कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर*
बल्दीराय।तहसील मुख्यालय के बरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी की माता धनपति देवी पत्नी सूर्यभान तिवारी(70)का निधन गुरुवार को उनके निवासी गोबिंदपुर में हो गया।वह काफी दिनों से बीमार थी।उनके निधन की खबर पर पत्रकार संगठनों ने शोक ब्यक्त किया।वही उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव व तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने उनके आवास पहुंचकर शोक ब्यक्त किया साथ ही पीड़ित परिवार को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की। इस मौके पर ऐंजर प्रधान- राजेश दूवे, पत्रकार- धर्मेन्द्र सिंह, देव प्रभात अखबार के सम्पादक- प्रदीप पांडे, कंट्री लीडर समाचार पत्र सम्पादक -हनुमान तिवारी,गौविंद पुर प्रधान हजारी लाल आदि लोग भी मौजूद रहे। और शोक संवेदना व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment