Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 30 December 2022

गोशालाओं के भष्टाचार पर सीवीओ भूदेव सिंह की सांसद मेनका गांधी ने खोली पोल, भौचक्के रह गये


कंट्री लीडर ब्यूरो समाचार

सुल्तानपुर : विकास भवन की दिशा की बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के भ्रष्टाचार की पोल सांसद मेनका गांधी ने खोल दी। सीवीओ की संवेदनहीनता पर सांसद ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गौशाला के प्रबंधन में आगे कमी मिली तो कार्रवाई के लिए आप तैयार रहिए। गौशाला में गोवंश के चारे के कुप्रबंधन पर सांसद मेनका गांधी काफी नाराज दिखीं। पशु प्रेमी सांसद के दिशा की बैठक में भड़कने पर विकास समेत सभी विभाग के अधिकारी भौचक्के रह गए। बैठक में शामिल सीवीओ भूदेव सिंह अपने कारनामों को लेकर काफी शर्मसार देखे गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गौशाला संरक्षण में भी संवेदनहीनता और कर्तव्य हीनता का चेहरा सीवीओ भूदेव सिंह का उजागर हुआ है। पशुओं के चारे की धनराशि किसकी जेब गर्म कर रही हैं, इसका जवाब देने के बजाय सीवीओ दाएं बाएं झांकते नजर आए। लगातार बैठक की अनुपस्थिति भी सीवीओ की फटकार का कारण बनी रही।

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही


*भारी मात्रा मे लहन किया नष्ट
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के आदेश के क्रम में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर के कुशल नेतृत्व आबकारी निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र सिंह क्षेत्र प्रथम सुल्तानपुर पुलिस टीम के साथ
ग्राम मठिया थाना कूरेभार में दबिश दी गई। दबिश के दौरान जनपद सुलतानपुर में लगभग 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर लगभग 600 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 01 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।

Wednesday, 14 December 2022

गुमसुदा की तलाश

                गुमसुदा की तलाश
विशाल कुमार निवासी गांव अनंत पुर चौकिया थाना कोतवाली लंभुआ सुलतानपुर तीन दिन से अचानक लापता हो गया है।जिस  किसी को युवक के बारे मे जानकारी हो कृपया नीचे लिखे मोबाइल नं पर सूचित करने की कृपा करें।
                  मोबाइल नं +91 94500 42231

Sunday, 11 December 2022

जीएसटी जांच के खौफ से क्षेत्र की बाजारों मे पसरा सन्नाटा और ग्राहक रहे हलाकान


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर(धनपतगंज)
बिकास खण्ड की बाजारों में जीएसटी जांच को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा।ज्यादातर दुकाने पूरी तरह से बंद रही तो कुछ पर आंशिक असर देखा गया।
बिकास खण्ड की देहली,हरौरा, शंकरगढ़, संजय नगर,कोरो आदि बाजारों में दुकानदार जीएसटी चेकिंग को लेकर भयभीत नजर आये।कुछ की दुकाने पूरी तरह बंद रही तो कुछ पर  बन्दी का आंशिक असर देखा गया हालांकि इसको लेकर दुकानदारो में हड़बड़ी साफ नजर आई तो ग्राहक में भी कोरोना काल के लांक डाउन की याद ताजा हो गयी।

Friday, 9 December 2022

खनन निरीक्षक के ऊपर बालू माफिया के गुर्गों का जान लेवा हमला


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या 
 कोतवाली क्षेत्र अयोध्या के अंतर्गत बैकुंठ धाम के पास बृहस्पतिवार रात अवैध बालू खनन की सूचना पर जांच करने पहुंचे खनन निरीक्षक को बालू माफिया ने जान से मारने का प्रयास किया। वहीं, खनन निरीक्षक द्वारा मौके से बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया गया।
    सरयू नदी के किनारे बैकुंठ धाम के पास अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन निरीक्षक डॉ. दीपक ने  छापा मारा। इस दौरान नदी तल से 20 से 25 मीटर नीचे ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध बालू खनन किया जा रहा था। टीम के पहुंचने पर खनन माफिया में हड़कंप मच गया और वह बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे।
       जब उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली रोकने का प्रयास किया तो एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली उनके ऊपर चढ़ाकर उनकी हत्या करने की कोशिश की गई। किसी तरह उन्होंने किनारे होकर अपनी जान बचाई। बताया कि इसके बाद उन्होंने मौके से बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ ली।इस दौरान उन्होंने घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया व इसकी सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंची सभी आरोपी फरार हो गए। बताया कि आसपास पता करने पर पता चला कि सभी आरोपी तिहुरा माझा व माझा बरहटा कोतवाली अयोध्या के निवासी हैं।
     कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि खनन निरीक्षक को अपने ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास करने वाले चालक की पहचान राहुल यादव निवासी बल्टी का पुरवा कोतवाली अयोध्या के रूप में हुई है। उसके व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।कार्यवाही जारी है।

पत्रकार की मां के निधन पर उपजा कार्यालय पर पत्रकारों ने की शोक सभा


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
बल्दीराय संवाददाता
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के एक हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी की माता का निधन विगत दिनों हो गया था आज तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने तहसील मुख्यालय स्थित उपजा कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित की
 तहसील के पत्रकारों ने सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण करते हुए शोक व्यक्त किया शोक सभाको संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष कर्मराज शर्मा ने कहा कि माताजी अपने जीवन काल में प्रत्येक दिन ईश्वर की पूजा में लीन रहती थी और उनकी व्यवहार कुशलता क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रहती थी आज माताजी हम लोगों के बीच में नहीं है  लेकिन उनकी याद समाज के बीच में हमेशा रहेगी शोक सभा को अन्य कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया

कार्यालय पर हुई शोक सभा मेंक्षेत्र के पत्रकार निसार अहमद कर्म राज शर्मा लक्ष्मी नारायन तिवारी रुपेश द्विवेदी पवन दुबे राम बहादुर सिंह धर्मेंद्र शुक्ला प्रदीप मिश्रा हनुमान तिवारी रंजीत सिंह राहुल मिश्र जगन्नाथ मिश्रा पीर मोहम्मद आदि कई पत्रकार मौजूद रहे

Monday, 5 December 2022

पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी की माता के निधन पर उनके आवास पंहुच कर उपजिलाधिकारी बल्दीराय व तहसीलदार बल्दीराय ने ब्यक्त की शोक संवेदना


 कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर*

बल्दीरायतहसील मुख्यालय के बरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी की माता धनपति देवी पत्नी सूर्यभान तिवारी(70)का निधन गुरुवार को उनके निवासी गोबिंदपुर में हो गया।वह काफी दिनों से बीमार थी।उनके निधन की खबर पर पत्रकार संगठनों ने शोक ब्यक्त किया।वही उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव व तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने उनके आवास पहुंचकर शोक ब्यक्त किया साथ ही पीड़ित परिवार को  इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की। इस मौके पर ऐंजर प्रधान- राजेश दूवे, पत्रकार- धर्मेन्द्र सिंह, देव प्रभात अखबार के सम्पादक- प्रदीप पांडे, कंट्री लीडर समाचार पत्र  सम्पादक -हनुमान तिवारी,गौविंद पुर प्रधान हजारी लाल आदि लोग भी मौजूद रहे। और शोक संवेदना व्यक्त किया।

उपजा इकाई सुलतानपुर के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बने अनिल द्विवेदी-


*उपजा एक मजबूत परिवार इसके सदस्य समाज के लिए करते रहे काम ....मनोराम पांडेय*

*प्रांतीय पदाधिकारियों का हुआ स्वागत.. पुनः जिला अध्यक्ष बने अनिल द्विवेदी*
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर...सोमवार को शहर के प्रेस क्लब में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई । संस्था के संरक्षक मनोराम पांडेय ने कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की । सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनिल द्विवेदी को पुनः जिला अध्यक्ष मनोनीत किया । यूपी जर्नलिस्ट की प्रांतीय कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष के रूप में अनिल द्विवेदी व उपाध्यक्ष के रूप में श्याम चंद्र श्रीवास्तव को शामिल किए जाने पर सभी ने फूल माला पहनाकर बधाई दी । प्रेस क्लब की व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाने का सभी ने संकल्प लिया । सत्र 2023... 24 के लिए सदस्यता अभियान व कैलेंडर छपवाने का प्रस्ताव पारित हुआ । अंत में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया ।
उपजा के चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में संस्था के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे ने जिला अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष आदि पदों के लिए पत्रकारों से प्रस्ताव मांगा।यहां सर्वसम्मति से अनिल द्विवेदी को एक बार पुनः अध्यक्ष चुना गया और जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात कही गई । वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा ने कहा जिले के दो पत्रकारों को प्रांतीय संगठन में जगह मिलने की जनपद के पत्रकारों में खुशी है । पूर्व की भांति जिला अध्यक्ष को हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा दिलाया और पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष करने के लिए सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया।आशुतोष मिश्रा ने प्रेस क्लब मैं वाईफाई लगाने पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था के साथ प्रतिदिन प्रेस क्लब खोले जाने इसमें पेयजल की सुविधाओं को बहाल किए जाने की बात कही ।धनपतगंज के अध्यक्ष रामकृष्ण पांडेय सतीश पांडेय, अशोक कुमार सिंह  विकास श्रीवास्तव सूरज विश्वास राजदेव शुक्ला सुधा सिंह आशुतोष मिश्रा सुभाष पाठक बृजेश श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखे । संचालन कर रहे महामंत्री इंद्रनारायण तिवारी ने आगामी वर्ष की सदस्यता के लिए सभी को फार्म भर कर शुल्क समेत जमा करने व कैलेंडर छपवाने का प्रस्ताव दिया जिसे समय से हर हाल में पूरा किए जाने की बात कही । उपजा की सभी तहसीलों पर संगठन के पुनर्गठन की चर्चा प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने की और एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यकारिणी की घोषणा के निर्देश दिए । वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा उपजा एक मजबूत संगठन है इसकी काम करने की अलग शैली है । संस्था के सभी साथी आपसी एकता को बनाए रखें जिससे आने वाली सभी परेशानियों से बखूबी निपटा जा सके । उपजा एक परिवार है और इस परिवार से जुड़े हर पत्रकार का सुख दुख उपजा का सुख दुख है । परिवार और समाज की प्रगति के लिए सभी को काम करते रहना चाहिए । अंत में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी जी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यहां प्रमुख रूप से भगवान कुमार शर्मा इंद्र नारायण तिवारी सतीश पांडेय जितेंद्र प्रताप सिंह रामजन वर्मा दीपांकुश चित्रांश अशोक कुमार सिंह राजाराम त्यागी विकास श्रीवास्तव विनोद पांडेय वाजिद हुसैन निसार अहमद आशुतोष मिश्रा सुभाष पाठक राजेश पाठक सुरेश गौतम आशीष तिवारी शैलेंद्र पाठक स्वदेश कुमार रणविजय सिंह राजाराम त्यागी सुरेश कुमार हनुमान तिवारी अखंड प्रताप सिंह राजदेव शुक्ला डा आकृति अग्रहरी रितिक सिंह आलोक सिंह लक्ष्मी नारायण तिवारी, समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे ।

Friday, 11 November 2022

"बाइक सवार को रोक लुटेरों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर लूटी नगदी "


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
घटना थाना क्षेत्र बल्दीराय के बघौना पुल के पास की है ,जहां बुधवार को देर शाम बरसांवा गांव निवासी संतोष शुक्ला अपनी बाइक से निमंत्रण से घर लौट रहे थे ।वह बघौना नहर पुल के निकट पंहुचे ही थे तभी रोड पर खडे एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट के लिए रोका। बाइक रुकते ही तीन अज्ञात पास पंहुचे और पीछे से हाथ में लिए रुमाल से मुंह नाक दबाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया ।और संतोष की जेब में मौजूद 5500/ रुपए निकाल चंपत हो गये। संतोष जैसे-तैसे अर्ध मूर्छित अवस्था में घर पहुंचा। जहां वह पूरी तरह से बेहोश हो गया ।परिवारी जन बेहोशी की हालत में संतोष को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। उपचार के बाद गुरुवार को होश में आए संतोष ने परिवारी जनों को घटना की जानकारी दी ।पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर थाना  बल्दीराय पुलिस को दी है।

Thursday, 10 November 2022

करंट से झुलसा युवक , हुई मौत

कंट्री लीडर समाचार 
सुल्तानपुर-धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवातीर गांव निवासी विवेक सिंह (25)वर्ष पुत्र रणवीर सिंह की घर में बिजली के करंट की चपेट में आने से जिला अस्पताल में हुई मौत।चिकित्सक की सूचना पर पहुची नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा।देरशाम गांव में शव पहुचने पर मचा कोहराम।मृतक युवक अपने माता पिता का था इकलौता बेटा।अभी कुछ माह पहले हुई थी युवक की शादी। 

रमेश कुमार ने संभाला बल्दीराय सीओ का चार्ज*

*

*वलीपुर में पुलिस टीम के साथ किया पैदल मार्च*
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर-नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीओ रमेश कुमार ने अपने आफिस के स्टाफ से परिचय प्राप्त कर अधीनस्थों को निर्देश दिए। शाम को सीओ बल्दीराय रमेश कुमार के नेतृत्व में वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर पुलिस टीम के साथ वलीपुर बाजार में पैदल मार्च किया। लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया।बाजार में रोड़ के किनारे खड़े किए गए वाहनों व ठेला दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से सड़क के पटरी से दूर वाहनों को खड़ा करने तथा ठेला और पटरी दुकानदारों को सही जगह पर अपनी दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया। बाजार में इधर-उधर घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। उन्हें बाजार में बिना काम के इधर-उधर भीड़ लगाने से किया मना। 

Saturday, 5 November 2022

चांदा चौराहे पर रोड़बेज बस व ट्रक में भिड़ंत*कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
घटना के अनुसार सुल्तानपुर -लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आधी रात को चांदा चौराहे पर रोड़बेज बस की ट्रक से टक्कर हो गयी । लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही वाराणसी डिपो रोड़बेज बस चालक सहित कुछ लोग घायल हो गये । मुसाफिरों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया वहीं चालक के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद सामने आई है। कोतवाल चांदा रवि कुमार सिंह के मुताबिक चालक का उपचार करा दिया गया है। आवागमन बहाल हो  गया है। 

Friday, 4 November 2022

उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने केवटली गौशाला का किया निरीक्षण*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुलतानपुर बल्दीराय तहसील अंतर्गत केवटली गौशाला का उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण  के दौरान गौशाला में 143 गाय स्वस्थ पाई ग उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि परिसर की साफ सफाई ज्यादा ध्यान दे   इस समय पशुओं की भीषण बीमारी लंपी का प्रकोप है इस बीमारी के बचाव के लिए पशुओं का बचाव अति आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि गौवंशो की देख रेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी  पशुओं के चारे की व्यवस्था के  लिए शासन द्वारा धन मुहैया कराया जा रहा है उन्होंने गोशाला कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि गोवंश गायों की भोजन में अगर किसी प्रकार की कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी*

Wednesday, 2 November 2022

पत्रकारों ने किया नये थाना प्रभारी अक्षय कुमार का गुलदस्ता देकर किया स्वागत*


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
गोसाईगंज, ।,, नवगत थाना प्रभारी अक्षय कुमार का आज उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्यूरो चीफ जयप्रकाश गुप्ता के साथ पत्रकारों ने गुलदस्ता देकर पुलिस कोतवाली कार्यालय में  स्वागत किया,आपको बता दें कि थाना प्रभारी की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, नये थाना प्रभारी अक्षय कुमार  ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में प्रेम, सौहार्द्र एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक में भाईचारा जरुरी है. आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है. इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. पुलिस से डरें नहीं.
इस मुलाकात मे  दैनिक जागरण पत्रकार दिनेश तिवारी, मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल, जनमोर्चा पत्रकार मनोज दूबे ,भारत कनेक्ट पत्रकार पूजा राव विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

Tuesday, 1 November 2022

सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक,35 घंटे एक नवंबर की दोपहर 12 बजे से परिक्रमा समाप्ति तक रहेगा लागू


*कंट्री लीडर समाचार अयोध्या*

चौदहकोसी परिक्रमा मंगलवार रात तय मुहूर्त पर 12:48 बजे शुरू होगी। परिक्रमा में इस बार भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। इसके तहत एक नवंबर को दोपहर 12 बजे से दो नवंबर की रात 11 बजे तक कुल 35 घंटे लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके चलते लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा व बहराइच रूटों पर डायवर्जन का फैसला लिया गया है।
       अयोध्या व फैजाबाद शहर की परिधि पर 14 कोसी परिक्रमा पथ की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है। परिक्रमा के मद्देनजर नगरी में सोमवार शाम से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। लाखों भक्त अपनी सुविधा अनुसार परिक्रमा पथ पर जहां से निकलेंगे, वहीं समापन करेंगे। अयोध्या का पौराणिक कार्तिक मेला एक नवंबर से शुरू होगा। जिसका प्रमुख आयोजन चौदहकोसी परिक्रमा एक व दो नवंबर को व पंचकोसी परिक्रमा तीन व चार नवंबर को होगी।
       पूर्णिमा स्नान मेला आठ नवंबर को है। ऐसे में एक नवंबर की सुबह से ही भक्तों का रेला देर रात तक अयोध्या में उमड़ना शुरू होगा। चौदहकोसी परिक्रमा पथ रामनगरी व फैजाबाद दोनों शहरों से होकर तो जाता है। कई जगह हाईवे के पास से गुजरता है। ऐसे में 20 से 25 लाख भक्तों के आने के अनुमान के बाद शासन के गृह व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने डीएम-एसएसपी से समीक्षा के बाद हाईवे पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करते हुए रूट डायवर्जन का फैसला लिया है।
        सीओ अयोध्या डॉ.राजेश तिवारी ने बताया कि शहर के अंदर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध एक नवंबर की दोपहर 12 बजे से परिक्रमा समाप्ति तक लागू रहेगा। हाईवे पर यातायात डायवर्जन का खाका खींच लिया गया है। बताया कि इस बार एक नई व्यवस्था की जा रही है। जहां-जहां रेलवे क्रॉसिंग हैं उससे करीब पांच सौ मीटर पहले ही होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। ट्रेनों के आवागमन के समय यहां श्रद्धालुओं को रोका जाएगा। इस जगह श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने व बैठने की भी व्यवस्था रहे ऐसी तैयारी है।

▪️परिक्रमा का शुभ मुहूर्त
चौदहकोसी परिक्रमा : 01 नंबवर की रात 12:48 बजे से 02 की रात 10:33 बजे तक।
पंचकोसी परिक्रमा : 03 नवंबर की रात 8:30 बजे से 04 को शाम 6:43 बजे तक।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : 07 नवंबर की दोपहर 3:37 बजे से 08 की दोपहर 3:33 बजे तक।
सरकारी, एंबुलेंस व श्रद्धालुओं के वाहन डायवर्जन से मुक्त
एक नवंबर की दोपहर 12 बजे से दो नवंबर की रात तक कुल 35 घंटे लखनऊ से बस्ती तक फोरलेन हाईवे पर लागू डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन, एंबुलेंस, श्रद्धालुओं के वाहनों पर लागू नहीं होगी।
चौदहकोसी परिक्रमा के दौरान शहर के अंदर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध एक नवंबर की दोपहर से लागू कर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत सहादतगंज बूथ नंबर एक से सहादतगंज हनुमानगढ़ी की तरफ, मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ, अग्रेसन चौराहा से रामनगर तिराहे की ओर व देवकाली बाईपास से दर्शननगर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Sunday, 30 October 2022

सरकारी वकील विवेक विक्रम सिंह की हालत बिगड़ी,लखनऊ के लिए किया गया रेफर,

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर-जिला न्यायालय में अभियोजन पैरवी के लिए नियुक्त सरकारी वकील विवेक विक्रम सिंह की हालत बिगड़ी,जिला चिकित्सालय सुलतानपुर से लखनऊ के लिए किया गया रेफर,सूत्रों के मुताबिक हालत सामान्य न होने पर चिकित्सक ने किया रेफर,बताई जा रही है तबीयत खराब,विवेक विक्रम सिंह को बताई जा रही लीवर की समस्या, कई वर्षों तक प्रतिष्ठित अखबार में ब्यूरो चीफ पद पर संभाल चुके है कार्यभार,तेजतर्रार पत्रकारों में भी होती है विवेक विक्रम सिंह की गिनती,मौजूदा समय में एनडीपीएस एक्ट की स्पेशल कोर्ट पर अभियोजन पैरवी के लिए है उनकी तैनाती।

सीताकुंड घाट पर सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर उमडी आस्था

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय

सुल्तानपुर। सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के अवसर पर आदि गंगा गोमती के पावन तट पर आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है।
बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना किया। सीताकुंड घाट पर हजारों महिलाओं की भीड़ ने घाट की शोभा बढ़ा दी है। सीताकुंड घाट पर जगह जगह महिलाओं द्वारा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भगवान सूर्य देव की उपासना की जा रही है। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और संतान की कामना के लिए आस्था के पावन पर्व डाला छठ के तीसरे दिन रविवार को घर में विशेष पूजा किया। सीताकुंड घाट पर महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर सुख शांति, धन वैभव के लिए भगवान सूर्य देव से प्रार्थना किया। डाला छठ के महा व्रत में महिलाएं 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखकर विधि विधान से सूर्य भगवान की अराधना कर अपने पति के दीर्घायु एवं परिवार के लिए मंगल कामना किया।

Saturday, 29 October 2022

पराली न जलाने की जागरूकता को लेकर एसडीएम ने की ग्राम प्रधानों संग बैठक*


कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर-शासन की ओर से लगातार किसानों से अपने खेतों में धान के अवशेष (पराली) न जलाने की लगातार अपील की जा रही है। इसके बाबजूद किसान अपने खेतों में पराली जलाने से बाज नही आ रहे है।बल्दीराय और हलियापुर थाना परिसर में एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ राजाराम चौधरी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक ली। जिसमे उन्होंने ग्राम प्रधानों से प्रत्येक गांव में किसानों द्वारा अपने खेतों में धान के अवशेष पराली न जलाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधानों से अपने गांव मे लगे लाऊड स्पीकरों के द्वारा गांव के किसानों को धान की पराली में आग न लगाने के लिए ऐलान करने को भी कहा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई किसान अपने खेत मे पराली जलाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगा।एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में किसानों से पराली न जलाने की लगातार अपील की जा रही है।यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई समेत जुर्माने की रकम वसूल की जाएगी।बैठक में थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह,थानाध्यक्ष हलियापुर आर.बी सुमन,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,आचार्य सूर्यभान पांडे,प्रधान बलराम यादव,पूर्व प्रधान महेश जायसवाल,प्रधान मोहम्मद सम्मू,राजधर शुक्ला,प्रधान अकील अहमद,तुफैल अहमद कुन्नू, नरेन्द्र अग्रहरि,अनिल मिश्र, प्रधान मतलूब अहमद,प्रधान गोकरन शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद सहित कई लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर किया गया शुभारम्भ।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट अजय उपाध्याय
             सुलतानपुर 29 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को तहसील सदर, ग्राम वैजापुर, विकास खण्ड दूबेपुर के अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 461 शिव प्रसाद सुत सूर्यपाल के खरीफ फसल धान की अपने हाथों से स्वयं कटिंग कर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने सभी कृषकों से अपील करते हुए कहा कि खेतों में पराली न जलायें।जिलाधिकारी द्वाराग्राम वैजापुर में स्वयं अपने हाथों से धान की फसल (खरीफ) का त्रिकोण आकार में (47.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल) क्राप कटिंग किया गया। तत्पश्चात किसानों द्वारा फसल से धान को अलग कर धान की तौल करायी गयी, जिसका वजन 17.19 किलो ग्राम था। जिलाधिकारी द्वारा धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो संतोष जनक पाया गया। 
            जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध करते हुए कहा कि हमारा देश श्रम प्रधान देश है तथा जोत का आकार छोटा है इसलिये आप सब लोगों से अपील है कि आप सभी अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें। यथासम्भव यदि हार्वेस्टर का प्रयोग करते हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें एक्ट्रा वाइण्डर लगा हो। उन्होंने कहा कि जिस भी किसान भाई को पराली की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर दें, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अवैध रूप से पराली जलाने की घटना संज्ञान में आती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध न्यायालय/शासन द्वारा विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने समस्त किसान भाईयांे को खेतों में अवशेष पराली न जलाने की सलाह दी।
           इस अवसर पर उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार सदर कपिल आजाद तथा राजस्व विभाग से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी व कृषक भी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------

Friday, 28 October 2022

आमने-सामने टकराई दो बाइक, तीन हुए चोटिल, एक की हुई मौत।

कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
सुलतानपुर।आमने-सामने टकराई दो बाइक, तीन हुए चोटिल, एक की हुई मौत।
 घटना थाना क्षेत्र दोस्तपुर के दुल्हापुर बाजार की है। जहां दो बाइकों में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए, जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई ।घायलों को उपचार के लिए अंबेडकर नगर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। कस्बे वासियों का कहना है कि बाइक सवार बगैर हेलमेट और नशे की हालत में थे।

Tuesday, 25 October 2022

जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट-कुलदीप मिश्रा
        सुलतानपुर 25 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मंगलवार को गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
        जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें।
       जिलाधिकारी ने लम्पी डिजीज से बचाव हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई, चूना आदि का छिड़काव किया जाय तथा गोवंशों को संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु सभी तरीके अपनायें जाय।  
-------------------------------------------

पापर घाट पुल से युवक ने लगायी गोमती नदी मे छलांग

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट-कुलदीप मिश्रा
सुल्तानपुर। गोमती नदी के पापर घाट के पुल पर एक युवक ने अपनी बाइक को पुल पर खड़ी कर लगभग आज सायं 5:00 बजे के आसपास नदी में छलांग लगा दी। युवक को नदी में कूदने की घटना को देखकर वह सुनकर आसपास लोगों का जमावड़ा हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर लंभुआ, जयसिंहपुर व मोतिगरपुर थाने की पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि युवक जयसिंहपुर कोतवाली के दौलतपुर गांव का निवासी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष लंभुआ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि आज सायं 5:00 बजे के आसपास जयसिंहपुर कोतवाली के दौलतपुर गांव का रमेश गुप्ता पुत्र सोहन लाल गुप्ता अपनी बाइक को पुल पर खड़ा कर नदी में अपने जीवन को समाप्त करने के लिए कूद पड़ा फिलहाल पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम आ चुकी है। 

Tuesday, 18 October 2022

डीएम की अध्यक्षता में मगहर महोत्सव आयोजन समिति की बैठक हुई आयोजित।*


👉 *भव्यता के साथ मनाया जाएगा मगहर महोत्सव-डीएम।*
कंट्री लीडर समाचार
संतकबीरनगर 18 अक्टूबर, 2022 । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में मगहर महोत्सव मनाए जाने के संबंध में मगहर महोत्सव समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि  मगहर महोत्सव-2023 का आयोजन पूरी गरिमा और भव्यता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव को लेकर आयोजन समिति एवं जनपदवासियों के अंदर जो उत्साह है उसे हर हाल में बनाए रखा जाएगा और भव्यता के साथ नए कलेवर में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों से कार्य की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त करते कहा कि 12 से 18 जनवरी तक आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव-2023 के लिए उच्च कोटि के कलाकारों, कवियों व संस्कृति कर्मियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सभी समितियों की बैठकें स्वतंत्र रूप से होती रहेगी और अधिकारियों व महोत्सव से जुड़े लोगों की बैठकें प्रति सप्ताह होती रहेंगी, जिससे कार्यक्रमों की अच्छी रूपरेखा बनाई जा सके। जिलाधिकारी ने आयोजन समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि
मगहर महोत्सव के आयोजन के लिए शासन से मिलने वाली धनराशि के लिए पत्राचार शुरू किया जा रहा है तथा धनराशि को बढ़वाने की सिफारिश भी की जा रही है जिससे महोत्सव भव्य तथा जनोपयोगी बन सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मगहर महोत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आमंत्रित किया जाएगा। यदि उद्घाटन के अवसर पर उनकी उपलब्धता किन्हीं परिस्थितियों में नहीं हो सकी तो भी 12 जनवरी  से 18 जनवरी के बीच किसी भी दिन उनका कार्यक्रम लगवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि वे कभी भी कोई सुझाव दे सकते हैं। उनके सुझावों को महत्व दिया जाएगा और आवश्यकतानुसार उस सुझाव को क्रियान्वित किया जाएगा। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, मगहर महोत्सव समिति मनोज कुमार सिंह, महोत्सव सचिव उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिरुद्ध कुमार सिंह, समिति के संरक्षक/महंत कबीर चौरा संत विचार दास, संस्थापक सदस्य शिव कुमार गुप्त, पवन श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र शुक्ल, अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर श्रीमती संगीता वर्मा, डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी ईओ न.पं. मगहर नवीन कुमार श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन एवं समिति के सदस्य नुरुज्जमा अंगारी, अवधेश सिंह, प्रधान संपादक स्मारिका डा. सूर्यनाथ पाण्डेय, अहमद खां, जिला उद्यान अधिकारी संतोष दुबे सहित अन्य अधिकारी व आयोजन समिति से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Friday, 14 October 2022

रायबरेली राजमार्ग पर खड़े छुट्टा पशुओं को हांका लगा कर हटाया गया।



मिल्कीपुरअयोध्या। 

मंडलायुक्त और सीडीओ के निर्देश पर अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर खड़े छुट्टा पशुओं को हांका लगा कर हटाया गया। बताते चलें कि बीते सोमवार को कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 48 वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने जा रहे मंडलायुक्त नवदीप रिणवा एवं सीडीओ अनीता यादव को सड़क पर जगह जगह छुट्टा मवेशी दिखाई पड़े।जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य को निर्देशित करते हुए छुट्टा पशुओं को तत्काल रोड से हटाने का आदेश दिया। आनन-फानन में दूसरे दिन 25-25 सफाई कर्मियों की तीन टोली बनाकर छुट्टा जानवरों का हाका रोड से लगाया गया। खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि विकास एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की एक टीम एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा के नेतृत्व में बारुन बाजार से लेकर कुचेरा तक तथा दूसरी टीम एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में कुचेरा बाजार से डीलीगिरधर तक एवं तीसरी टीम एडीओ सहकारिता शिवबरन यादव के नेतृत्व में डीलीगिरधर से बरईपारा तक लगाई गई।जिसने सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक हाईवे पर से पशुओं का हटाकर पकड़ने का प्रयास किया और दर्जनों छुट्टा पशुओं को पकड़ कर विकासखंड मिल्कीपुर की गौशाला भागीपुर,परसवां और कुंभी में पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा सिर्फ हांका लगाकर पशुओं को सड़क से भगाया गया है जबकि बड़ी संख्या में मौजूद छुट्टा पशु आज भी किसानों की फसलों को लगातार चट कर रहे हैं।प्रशासन द्वारा छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अभियान महज हवा हवाई साबित हुआ है।

कृषि विश्वविद्यालय के 35 कनिष्ठ सहायक कंप्यूटर टंकण परीक्षा में असफल



विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी भी नहीं पास कर सके हैं विभागीय टंकण परीक्षा

6 माह बाद फिर आयोजित होगी कंप्यूटर टंकण परीक्षा

असफल 35 कार्मिकों की रोकी गई वेतन वृद्धि, 
पुनः आयोजित होने वाली परीक्षा में असफल होने पर रद्द होगी नियुक्ति

मिल्कीपुर संवाददाता
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज की विभिन्न विभागों में जनवरी 2021 के बाद विनयमित/ मृतक आश्रित कार्मिकों को लेकर विश्व विद्यालय में आयोजित कंप्यूटर टंकण परीक्षा में 35 कार्मिक निर्धारित मानक प्राप्त नहीं कर सके हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कंप्यूटर टंकण परीक्षा में असफल पाए गए उक्त 35 कार्मिकों को आगामी 6 माह के अंदर दुबारा आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने की दशा में सेवा समाप्त किए जाने की चेतावनी दे दी है। सबसे मजे की बात इन्हीं असफल 35 कार्मिकों में विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी भी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण द्वारा निर्गत किए गए आदेश में उल्लिखित किया गया है कि जनवरी 2021 के बाद विनियमित/ नियुक्त मृतक आश्रित कर्मियों की विभागीय कंप्यूटर टंकण परीक्षा आयोजित की गई थी। कृषि अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष परीक्षा एवं मूल्यांकन समिति द्वारा अपने गोपनीय पत्रांक 312 दिनांक 20 जून 2022 के तहत उपलब्ध कराया गया है कि प्राप्त परीक्षा परिणाम में कोई भी कार्मिक निर्धारित मानक प्राप्त नहीं कर सके हैं। मानक न प्राप्त करने वाले कार्मिकों में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति पाए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह भी शामिल हैं। यही नहीं ऐसे कार्मिकों की सूची में क्रमांक 24 एवं 26 पर दर्ज दो कार्मिक ज्ञान शंकर तिवारी तथा उदय प्रकाश पांडे उक्त विभागीय परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हो सके हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी वेतन वृद्धि रोकने के साथ-साथ अनुशासनहीनता/ अवमानना माना है। इसके चलते दोनों कार्मिकों को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दे दी गई है। इसके अलावा कंप्यूटर टंकण परीक्षा में असफल उक्त सभी कार्मिकों (कनिष्ठ सहायकों)की एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोके जाने के आदेश भी दे दिए गए हैं। अब कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति देने वाला विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है। जिसमें अनुकंपा के आधार पर सेवा में लिए योग्यता का होना आवश्यक माना गया है। जब ऐसे कार्मिकों की नियुक्ति कनिष्ठ सहायक पर की गई तब उनकी योग्यता का ख्याल क्यों नहीं रखा गया। बिना मानक पूरा किए नियुक्ति प्रदान किए जाने को लेकर अब विश्वविद्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Wednesday, 5 October 2022

बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, धू धू कर जला रावण

कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर। खराब मौसम के बावजूद बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा जिले में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। नगर के गभड़िया ओवरब्रिज पर रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। रावण का पुतला दहन देखने के लिए हजारों कि संख्या में दर्शनार्थी उमड़े। इसी तरह विभिन्न जिले में भी रावण का पुतला दहन कर दशहरें का कार्यक्रम आयोजित किया गया।बुधवार को दशहरा का पर्व परंपरागत तरीके से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। श्री रामलीला ट्रस्ट की ओर से चल रहे रामलीला मंचन में बुधवार को नगर में श्रीराम और रावण युद्ध की झांकी निकाली गई। रामलीला मैदान से निकालकर अपने पुराने रास्ते से होते हुए रामलीला के कलाकरों ने मंचन करते हुए गभड़िया ओवरब्रिज पर पहुंचें। वहां पर पहले से ही लगभग बीस फिट का विशाल प्रतीकात्मक रावण का पुतला तैयार किया गया ।परंपरागत तरीके से हमेशा कि तरह गभड़िया ओवरब्रिज के बीचोबीच रावण का पुतला खड़ा किया गया । वहीं प्रशासन द्वारा जहां से ओवरब्रिज शुरू होता है वहां से पुलिस बैरियर लगाकर लोगों का आवागमन बंद कर  दिया  । ऐतिहासिक दशहरा असत्य व सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय को दर्शाते हुए लगभग साढ़े पांच बजे रावण का पुतला दहन किया गया। रावण के जलते ही जय श्रीराम-जय श्रीराम के नारे से नगर गूंज उठा 
। 

भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय/राजकीय विद्यालय 6 अक्टूवर को बंद करने के दिए निर्देश।*


कंट्री लीडर समाचार 
          सुलतानपुर 5 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता  द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में वर्तमान समय में अत्यधिक बारिश होने के कारण विद्यालयों में जलभराव एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। छात्र-छात्राएं कदापि विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे । विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
  उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
..........…....…………....................
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर शहर मे डेंगू की दस्तक ,जगह-जगह लगाई गई जांच टीम*

*ग्राउंड जीरो पर उतरा स्वास्थ्य विभाग, जगह-जगह लगाई गई जांच टीम*

*सीएमओ, सीएमएस, एसीएमओ,डिप्टी सीएमओ सहित सभी पहुंच रहे है लोगों के बीच*
*स्थितियां हमारें नियंत्रण में है ,अफवाहों पर ना जाएं, आवश्यकता पड़ने पर सरकारी अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी व हमारे डाक्टरों के पास आए:डाॅ डीके त्रिपाठी*

*टीम द्वारा 102 मरीजों की जांच में 1मरीज में मिला संक्रमण, एलाइजा़ जांच के लिए भेजा गया लखनऊ*

*अबतक 11 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं, मौजूदा समय में जिला अस्पताल में 23 मरीजों का चल रहा है उपचार:डाॅ.एससी कौशल*
कंट्री लीडर समाचार
*सुलतानपुर* नगर क्षेत्र के करौंदिया, ठठेरी बाजार व गभड़िया वार्ड में डेंगू संक्रमण के  मरीज मिलने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, स्थितियां भयावह हो, की इससे पहले ही स्वास्थ्य विभाग ग्राउंड जीरो पर उतरकर संक्रमण से जूझ रहे क्षेत्रों में पहुंचकर आवश्यक कदम उठाते हुए लोगों की स्थानीय स्तर से लेकर लखनऊ तक "एलाइजा़ जांच" करवाने के साथ मरीजों का इलाज, वार्डों में फांगिग व जन-जागरण कार्यक्रम के साथ ही सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी ने कहाकि स्थितियां हमारें नियंत्रण में है, लोग घबराएं नही, अफवाहों पर ध्यान ना देकर   यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है, तो जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी, सीएचसी में संचारी रोग से निपटने के सभी इंतजाम किए गए हैं, सीएमओ डाॅ त्रिपाठी ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें बनाई गई है, जो नगर क्षेत्र के सभी पच्चीसों वार्डों में जाकर जांच, इलाज, दवा छिड़काव कर रही है, सरकारी अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है, हमारी लैब, ब्लडबैंक और फिजीशियन डाक्टरों की टीम 24 घंटे काम कर रही है, मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया की एसीएमओ डाॅ.लक्ष्मण सिंह,डिप्टी सीएमओ डाॅ लालजी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मोहल्लों में शिविर के माध्यम से लोगों की जांच और दवाओं के साथ डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक बातों का ध्यान रखने व जरूरत पड़ने पर सरकारी अस्पताल में आकर इलाज करवाने की सलाह भी दे रहे है, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी ने बताया की बुद्ववार को दशहरा त्यौहार होने के बावजूद हमने दो टीम लगाकर जीआईसी कालोनी ,गभड़िया एव पल्टू का पुरवा में जांच कराई, जिसमें बुखार से ग्रसित मरीज तो मिले, लेकिन उनमें डेंगू संक्रमण के मरीजों की संख्या नगण्य रही, खबर लिखे जाने तक 102 मरीजों की जांच हो गई थी, जिनमें एक मरीज पाजिटिव मिला, जिसकी एलाइजा़ जांच लखनऊ भेजी जा रही है, दूसरी तरफ मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ एससी कौशल ने डेंगू संक्रमण से निपटने की तैयारी को लेकर बताया की अबतक 11 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं, मौजूदा समय में अस्पताल में 23 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार हो रहा है, कलतक उनमें से कुछ को छुट्टी दी जा सकती है, सीएमएस डाॅ कौशल ने कहाकि अबतक जिला अस्पताल से 11 मरीजों की एलाइजा़ जांच लखनऊ भेजी जा चुकी है, अस्पताल में मरीजों के लिए प्लेटलेट्स, औषधियां एवं डाक्टर्स उपलब्ध है,उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहाकि ऐतिहात बरतें कपड़े पूरी बांह का पहने अपने आस-पास साफ-सफाई रखे, गंदे व ठहरे हुए पानी को हटाने का काम अवश्य करें।

Monday, 26 September 2022

भक्तों के लिए सुख समृद्धि का द्वार खोलेगा मातारानी का आगमन का दिन*


कंट्री लीडर समाचार
सोमवार से आरम्भ होने जा रहा देवी

उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र इस बार श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए विशेष फलदायक होगा। इस बार नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा पर ही पांच योग बनेंगे, जो भक्तों को विशेष फल देने के साथ ही बेहद पुण्यदायी होंगे। मातारानी का हाथी पर सवार होकर आना भी भक्तों के लिए सुख समृद्धि का द्वार खोलेगा।उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि सोमवार का दिन ग्रहों और नक्षत्रों के संयोग से प्रतिपदा पर बनने वाले योगों में शुक्ल योग, सर्वार्थसिद्धि योग, शुक्र बुधादित्य योग, ब्रह्म योग और अमृतसिद्धि योग हैं। इसके अलावा नवरात्रि में तीन बार रवि योग भी बनेगा। आचार्य राकेश पांडेय ने कहा कि यह महासंयोग कभी-कभी ही होता है। चतुर्थी, षष्ठी और अष्टमी को बन रहा रवि योग ज्योतिष में संकटों को दूर कर शुभता और सफलता प्रदान करेगा। सूर्य, शुक्र, बुध की युति से बनने वाला शुक्र बुधादित्य योग प्रतिप्रदा के दूसरे प्रहर तक मिलेगा। कन्या राशि में बनने वाला यह योग शुक्र के नीचत्व को भंग करने में विशेष सहायक होगा। ऐसे विशिष्ट योग संयोग में शक्ति उपासना से शिक्षा व धन धान्य की प्राप्ति होती है।हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा: आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि हर बार नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों से आती हैं और उनके ये वाहन शुभ व अशुभ संकेत देते हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बेहद ही शुभ संकेत है। मां की यह सवारी धरती पर सुख-समृद्धि का संकेत है। मां दुर्गा जब हाथी पर सवार होकर आएं और उस समय बारिश हो जाए तो इसका मतलब है कि धन-धान्य की बरसात होने वाली है।नवरात्रि पर बेहद शुभ संयोग: आचार्य राकेश पांडेय के अनुसार नवरात्र पूजन का आरंभ और कलश स्थापना के लिए दिन भर का समय शुद्ध और प्रशस्त है। इस दौरान शुक्ल और ब्रह्म योग का अद्भुत संयोग बन रहा है, जिसे पूजा-पाठ और शुभ योगों के लिए बहुत शुभ माना गया है। महाष्टमी का व्रत-पूजन तीन अक्तूबर सोमवार को होगा। दुर्गा पूजा के लिए अष्टमी-नवमी तिथि की संधि पूजा का मुहूर्त दिन में 3:36 बजे से 4:24 बजे तक होगा। वहीं महानवमी तिथि का मान चार अक्तूबर मंगलवार को होगा। नवमी तिथि दिन के 01.32 बजे तक रहेगी। इसके बाद दशमी तिथि शुरू होगी। इस कारण विजयादशमी या दशहरा पर्व चार और पांच अक्तूबर को मनाया जाएगा। 


कंट्री लीडर समाचार
सोमवार से आरम्भ होने जा रहा देवी उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र इस बार श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए विशेष फलदायक होगा। इस बार नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा पर ही पांच योग बनेंगे, जो भक्तों को विशेष फल देने के साथ ही बेहद पुण्यदायी होंगे। मातारानी का हाथी पर सवार होकर आना भी भक्तों के लिए सुख समृद्धि का द्वार खोलेगा।उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि सोमवार का दिन ग्रहों और नक्षत्रों के संयोग से प्रतिपदा पर बनने वाले योगों में शुक्ल योग, सर्वार्थसिद्धि योग, शुक्र बुधादित्य योग, ब्रह्म योग और अमृतसिद्धि योग हैं। इसके अलावा नवरात्रि में तीन बार रवि योग भी बनेगा। आचार्य राकेश पांडेय ने कहा कि यह महासंयोग कभी-कभी ही होता है। चतुर्थी, षष्ठी और अष्टमी को बन रहा रवि योग ज्योतिष में संकटों को दूर कर शुभता और सफलता प्रदान करेगा। सूर्य, शुक्र, बुध की युति से बनने वाला शुक्र बुधादित्य योग प्रतिप्रदा के दूसरे प्रहर तक मिलेगा। कन्या राशि में बनने वाला यह योग शुक्र के नीचत्व को भंग करने में विशेष सहायक होगा। ऐसे विशिष्ट योग संयोग में शक्ति उपासना से शिक्षा व धन धान्य की प्राप्ति होती है।हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा: आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि हर बार नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों से आती हैं और उनके ये वाहन शुभ व अशुभ संकेत देते हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बेहद ही शुभ संकेत है। मां की यह सवारी धरती पर सुख-समृद्धि का संकेत है। मां दुर्गा जब हाथी पर सवार होकर आएं और उस समय बारिश हो जाए तो इसका मतलब है कि धन-धान्य की बरसात होने वाली है।नवरात्रि पर बेहद शुभ संयोग: आचार्य राकेश पांडेय के अनुसार नवरात्र पूजन का आरंभ और कलश स्थापना के लिए दिन भर का समय शुद्ध और प्रशस्त है। इस दौरान शुक्ल और ब्रह्म योग का अद्भुत संयोग बन रहा है, जिसे पूजा-पाठ और शुभ योगों के लिए बहुत शुभ माना गया है। महाष्टमी का व्रत-पूजन तीन अक्तूबर सोमवार को होगा। दुर्गा पूजा के लिए अष्टमी-नवमी तिथि की संधि पूजा का मुहूर्त दिन में 3:36 बजे से 4:24 बजे तक होगा। वहीं महानवमी तिथि का मान चार अक्तूबर मंगलवार को होगा। नवमी तिथि दिन के 01.32 बजे तक रहेगी। इसके बाद दशमी तिथि शुरू होगी। इस कारण विजयादशमी या दशहरा पर्व चार और पांच अक्तूबर को मनाया जाएगा। 

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने तहसील परिसर में दिया धरना


मिल्कीपुर, अयोध्या।
नव भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं संबंधी 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडे व जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम मिल्कीपुर को देते हुए तत्काल समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग किया।
मिल्कीपुर तहसील परिसर में शनिवार को किसानों की समस्याओं से जुड़ी 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मिल्कीपुर को देते हुए मामले में तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे। जिस पर एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल द्वारा मामले की जांचोपरांत कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन न देते हुए यह कहा गया कि जब तक कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक सभी कार्यकर्ता तहसील परिसर में ही रहेंगे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी जमकर नारेबाजी की। मांगों के ज्ञापन में किसानों से संबंधित समस्याओं में प्रमुख रूप से राय पट्टी गांव में स्थित भूमि गाटा संख्या 1540 व 1539 पर पूर्व प्रधान तथा क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से बंजर भूमि पर पैसा लेकर अवैध कब्जा कराया गया है उसे तुरंत खाली कराया जाए, इंद्रपाल पुत्र मनीराम निवासी राय पट्टी को आवासीय पट्टा तहसील प्रशासन द्वारा दिया गया जिसका वर्तमान लेखपाल द्वारा उक्त भूमि से बिना नोटिस दिए तथा बिना पक्ष सुने उसके मकान को गिरा दिया गया उसी भूमि पर लगभग दर्जनों अवैध कब्जे दारो का अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। ऐसे में उस लेखपाल पर कठोर कार्यवाही की जाए, मोहम्मदपुर गांव में सुरक्षित भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया जिसकी शिकायत विगत 15 वर्षों से की जा रही है उक्त भूमि से भू माफियाओं का अवैध कब्जा तत्काल खाली कराया जाए तथा सरकारी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाए जाने सहित क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी आदि समस्याएं शामिल रही। संघ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के इंद्रपाल के आवाज को ढहा दिया गया जिस के संबंध में उनका पुत्र शनिवार से तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया है जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक उसके द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा।  एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि उक्त मांगों का जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर रामानंद दुबे, रज्जन दुबे, मुरारी लाल, रामचंद्र मौर्य, सभा राज मौर्य, चंद्र राज, विनोद, मंजू वर्मा, चिन्ता मनी, करमराजी, रेखा, जनतिरा व नरेशा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पेड के विवाद में विपक्षी ने किया महिला पर जानलेवा हमला ।चोटिल की हुई मौत ।



कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
धनपतगंजथाना धनपतगंज के टीकर गांव में मामूली बिबाद में हुई दो पक्षों की मार पीट ने बड़ा रूप ले लिया जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को पीट पीटकर मरनासन्न कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना के अनुसार टीकर गांव में भगवता देवी पत्नी जय लाल घर के पास स्थित आंवला के पेड़ से आंवला बीन रही थी तभी उनके पड़ोसी छोटई,पत्नी नीलम व पुत्री प्रतिमा ने आंवले के पेड़ को अपना बताकर बिबाद करना शुरू कर दिया।देखते ही देखते बिबाद ने उग्र रूप ले लिया और महिला भगवती को बुरी तरह पीटने लगे हद तो तब हो गयी जब पीड़िता की चीख पुकार के बाद हमलावरों को दया नही आई उन्होंने महिला को इस कदर पीटा की वह मरनासन्न हो गयी।हल्ला गुहार पर हमलावर ने किसी तरह मारना बन्द तो किया परन्तु तब तक भगवती की हालत गम्भीर हो गयी थी।परिवारीजनों ने गम्भीर स्थिति देखते हुये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।सूचना लर पहुंची पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

गोवध मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला
कंट्री लीडर समाचार(मिल्कीपुर अयोध्या )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के दिशा निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को गोवध अधिनियम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि थाना इनायतनगर पर 19/ 1/22 को पंजीकृत मुकदमा  अपराध संख्या 19 /2021 धारा3/5a/5b/8 गोवध  निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त शाह मोहम्मद  उर्फ सल्लन  पुत्र मोहम्मद करीम 52 वर्ष निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर को उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल एवं कांस्टेबल साकेत कुमार द्वारा तरौली बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

Friday, 23 September 2022

बज बजाती नालियो का गन्दा पानी सड़को पर पसरा। घुरेहटा गांव मे संक्रामक बीमारी का बना खतरा

# बडा रसूख वाला है सफाई कर्मी
रिपोर्ट -राज किशोर शुक्ला
  कंट्री लीडर न्यूज मिल्कीपुर, अयोध्या।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुरेहटा में सफाई कर्मी के ना आने से पूरे गांव में गंदगी पसरी हुई है। जिससे गांव में मच्छर अधिक उत्पन्न हो गए हैं। संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इस बाबत ग्राम घुरेहटा मजरे नहली का पुरवा निवासी विजय तिवारी ने जिलाधिकारी से व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर गांव के साफ सफाई  एवं स्वच्छ  भारत  मिशन के तहत  बनी नालियो की सफाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सफाई कर्मी का गांव में कभी दर्शन ही नहीं होता है आलम यह है कि गांव के लोग सफाईकर्मी को चेहरे से पहचानते भी नहीं हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय घुरेहटा परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण विद्यालय परिसर में दिनभर कीड़े मकोड़े घूमते रहते हैं। बच्चों को कीड़ें मकोड़ों से खतरा बना हुआ है इस बाबत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य रत्नेश यादव उर्फ टिन्नी, गुड्डू शर्मा, आनंद यादव, अमरजीत, लालू, रोहित विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं ग्राम प्रधान रामदीन ने भी सफाईकर्मी रामचन्द्र सिंह चौहान के गांव न आने से सफाई के बाबत खुद को असहाय बता रहे हैं। 

Monday, 19 September 2022

जब दुनिया देती है प्रधानमंत्री को सम्मान, बढ़ जाती भारत की शान’’ विषयक प्रदर्शनी काहीरा लाल इंटर कालेज मे हुआ आयोजन।


संत कबीर नगर(ब्यूरो कार्यालय)
 ‘‘जब दुनिया देती है प्रधानमंत्री को सम्मान, बढ़ जाती भारत की शान’’ विषयक चित्र प्रदर्शनी का हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 
प्रधानाचार्य ने कॉलेज के अरविन्द आडिटोरियम में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का एक-एक कर अवलोकन करते हुए विद्यालय में पढ़ रहें बच्चों को मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच, भारत के प्रधानमंत्री को दुनिया में मिल रहे सम्मान, भारतीय संस्कृति, भीमराव अम्बेडकर जी का योगदान आदि के बारे में विस्तार से समझाते हुए बच्चों के अन्दर महापुरूषों के जीवन शैली से सीख लेने  एवं अपने अन्दर देश प्रेम और देश भक्ति की भावना तथा शहीदों का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गये एक-एक चित्र एवं लिखे गये तथ्यों का अर्थ बच्चों को समझाया।

Tuesday, 13 September 2022

नेत्र शिविर से आम जनमानस हो रहा लाभान्वित*




*पँ. लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर, करौदी कला में प्रत्येक माह के दूसरे मँगलवार होता है नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन*

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुंशीगंज अमेठी के तत्वावधान में पंडित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर मेँ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। *नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ अमरीश मिश्र ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।*  इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए ऐसे शिविर का आयोजन बहुत ही पुनीत कार्य है। शिविर में टीम सहयोगी उमाशंकर मिश्र, डॉक्टर अंकित, सुमित्रा, पूनम, पूजा, काम्या, सोनम, अंशु, संतोष कुमार ने मरीजों की आँखों का परीक्षण किया। शिविर में 204 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें 66 मरीजों को चश्मा वितरण हुआ 87 मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित होने पर ऑपरेशन के तिथि निर्धारित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवकुमार, आलोक कुमार बब्लू, दीपेश सिँह, राकेश कुमार, अन्तिम मिश्र, मोहम्मद इमरान, मुकुल कुमार, अमित कुमार, सुधाकरजी समेत *समाजसेवी व पत्रकार जगदम्बा उपाध्याय, ज्योतकुमार मिश्रा,  दीपक सिँह, आशीष मिश्रा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, विक्की वर्मा, कृष्ण कुमार चौबे, अँकुर मिश्र, कन्हैया माली, अँकित पाँडेय, रितेश उपाध्याय, राजन सिँह, क्षितिज मोदनवाल, जितेंद्र उपाध्याय, मो. इम्तियाज आदि उपस्थित रहे।* शिविर में आए डॉक्टरों व सहयोगियों का विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। 
*बिकास मिश्र (पत्रकार)*

सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित स्वास्थ्य मेले में जिले के नामचीन विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों का करेंगे स्वास्थ्य परीक्षण*



*15 सितंबर को डिप्टी सीएम के बीजेपी मुख्यालय आगमन की तैयारी को दिया गया अंतिम रूप*

*पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का रखा गया लक्ष्य*
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर 13 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की अहम बैठक जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्या के 15 सितंबर को बीजेपी मुख्यालय पर आगमन एवं 18 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा फखवाड़ा के दौरान गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पयागीपुर में होने वाले वृहद स्वास्थ्य मेले की तैयारी की रूपरेखा बनाई गई।बैठक में पदाधिकारियों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन विशेष रुप से थानों एवं तहसीलों की सुस्त कार्यशैली के मामले को उठाया।वही पदाधिकारियों ने विकास एवं जिला पंचायत राज विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाए।बैठक में तय हुआ की दो पदाधिकारी डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्या को जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ विकास एवं जिला पंचायत राज विभाग की कार्यशैली का फीडबैक देंगे। बैठक में मेरा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवारा अंतर्गत 18 सितंबर को पयागीपुर स्थित गनपत सहाय महाविद्यालय में बृहद स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा।मेले में जिले के नामचीन जनरल सर्जन, फिजीशियन,आर्थो सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला डॉक्टर, मानसिक रोग विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन, स्किन, मानसिक, नाक कान गला रोग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर्स मरीजों को अपनी सेवा देंगे। जिलाध्यक्ष डॉक्टर वर्मा ने बताया स्वास्थ्य मेले में विभिन्न जांचें व दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी। मेले में 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल व अनीता पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य 15 सितंबर को 9:30 बजे लखनऊ से राजकीय हेलीकॉप्टर से चलकर 10:05 पर सुल्तानपुर पुलिस लाइन में उतरेंगे। इसके बाद चीफ मिनिस्टर पुलिस लाइन से सीधे स्टाफ कार द्वारा 10:15 बजे पयागीपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे।बीजेपी मुख्यालय पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर जिला पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे। 30 मिनट बीजेपी कार्यालय पर रहने के बाद डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री मौर्या कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे।वहां पर जिले के उद्यमियों व जिला प्रशासन के साथ बैठक के बाद प्रेस वार्ता करेंगे। डिप्टी चीफ मिनिस्टर 12:15 बजे लंभुआ विकासखंड के ग्राम सखौलीकला पहुंचेंगे। यहां पर श्री मौर्य कमल सरोवर का लोकार्पण, नौका बिहार, प्रदर्शनी का अवलोकन, एस•एच•जी• द्वारा संचालित फूड प्लाजा का उद्घाटन के बाद ग्राम चौपाल को संबोधित करेंगे। यहां से डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री मौर्या 1:45 बजे अम्बेडकर नगर पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान करेंगे।बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, संजय त्रिलोकचन्दी, आनंद द्विवेदी,ज्ञान प्रकाश जयसवाल , सुनील वर्मा,आलोक आर्या, विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान,आशीष सिंह रानू ,दिनेश श्रीवास्तव,विनोद कुमार पांडे, दिनेश चौरसिया, रजनीश मिश्रा,नगर अध्यक्ष आकाश,दुबेपुर मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

Monday, 12 September 2022

*बल्दीराय ब्लाक प्रमुख ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन*

कंट्री लीडर समाचार

सुल्तानपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने सोमवार को बल्दीराय ब्लाक  क्षेत्र के डेहरियावां गांव में बनकर तैयार नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करके उसे जनता को समर्पित कर दिया। कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पंचायत भवन में उपस्थित रहने वाले कर्मचारी जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर पात्रों तक उपलब्ध कराने में जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे न सिर्फ भागदौड़ से राहत मिलेगी बल्कि नाजायज खर्च की बचत भी होगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती माया देवी,ग्राम पंचायत अधिकारी महेश तिवारी,पंचायत सहायक काजल सिंह,तकनीकी सहायक चंद्रनाथ पांडेय,अरविंद सिंह,बजरंग सिंह,कृष्ण कुमार यादव,दुर्गेश सिंह,विजय बहादुर सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश सिंह,उदयनाथ यादव,अम्बुज सिंह,राजदीप शर्मा,कपिल,शुभम सिंह,महेश यादव आदि मौजूद रहे।

Monday, 5 September 2022

*सिविल पुलिस और फायर सर्विस टीम ने रेस्क्यू कर निकाला कुंऐ से वनरोज*


कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन. तिवारी
सुल्तानपुर।पशु प्रेमी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के बल्दीराय में एक वन रोज (नील गाय) गहरे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने पर दिया। सूचना पाकर बल्दीराय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर वन रोज को बाहर निकाला।जानकारी के अनुसार मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मगन मजरे सोरांव गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार आज एकाएक एक नील गाय खेत से दौड़कर निकल रहा था कि वो पास मौजूद कुएं में जा गिरा। कुंआ काफी गहरा था इस कारण काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण उसे नहीं निकाल सके। तब ग्रामीणों ने PRV 2841 को कॉल लगाकर मदद मांगा। सूचना मिलते ही PRV टीम व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।फायर कर्मियों ने रस्सी का फंदा बनाकर कुएं में डाला और वन रोज को उसमे फंसाकर ऊपर खींचा। तब कही जाकर उसकी जान बच सकी। इस बचाव कार्य में पुलिस टीम को करीब एक घंटे लग गए। उप निरीक्षक चंद्र शेखर सोनकर, कांस्टेबल रवि मौर्या, कांस्टेबल पवन कुमार, महिला कांस्टेबल पूजा सिंह, चालक उमेश तिवारी, पीआरवी 2841 पर तैनात हेड कांस्टेबल बृजेश यादव,चालक कुंवर बहादुर सिंह व अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।