा मे बसपा पार्टी मे उनके जुडने के काफी संख्या मे लगे पोस्टर बैनर संकेत तो कर ही रहे है।साथ साथ उनके प्रबल  समर्थको ने  बसपा पार्टी मे 2 दिसम्बर को कार्यकर्ता सम्मेलन मे भद्र परिवार की राजनीतिक ताकत दिखाने के लिये गाँव गाँव जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है।जनपद की राजनीति मे मजबूत पकड रखने वाले सोनू  और मोनू के इस कदम को सियासी नजरिये के तहत अन्य दलो के नेता भले ही  कुछ भी बताने की हवा बना रहे हो लेकिन सच तो यही है कि जनपद के सभी राजनीतिक सूरमाओ वे चाहे जिस दल से हो  हाथी की बढती ताकत से फिक्रमंद कुछ कह पाने मे  अपने को असहज महसूस कर रहे है।अनमने ढंग से ही सही लेकिन  भद्र परिवार के राजनीतिक विरोधी इतना तो मानते ही है कि चुनाव को जैसे भी अपने पक्ष मे कर लेने की महारत सोनू और मोनू सिंह
  को बखूबी हाशिल है। उनके पास अपने निजी कार्य कर्ताओ की एक ताकतवर फौज है जो उनके राजनीतिक कद को छोटा न होने देने के लिये पूरी ताकत लगा देती है ।ऐसा 2012 के विधान सभा चुनाव ,जब वह पीस पार्टी से लडे और 2013 मे मोनू सिंह इसौली से लडे ,तो जीत भले ही न मिली हो लेकिन सम्मानजनक स्थान बनाकर सभी को स्तब्ध करते हुये साबित कर दिया था।  सपा ,भाजपा जैसे दलो की सियासी चालो के खट्टे मीठे  अनुभवो के  बाद अब वह पूरी तरह आश्वत होने के साथ बसपा का दामन थामते हुये जनपद के राजनीतिक अखाडे मे  बसपा पार्टी के एक ठोस जनाधार के साथ अपनी ताकत जोडते हुये विरोधियों को करारी शिकस्त देंने का मन बना चुके है।फिलहाल भद्र बंधुओं को बसपा 2019 के लोकसभा चुनाव  मे किस तरह की जिम्मेदारी सौपती है यह तो बसपा को तय करना है फिर भी यह कहना गलत न होगा कि बसपा ने सोनू मोनू के लिये पार्टी का दरवाजा खोलकर 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये खुद को मजबूत बना लिया है।

देश को आगे बढाने मे बालिकाओं की अहम् भूमिका है -भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुलतानपुर ब्यूरो प्रमुख -सुनील राठौर

सुलतानपुर ।बालिकाओं ने हर क्षेत्र मे कीर्तिमान  स्थापित किया है।जमीन से लेकर आसमान तक हर क्षेत्र मे बच्चियो ने उत्कृष्ट कार्य कर देश के सम्मान को आगे बढाया है।उक्त बाते भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र ने बिन्देशरी गंज मे एक कार्यक्रम के दौरान कही।

महिर्ष दयानंद सरस्वती इटरं कालेज बिन्देशरीगंज केवार्षिक उत्सव मे बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि

 शिक्षा के जरिए बालिकाये भी हर क्षेत्र मे निरंतर आगे बढ रही है।देश की सुरक्षा से जुडा सेना का क्षेत्र हो अथवा शिक्षा जगत या आसमान मे वायुयान उडाने की बात हो हिन्दुस्तान की बच्चिया किसी से पीछे नही है।सरकार भी इन्हें ऊँचाई तक पहुचने मे हर संभव सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध है।मुझे पूरा बिश्वास है कि आने वाले दिनो मे इस स्कूल की बालिकाये भी अपनी मेधा के बदौलत देश का नाम रोशन करेंगी ।
मुख्य अतिथि को विदयालय संस्थापक डा  सी बी सिह ने शाल भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न सास्कृतिक प्रस्तुतियो से लोगो का मन मोहा।जिसमे "घनश्याम तेरी बंशी पागल कर जाती है

 "गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत कर बच्चियो ने खूब वाह वाही बटोरी।कार्यक्रम व्यवस्थापक दिलीप सिह ने आये हुये लोगों का आभार  व्यक्त  किया।

Wednesday, 28 November 2018

सरस्वती विद्या मंदिर सुलतानपुर मे दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम में हुआ भव्य आयोजन,





सरस्वती विद्या मंदिर सुलतानपुर मे दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम में हुआ भव्य आयोजन, कुम्हार की तरह नर्मतापूर्वक सलीके से शिक्षक विद्यार्थियों को विकसित करता है- मनीराम...

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 
रिपोर्ट - सुलतानपुर ब्यूरो प्रमुख सुनील राठौर 
  विद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के प्रथम दिन आज वन्दना सभा में अतिथियों के स्वागत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें बालिकाओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी

इससे पहले प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र, आचार्य महेन्द्र तिवारी, राकेश सिंह, रमेश मिश्र, कमलेश तिवारी, द्वारिका नाथ पाण्डेय, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, अनिल पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर गाजीपुर के प्रधानाचार्य मनीराम जी ने कहाकि विद्यालय में कुम्हार की तरह शिक्षक विद्यार्थियों को विकसित करता है। जिस तरह से कुम्भार मिट्टी को अपनी मेहनत से पूजनीय बना देता है उसी भूमिका में विद्यालय का आचार्य है। विद्यालयों के वार्षिक निरीक्षण की व्यवस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बनायी गयी है। इनका विकास किस दृष्टि से हो रहा है। यह उन्हें भी पता नहीं है। इसमें एक विद्यालय दूसरे विद्यालय से सीखते है और अपनी व्यवस्थाओ को अधिक व्यवस्थित करते हैं। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर शक्तिनगर के प्रधानाचार्य बलवन्त सिंह, आचार्य संजय पाण्डेय, अमित, भारतीय शिक्षा समिति के कार्यालय प्रमुख इकबाल नारायण सिंह, शक्तिनगर विद्या मन्दिर के कार्यालय प्रमुख मैनेजर लाल वर्मा, स्थानीय स्तर पर शिक्षक राम आसरे सिंह, डाॅ. पारस नाथ सिंह सहित सैकड़ो बच्चे व गणमान्य लोग मौजूद रहें...!

Tuesday, 27 November 2018

प्रदेश सरकार ने किया 29 आईपीएस और 14 पीपीएस के तबादले

प्रदेश सरकार ने किया 29 आईपीएस और 14 पीपीएस के तबादले निम्म्वत है-- बाराबंकी, गोंडा, खीरी, मिर्जापुर अम्बेडकर नगर, मऊ, रायबरेली, महाराजगंज, बलरामपुर, प्रतापगढ़, ललितपुर, गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, और पुलिस अधीक्षक के हुए तबादले...*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 
(सुनील राठौर )
********************
29 आईपीएस अफसरों के तबादले ओम प्रकाश सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बनाया गया मिर्जा मंजर बे को पुलिस अधीक्षक ललितपुर बनाया गया सुनील गुप्ता को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर बनाया गया श्रीमती पूनम को पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी बनाए गए सुरेंद्र बहादुर को पुलिस अधीक्षक मऊ बनाया गया सुनील कुमार सिंह द्वितीय को पुलिस अधीक्षक रायबरेली बनाया गया यस आनंद को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बनाया गया गणेश प्रसाद को पुलिस अधीक्षक बांदा बनाया गया अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बनाया गया डॉक्टर सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी बनाया गया रोहित सिंह सजवान को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज बनाया गया साहब रशीद खान को पुलिस अधीक्षक सहायक कंप्यूटर केंद्र लखनऊ बनाया गया कुलदीप नारायण को सेनानायक 33 वीं वाहिनी पीएसी झांसी बनाया गया अशोक कुमार वर्मा को सेनानायक 30 वीं वाहिनी पीएसी गोंडा बनाया गया अरुण कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ बनाया गया विकास कुमार वैद्य को सेनानायक 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर बनाया गया सूर्यकांत त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर बनाया गया विनोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक लखनऊ को पुलिस मुख्यालय महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबंध किया गया देव रंजन वर्मा को प्रतापगढ़ से हटाया गया पुलिस महानिदेशालय के संबंध रामलाल वर्मा को लखीमपुर खीरी से हटाया गया राजेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से हटाया गया राकेश प्रकाश सिंह महाराजगंज से हटे वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव बाराबंकी से हटाए गए पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक फायर सर्विस लखनऊ सुजाता सिंह को सेनानायक वाहिनी पीएसी लखनऊ तो गोंडा से हटाकर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना विपिन कुमार मिश्रा को अंबेडकर नगर से हटाकर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर बनाया गया शालिनी पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से पुलिस अधीक्षक अंबेडकर बनाया गया।

बच्चों का भविष्य सवारने में शिक्षक अदा करते है अहम भूमिका- रूपेश सिंह,

बच्चों का भविष्य सवारने में शिक्षक अदा करते है अहम भूमिका- रूपेश सिंह,
 >>मुख्य अतिथि ने-डेक्स वेंच का उद्घाटन कर 135 बच्चों की वितरण किया  स्वेटर।
कंट्रीलीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर
विकास खण्ड कूरेभार के इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राईमरी स्कूल कूरेभार प्रथम में आयोजित कार्यकम में मुख्य अतिथि के द्वारा डेक्स वेंच का उद्घाटन, ठण्ड से बच्चों को बचाने के लिये स्वेटर व बच्चों के द्वारा विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में विजयी होने के सम्बन्ध में प्रशस्ति पत्र देकर उत्साववर्धन किया गया    

मंगलवार को इंग्लिश    मीडियम प्राईमरी विद्यालय कूरेभार प्रथम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर भाजपा विधायक सूर्य भान सिंह के प्रितिनिधि रूपेश सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मल्याणपण कर दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर लिया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों में सरस्वती वन्दना कर अतिथियों का स्वागत किया। विधायक प्रितिनिधि रूपेश सिंह ने विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजयी होने वाले बच्चों में अभय अग्रहरि, अर्पिता कसौधन, द्वियांशी, श्रेया, आँचल पाल, सर्वेश को प्रश्स्त्र पत्र व पुरस्कार 


देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। वही मुख्य अतिथि रूपेश सिंह


 ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के सम्बन्ध में दी जारही योजनाओ की जानकारी देते हुये कहा कि बच्चों के भविष्य को सवारने में शिक्षको की अहम भूमिका होती है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले आने वाले समय में कुछ सरकारी नौकरी कर के देश का नाम रोशन करेंगे तो कुछ बच्चे व्यवसाय से समाज को नयी दिशा देने का काम करेंगे। इस विद्यालय में इस डेक्स वेंच को तैयार कर शिक्षको ने यह साबित कर दिया है कि सच्चे मन से कुछ करने का जज्बा अगर हो तो कुछ भी किया जा सकता है बशर्ते सोच अच्छी होनी चाहिये की बात करते हुये बच्चों को शुभकामनाये दी। इसी क्रम में प्रधानाध्यापिका अंजना तिवारी ने अथितियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि विद्यालय में प्रति माह होने वाली मासिक बैठक में अभिभावकगण जरूर पहुचे जिससे बच्चों के प्रति जागरूकता की बहुत अवश्यक्ता है। साथ ही बच्चों के पढ़ाई के लिये नई तकनीक की बात कहते हुये बच्चों को प्राईमरी स्तर की शिक्षा को और बेहतर व आकर्षित बनाने की जरूरत है। जिसके लिये लोगो का सहयोग नही मिल पारहा है। इस लिये मुख्य अतिथि से विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिये मांग की है। जिसपर मुख्य अतिथि रूपेश सिंह ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही सहयोग प्रदान किया जायेगा और विद्यालय प्रांगण में जल भराव से हो रही परेसानी को लेकर पानी निकासी के लिये बोरिंग करवाने की बात कही है। कार्यक्रम का गरिमामयी संचालन कर रहे शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजीव मिश्र ने कहा कि ब्लाक कूरेभार में कुल 6 मॉडल विद्यालय चयनित है। जिसमे यह एक मात्र ऐसा विद्यालय है जिसमे बच्चों के लिये कोई ख़ास इंतजाम न होने के बाद भी बच्चों की संख्या और विद्यालय की व्यवस्था चाक चौबन्द बनायें हुये है। इसके लिये इस विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकायें धन्यवाद के पात्र है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका अंजना तिवारी, नीरज त्रिपाठी, करूण सिंह, वैभव भटनागर, जयंत यादव, अशोक सिंह, गोपाल पाण्डेय, प्रधान राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, पुष्पावती गुप्ता, पूजा, भावना कसौधन, अन्नपूर्णा शुक्ला, अनुपना तिवारी, श्याम लाल वर्मा, तारावती वर्मा, प्रमिला तिवारी, संगीता, आशुतोष पाण्डेय, रूपेश सिंह, रमेश मिश्र, विपिन सिंह, रवि तिवारी, पपीहा वर्मा, ललिता यादव, चन्द्र प्रकाश, नीलम यादव व हनुमान अग्रहरि, केशवराम, आशीष अग्रहरि, राजन सिंह, क्रांति सिंह, मिंटू सिंह, अजय गुप्त, मो नशिर, अमर बहादुर, जलालुद्दीन, याशमीन बानो, बिट्टन, विमला सहित सैकड़ो बच्चे व दर्जनों अभिभावकगण मौजूद रहे...!

पी.जी.कालेज ,पड़ेला में युवा संवाद का आयोजन

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-सुनील राठौर

कादीपुर (सुलतानपुर ) ।एशोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (ए.डी.आर.) व उ.प्र.इलेक्शन वाच द्वारा चुनाव सुधार को लेकर मंगलवार को पंडित राम चरित्र मिश्र पी.जी.कालेज ,पड़ेला में युवा संवाद का आयोजन किया गया । 

युवा संवाद के मुख्य अतिथि ए.डी.आर .के प्रदेश समन्वयक वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा ने कहा चुनावों में सुधार को लेकर एक जनान्दोलन चलाये जाने की जरूरत है । ए.डी.आर देश भर में मतदाता जागरूकता को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रहा है । उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों पर जनता का दबाव सदैव बना रहना चाहिए ।

ए.डी.आर.सुलतानपुर के जिला समन्वयक व पत्रकार श्याय चंद्र श्रीवास्तव ने कहा -युवा ही देश में चुनाव सुधार की अगुवाई कर सकता है ।ए.डी.आर.इसमें सहायक बनेगा ।
युवा संवाद में यह प्रस्ताव पास हुआ कि चुनाव में  धन प्रत्याशी नहीं चुनाव आयोग खर्च करे ।जिन प्रत्याशियों को जनता ने इन्कार कर दिया उसको छ वर्ष तक किसी भी चुनाव लड़ने पर प्रतिबंधित किया जाय तथा लोकसभा के चुनावों में दागी प्रत्याशियों के बारे में विज्ञापन देने का काम चुनाव आयोग करे ।
युवा संवाद में विद्यार्थियों ने कहा कि विधायकों को वेतन ,भत्ता व पेंशन सांसदों से कम मिलना चाहिये ।
युवा संवाद का कुशल संचालन युवा साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' व अध्यक्षता कालेज के प्रबंधक ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्र ने किया । इस अवसर पर यू.पी.इलेक्शन वाच के प्रतिनिधि शंकर शुक्ल , कालेज के प्राचार्य घनश्याम पाण्डेय , पत्रकार विजय गिरि आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे । इस दौरान कालेज के विद्यार्थियों 

ने अतिथियों से सवाल जबाब भी किये ।

विद्युत स्पर्धाघात की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक झुलसा, जिला अस्पताल में भर्ती...*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर 
**********************

*विद्युत स्पर्धाघात की चपेट में आने से 22 वर्षीय  युवक झुलसा, जिला अस्पताल में भर्ती...*

थाना क्षेत्र कूरेभार के भरसडा गांव के निकट बिजली ठीक करने खम्भे (पोल) पर चढ़ा युवक अचानक बिजली चालू होने के चलते विद्युत सर्पधा घात की चपेट में आकर  गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे गम्भीर हालत मे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा घायल इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
                         घटना मंगलवार को धनपतगंज क्षेत्र में स्थित मझवारा गांव निवासी कृष्णा विश्वकर्मा (22)पुत्र जगप्रसाद जो की भरसडा गांव के निकट एक बिजली के खम्भे पर चढ़कर विद्युत की लाइन ठीक कर रहा था कि अचानक बिजली की लाइन चालू हो गयी जिसके कारण  कृष्ण विश्ववकर्मा अचानक विद्युत स्पर्धाघात की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे तत्काल ग्रामीणो ने इलाज के लिये उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज ले गये। जहां डाक्टर ने मजदूर की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।खबर भेजे जाने तक उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है। वही दूसरी तरफ करन्ट से झुलसने की सूचना पर घायल मजदूर के परिजनों में कोहराम मचा गया है। चोटिल विभाग से जुडा दिहाडी मजदूर था अथवा विभागीय कर्मी विभाग पूरी तरह चुप्पी साधे है।

Monday, 26 November 2018

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिये भाजपा सरकार काम कर रही है

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क लखनऊ 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में चल रही भाजपा सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सिद्धांत पर ही काम किया है।उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने लखनऊ में अन्त्योदय और भाजपा विषय पर आयोजित संगोष्ठि को संबोधित करते हुये कही।


. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सर्वांगीण विकास को ही प्राथमिकता मानकर मोदी सरकार ने कार्य किया।महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हेडगेवार,  दीनदयाल उपाध्याय , गोपाल कृष्ण गोखले सहित कई अन्य राष्ट्रवादी सोच के महानुभावों ने आजादी से पूर्व उसी राष्ट्रावादी चिंतन पर भारत और भारतीय समाज के लिए कार्य किया, लेकिन आजादी के बाद  सत्ता पर काबिज होने वाले नेताओ ने देश के नजरिये से नहीं बल्कि दुनिया के नजरिये से देश को आगे ले जाने की बात कही.जिस कारण भारत जिस मौलिक चिंतन के आधार पर आगे बढ़ना चाहिए था उससे अलग राह पर आगे बढ़ा।जिसका परिणाम भी सामने है।आजादी के 72 वर्षों के दौरान ऐसे लोगों की श्रेणी खड़ी हुई जो राजनैतिक रूप से गरीबों की भलाई का नारा तो देते रहे लेकिन उन्होंने सिर्फ अपनी और अपने परिवार की भलाई का कार्य किया. ऐसे अवसरवादी लोगों ने चौधरी चरण सिंह, राम मनोहर लोहिया, भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीत तो की लेकिन कभी उनके दिखाये सिद्धांतों और मार्ग पर नहीं चले. हम अन्त्योदय के सिद्धांत पर चलकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम करते रहे. उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ गरीब व्यक्ति के स्वास्थ्य, उसके घर उसके सम्मान के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है.

उन्होंने किसी दल का नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि आजादी के बाद अन्य पार्टियों  ने महापुरूषों के नाम पर नारे गढ़े और सत्ता सुख को भोगती रही लेकिन गांव, गरीब, किसान, नौजवान के कल्याण के लिए योजनापूर्वक कार्य नहीं किया।

गाँव की कुम्हारी कला पर छा रहे हैं संकट के बादल

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट - निशार अहमद
सदियो से पर्यावरण को बचाने और देश की अर्थव्यवस्था मे ग्रामीण हस्त कला उद्योगो की अहम भूमिका रही है ।ऐसे अनेक उद्योगो मे कुम्हारी कला भी रही जिससे बडी संख्या मे लोगो को रोजगार मिला था। लोग मिट्टी के बहुउपयोगी सामानो के निर्माण और बिक्री  वयवसाय से अपनी आजीविका चलाते रहे । लेकिन  आधुनिकता  के चलते इस व्यवसाय  को गहरी चोट लगी है।


मशीनों से बने कागज और फाईबर से बने गिलास  ,दोना,पत्तल,धातुओ से बने ट्रकं की बढती माग से जहाँ यह व्यवसाय प्रभावित हुआ वही इस व्यवसाय को चलाने के लिये जरूरी मिट्टी जैसे संशाधनो के निरंतर अभाव ने तो इस व्यवसाय की कमर ही तोड दी है।मिट्टी की कमी कुल्हड़ों की मांग की अपेक्षा आपूर्ति में बाधक बन गई। हालात यह हैं कि कुल्हड़ बनाने की मिट्टी के लिए कुम्हारों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत भरथी के कुम्हार परिवारों से इस व्यवसाय मे आ रही दिक्कत के बाबत जानकारी चाही गयी तो  सियाराम 

ने बताया कि इस पुस्तैनी वयवसाय मे दो दशक पहले तक संभावनाऐ बहुत थी ,मैने वर्ष 1998 मे आई टी आई की थी ,उस समय इसी पुस्तैनी वयवसाय से पूरे परिवार का भरण पोषण हो जाता था हमने इसी को अपना वयवसाय बना लिया कोई नौकरी नही की मिट्टी के लिये पट्टा मिला था वह भी कैंसिल हो गया सबसे बडी समस्या अब मिट्टी की है ।
तो दूसरी तरफ बाजार भी नही रही लोग ज्यादा तर फाईबर के बर्तनो का इस्तेमाल कर रहे है।हालत यह हो गयी है कि पेट पालना भी कठिन हो रहा है।बच्चे तो इससे पूरी तरह मुँह मोड चुके है क्योंकि उनको इस व्यवसाय मे अपना भविष्य नजर नही आ रहा है।सरकार भी इस व्यवसाय के उन्नयन के लिये कोई ठोस पहल नही कर रही है।जबकि गाव का यह व्यवसाय रोजगार तो देता ही है साथ साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने मे भी मदतगार है।सरकार ने इस व्यवसाय को बचाने की कोई ठोस पहल न की तो यह व्यवसाय पूरी तरह ठप हो जायेगा और हमारा समाज पूरी तरह बेरोजगार हो जायेगा ।

Sunday, 25 November 2018

रामलला के दर्शन करने के बाद भाजपा पर जुबानी हमलावर हुये ठाकरे ।

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क फैजाबाद 

रामलला के दर्शन करने के बाद भाजपा पर  जुबानी हमलावर हुये ठाकरे ।उन्होंने प्रेस कॉंन्फ्रेंस  


मे कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मंदिर मुद्दे का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी नहीं किया जाना चाहिए।
 संवाददाताओं से मुखातिब ठाकरे ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान इस (राम मंदिर) मुद्दे का इस्तेमाल ना करें ... हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करें.'' उन्होंने कहा कि दिन, साल और पीढ़ियां बीती जा रही हैं लेकिन राम लला का मंदिर नहीं बन रहा है।
ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यहां मंदिर था, है और रहेगा. ये तो हमारी भी भावना है, लेकिन वह मंदिर दिखेगा कब ? उसका जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए।उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए । शिवसेना हिन्दुत्व के मुद्दे पर हमेशा से साथ दे रही है और आगे भी देगी। ''चाहे कानून लाइये या अध्यादेश, लेकिन मंदिर जरूर बनाओ हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
ठाकरे ने कहा कि हिन्दू आज पूछ रहा है कि मंदिर कब बनेगा. साथ ही शिवसेना प्रमुख ने साफ किया कि वह राजनीति करने के लिए अयोध्या नहीं आये हैं और ना ही उनका कोई छिपा एजेंडा है. उन्होंने कहा, ''मैं सवाल यही पूछ रहा हूं कि जब आप  चुनाव प्रचार कर रहे थे तो कहते थे कि संविधान के दायरे में हर संभावना तलाश की जाएगी । पिछले चार साल में कितनी संभावना तलाशी गयी ? कब उस संभावना की तलाश करेंगे ?
आज वर्तमान सरकार मजबूत है और ये सरकार मंदिर निर्माण नहीं करेगी तो कौन करेगा ? उन्होंने कहा कि ये सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो शायद ये सरकार भी नहीं बनेगी ।लेकिन मंदिर अवश्य बनेगा ।मुंबई में उत्तर भारतीयों पर हमले के बारे में पूछे गये सवाल पर असहज महशूस करते हुये ठाकरे ने कहा कि डर की कोई भावना ना थी और ना आगे कभी रहेगी आप मुंबई आकर देखो, मेरे साथ यहां कई उत्तर भारतीय आये हैं, वे मुझसे अच्छी मराठी बोलते होंगे 

आगामी प्रयागराज कुंभ मे राम मंदिर निर्माण के तिथि की संत करेंगे घोषणा -धर्म सभा अयोध्या

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क फैजाबाद
रिपोर्ट -विनय सिह
 राम मंदिर निर्माण की बढ़ती मांग के बीच धर्म सभा मे निर्मोही अखाड़ा के रामजी दास ने रविवार को कहा कि मंदिर निर्माण की तिथि आगामी प्रयागराज कुंभ के दौरान घोषित की जायेगी ।

 अयोध्या के भक्तमाल की बगिया में धर्मसभा को संबोधित करते हुए रामजी दास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की तिथि की घोषणा 2019 के कुंभ के दौरान प्रयागराज में होगी ।उन्होंने कहा, कि राम भक्त  धैर्य रखें। तो जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिती दर्शाती है कि लोग राम मंदिर से कितनी गहरायी से जुड़े हैं।उन्होंने कहा कि हम अदालतों का सम्मान करते हैं हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहुत उम्मीदें हैं।
मैं योगी आदित्यनाथ से आग्रह करता हूं कि वह राम मंदिर निर्माण का रास्ता तैयार करें. धर्म सभा आयोजन स्थल पर हर जगह झंडे, बैनर, भगवा वस्त्र, साफा नजर आ रहा था ।जय श्री राम के नारो 



के साथ राम भक्तों  के जन सैलाब ने अयोध्या की मिट्टी हाथ में लेकर राम मंदिर निर्माण की शपथ भी ली ।वक्ताओं ने जन सैलाब को यह भी भरोसा दिया कि तत्कालीन सत्र में अध्यादेश लाया जा सकता । हमें धैर्य रखना चाहिए। जनता की अदालत हमें धोखा नहीं देगी.

उपजा की मासिक बैठक मे पारिदर्शी पत्रकारिता पर दिया गया बल

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इकाई बल्दीराय की मासिक बैठक कार्यालय में तहसील इकाई के अध्यक्ष भोला मिश्रा के  नेतृत्व में आहूत की गई ।
जिसमें  जिला संगठन के  उपाध्यक्ष निशार भाई महामंत्री सत्य प्रकाश वर्मा संगठन के कोषाध्यक्ष कर्म राज शर्मा

 संगठन के  उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण तिवारी संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपेश दुबे ,  संगठन के सचिव द्वारिका प्रसाद पांडे व ब्लॉक धनपतगंज के अध्यक्ष श्री हनुमान तिवारी जी, सुधा सिंह , सी के  न्यूज़ के ब्यूरो जगन्नाथ मिश्रा,  बाल गोविंद मौर्य आदि ने संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत और पारिदर्कशी बनाने पर बल दिया गया ।

Friday, 23 November 2018

संस्कार युक्त शिक्षा मानव को महान बनाती है

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -करूणा शंकर तिवारी 
धनपतगंज ।शिक्षा और संस्कार मानव को महामानव बनाते है।समय समय पर विदयालयो मे संस्कार आरोपण के लिये आध्यात्मिक और सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होना चाहिए ।उक्त बाते सुलतानपुर के भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह ने सत्य साई गर्ल्स इंटर कालेज मे आयोजित एक कार्यक्रम मे कही।
साई जन्मोत्सव के अवसर पर सुक्रवार को आयोजित  कार्यक्रम को सम्बोधित


 करते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा वही सार्थक परिणाम दे सकती है जो संस्कार के साथ दी जाती है इतिहास साक्षी है कि भारत भूमि पर ऐसे कई महापुरुष हुये जिन्होंने गुरूकुलो मे शिक्षा प्राप्त कर ऐसे कई सूत्र सिद्धांत दिये है जो आज के भौतिक युग मे भी सारी दुनिया को आगे बढने मे सहायक सिद्ध हो रहे है।जिनमे बालिकाओं की भूमिका अग्रणी रही।कार्यक्रम को भाजपा नेता राम दुलार पाठक

ने भी सम्बोधित किया।।कार्यक्रम के दौरान
विद्यालय मे स्थित साई मंदिर पर हवन पूजन हुआ।तथा बच्चों की रंगोली

प्रतियोगिता भी हुई।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक  एस एन  पाडे  ने कार्यक्रम मे आये लोगो  का आभार  व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इन्द्रनरायन तिवारी ने किया।

देव दीपावली पर स्वर्ग को लजा रही भोले नाथ की नगरी काशी

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क वाराणसी
स्वर्ग को लजा रही है भोले नाथ

 की नगरी काशी।देव दीपावली पर काशी के सभी घाटो पर जलाये गये लाखो दीप ।भारत के कोने कोने से ही नही दुनिया के कई देशो से लोग देव दीपावली के अवसर पर  इस स्वर्गिक वातावरण का नजारा देखने के लिये जमा हुये।

काशी में देव दीपावली मनाने के पीछे एक पौराणिक कथा है। कथा के अनुसार, भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने तारकासुर का वध करके देवताओं को स्वर्ग वापस दिला दिया था। तारकासुर के वध के बाद उसके तीनों पुत्रों ने देवताओं से बदला लेने का प्रण कर लिया। इन्होंने ब्रह्माजी की तपस्या करके तीन नगर मांगे और कहा कि जब ये तीनों नगर अभिजीत नक्षत्र में एक साथ आ जाएं तब असंभव रथ, असंभव बाण से बिना क्रोध किए हुए कोई व्यक्ति ही उनका वध कर पाए। इस वरदान को पाकर त्रिपुरासुर खुद को अमर समझने लगे और अत्याचारी बन गए।
त्रिपुरासुर ने देवताओं को परेशान करना शुरू कर दिया और उन्हें स्वर्ग लोक से बाहर निकाल दिया। सभी देवता त्रिपुरासुर से बचने के लिए भगवान शिव की शरण में पहुंचे। देवताओं का कष्ट दूर करने के लिए भगवान शिव स्वयं त्रिपुरासुर का वध करने पहुंचे और त्रिपुरासुर का अंत करने में सफल हुए। इस खुशी में सभी देवी-देवता शिव की नगरी काशी में पधारे और और दीप दान किया। कहते हैं तभी से काशी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव-दिवाली मनाने की परंपरा चली आ रही है।

देव दीपावली का शिव और भगवान विष्णु से संबंध
दूसरी मान्यता यह है कि देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु चतुर्मास की निद्रा से जगते हैं और चतुर्दशी को भगवान शिव। इस खुशी में सभी देवी-देवता धरती पर आकर काशी में दीप जलाते हैं। वाराणसी में इस दिन विशेष आरती का महाआयोजन किया जाता है, जो पूरे देश में प्रसिद्ध है।

देव दिवाली पर श्रीकृष्ण और रामलीला की झांकी
हर साल बनारस के घाटों को सजाया जाता है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस साल पहली बार गंगा पार रेती में भी दीप टिमटिमाएंगे। साथ ही प्रमुख घाटों पर रामलीला और श्रीकृष्ण लीला की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। बनारस में देव दिवाली का मुख्य आयोजन राजघाट पर हुआऔर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खास मेहमान बने।

देव दिपावली पर पहली बार हुआ यह कार्यक्रम
देव दिवाली के मौके पर पहली बार गंगा के दूसरे किनारे रेती पर दीपों की लड़ियां रोशन हुई। 84 घाटों और किनारे के ऐतिहासिक भवनों, गंगा पार तथा कुंड तालाबों पर करीब बीस लाख दीपदान किये गये। इस आयोजन को देखने के लिए गंगा स्नान कर दीप दान करने के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों के श्रद्धालु भी बनारस पहुंचे ।

Wednesday, 21 November 2018

*धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी,लँगरे आम का किया गया आयोजन*

*धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी,लँगरे आम का किया गया आयोजन*

*आयी हुई सभी अंजुमनों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -निशार अहमद
बल्दीराय,सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील के पारा बाजार चौराहे पर  जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया।जश्ने ईद मिलादुलनबी के मौके पर चककारी

भीट,नदोली,मूसी, इब्राहिमपुर,मऊ, कस्बा माफ़ियात, पटेला, ऊपरी बल्दीराय, सोनबरसा,आलियाबाद सहित कई गांवों की अंजुमनो ने अपने-अपने गांव से जुलूस निकालकर पारा चौराहा पहुचकर नात शरीफ पढ़ी।गांव और बाजारों में जश्ने ईदमिलादुलनबी आमदे मुस्तफा मरहबा सल्ले अला की धूम।जूलूस शांतिपूर्ण ढंग से पारा बाजार पहुच लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुबारकबाद दी। मुफ्ती जलालुद्दीन आजमगढ़ी ने अपनी तकरीर में मुहम्मद साहब के बताये हुए रास्ते पर चलने की बात कही। कहा कि हजरत मोहम्मद साहब सारे दो जहाँ के लिए रहमत बनकर दुनिया में पैदा हुए मोहम्मद साहब सभी धर्मों के लोगों के है किसी एक के नहीं है इस्लाम हमे ईमानदारी,वतनपरस्ती,भाईचारा सिखाता है, हमे सभी धर्मों का आदर करना चाहिए, इस्लाम धर्म ने बहुत सी बुराइयों को खत्म किया है जिस मुसलमान के दिल मे यह सब नही है वह सच्चा मुसलमान नही हो सकता मुसलमान का ईमान भाई चारा , वतन परस्ती ही मुसलमान बनाता है।कमर अंसारी व आदिल खान ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ चककारी भीट गाँव से जुलूसे मोहम्मदी निकालकर, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, मुबारकबाद दी।हाफिज ताज मोहम्मद की अगुवाई में शाही मस्जिद किला इसौली से जुलूस निकाला गया।कार्यक्रम का आयोजन जमीर अंसारी व संचालन मौलाना सफदर रजां खान ने किया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दलवीर सिंह,थानाध्यक्ष अशोक कुमार व उपनिरीक्षक उदल सिंह चौहान

 पुलिस बल की साथ मौजूद रहे।इस मौके डाक्टर नफीस अहमद,बसपा नेता अफ़सार अहमद,हाजी मोईन बाबा,अरशद पवार,टीपू अंसारी,शहीम खान,सरदार,रज्जन,अफजाल अहमद,,लाडले,मन्नान,नादिर हुसैन,इसरार अहमद,बब्बू बीडीसी,सलमान,मीनू,कुन्नु,अख्तर रजा,अकबर रजा,कमाल बाबा,नौशाद अहमद, फरीद अहमद,आफ़ाक़ अहमद,जुनैद बीडीसी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

सुलतानपुर से गुजरी शारदा सहायक नहर की पटरी जानलेवा बनती जा रही है

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
सुलतानपुर ।शारदा सहायक नहर खण्ड 16 की पटरिया जान लेवा बन गयी है।इन रास्तों पर वाहन की बात कौन करे पैदल आवागमन भी खतरे से खाली नही है।पटरियो पर बने भयानक गडढो के रास्तों से दर रोज स्कूली बच्चे  जान हथेली पर रख कर स्कूल आवागमन करने के लिये मजबूर है ।विकास खंड धनपतगंज के गाँव महमूद पुर बरौली के निकट से गुजरी नहर पटरी पर बने गडढो    मे ग्रामीण आवागमन के दौरान रोज चोटिल होते है।ग्रामीणो की माने तो मरम्मत न होने के कारण गडढो मे बनी बिलो मे जहरीले जीव जन्तुओ ने अपना रैनबसेरा बना लिया है जिसके चलते आवागमन के दौरान जान का जोखिम बना रहता है।विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि पटरी मरम्मत के नाम पर हर बरसात के बाद लाखो रूपये खर्च तो होते है लेकिन वह कागजी ।भौतिक धरातल  पर पटरी मरम्मत से कोई वास्ता नही रहता। विभागीय लापरवाही का आलम यूँ ही रहा तो लोगो के जान पर जोखिम तो बना ही है वहीं नहर कटान की बडी दुर्घटना से भी इंकार नही किया जा सकता है।

Tuesday, 20 November 2018

गन्ना किसानो के हित के लिये सरकार प्रतिबद्ध -योगी

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क लखनऊ 


         मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिलों के संचालन, गन्ना खरीद और भुगतान के संबंध में समीक्षा बैठक की.कहा कि इस साल 121 चीनी मिलों में पेराई की जानी है। इनमें से 85 चीनी मिलों में पेराई का काम शुरू हो चुका है जबकि बाकी में 25 नवंबर 2018 तक पेराई शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दो नई चीनी मिलें पिपराइच और मुंडेरवा फरवरी, 2019 में गन्ना पेराई का काम शुरू करेंगी।गन्ना किसानों का हित और चीनी मिलों का सुदृढ़ीकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है।किसी भी स्तर पर किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. राज्य सरकार चीनी उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए जो भी हो सकेगा मदद उपलब्ध कराएगी ।

तोंद वाले दरोगा थाने का प्रभार नही पा सकेंगे


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क लखनऊ 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की पुलिस को सुधारने का मन बना लिया है।।  रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने 

अधिकारियों को राज्य की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं और  पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि, जो पुलिसकर्मी मोटे 

और अनफिट हैं उन्हें थानो का प्रभार न दिया जाय ।प्रदेश मे आपराधिक मामलों  के लगातार बढने के कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सीएम योगी ने  बढते अपराधो पर चिन्ता जतायी और इसके लिये पुलिस को जिम्मेदार माना ।उन्होंने अधिकारियों को कडे निर्देश दिए। सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, पुलिसकर्मियों द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही उनके लिए कड़ी सजा का कारण बन सकती है।

राणा प्रताप कॉलेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम*

राणा प्रताप कॉलेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम* 
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 
"विधि का शासन हमारे लोकतंत्र की आत्मा है।हम विधि के शासन को जितनी मजबूती देंगे हमारा देश और समाज उतना ही स्वस्थ और सशक्त होगा।ऐसा शासन तभी संभव है जब हर नागरिक अपने अधिकारों के साथ साथ अपने दायित्वों को भी समझे। ये बातें  राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,सुलतानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,सुल्तानपुर की ओर से आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रम में प्राधिकरण की सचिव सुश्री पूनम सिंह ने कहीं ।उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मूल उद्देश्य यह है कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी न्याय का लाभ पा सके ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोतवाल नगर ने बताया कि हमारे विधिकअधिकारों के संरक्षण में पुलिस कैसे मददगार हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि अपने अधिकारों का प्रयोग और प्रदर्शन करते हुए कहीं हम दूसरे के अधिकारों में दखल तो नहीं दे रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए महाविद्यालय की छात्रा दिव्या सिंह ने सवाल उठाया कि विधिक प्रावधानों से अवगत होने के बावजूद कई बार क्या हम अपने जीवन में इनका अनुपालन करते हैं? उन्होंने कहा कि कानूनी नियमों की जानकारी विधिक जागरूकता का एक पक्ष है और उनका अनुपालन दूसरा पक्ष। विक्रम तिवारी ने ऐसे कार्यक्रमों के गाँवों में  आयोजन को उपयोगी बताया। 
 कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिवदयाल ओझा,आकांक्षा सिंह तसलिम कौशर,विवेक यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम  का संचालन महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ निशा सिंह ने किया। प्राचार्य डॉ एम पी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित 

लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह ने इस आयोजन की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक,छात्र-छात्राएँ एवं कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Monday, 19 November 2018

सुलतानपुर प्रधान डाकघर मे उपभोक्ताओं ने काटा हंगामा

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
सुल्तानपुर-डाकघर में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करने वालों की भीड़। एक ही काउंटर होने  पर उपभोक्ता आक्रोशित। पोस्ट मास्टर के कक्ष में घुसे उपभोक्ताओं ने काटा हंगामा। पोस्ट मास्टर ने अतिरिक्त काउंटर खोलने के दिये निर्देश। नगर के मुख्य डाकघर का मामला

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया जगदीश पुर मे बनने वाले ट्रामा सेंटर का शिलान्यास

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी
सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पंहुची । और गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण का वितरण किया।उनके साथ दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या भी मौजूद रहे । स्मृति ईरानी ने पिपरीघाट और जगदीशपुर में बनने वाले ट्रॉमासेंटरकाशिलान्यास किया। तथा गौरीगंज तहसील क्षेत्र के मवई व सैठा गांव में बनकर तैयार दो पीएचसी का लोकार्पण किया।

अवनीश त्रिपाठी को मिला वर्ष 2018 का 'नवगीतकार महेश अनघ स्मृति सम्मान'


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क लखनऊ 
रिपोर्ट -ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह
   यू पी प्रेस क्लब लखनऊ में युवा रचनाकार मंच के 38वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के नवगीतकार अवनीश त्रिपाठी को 'अखिल भारतीय प्रगतिशील गीतकार मंच' द्वारा वर्ष 2018 का 'नवगीतकार महेश अनघ स्मृति सम्मान' हिंदी विभाग,लखनऊ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो हरिशंकर मिश्र,राज्य कर्मचारी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी और संस्था के संथापक मधुकर अष्ठाना के करकमलों द्वारा अंगवस्त्रम,सम्मानपत्र,स्मृति चिह्न एवं 21000 नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।विगत 5 वर्षों से यह सम्मान वरिष्ठ नवगीतकार मधुकर अष्ठाना की अध्यक्षता में गठित निर्णायक समिति द्वारा देश के नये नवगीतकारों में से किसी एक कवि को उसकी रचनात्मक गुणवत्ता के आधार पर ही चुनकर दिया जा रहा है।अवनीश त्रिपाठी जिले की लम्भुआ तहसील के गरयें गाँव के निवासी हैं और श्रेष्ठ गीतकार रामानुज त्रिपाठी के पुत्र हैं।वर्तमान में वे इंटर कालेज देवलपुर सहिनवां में प्रशिक्षित स्नातक पद पर कार्यरत हैं।उन्होंने साहित्यिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए जिले की साहित्यिक परंपरा को सुदृढ़ किया है।उन्हें यह सम्मान मिलने पर जिले के साहित्यकारों डॉ शोभनाथ शुक्ल, चित्रेश,मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, जयंत त्रिपाठी,डॉ ओंकारनाथ द्विवेदी,ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि,रामप्यारे प्रजापति आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।