कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर(धनपतगंज)
बिकास खण्ड की बाजारों में जीएसटी जांच को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा।ज्यादातर दुकाने पूरी तरह से बंद रही तो कुछ पर आंशिक असर देखा गया।
बिकास खण्ड की देहली,हरौरा, शंकरगढ़, संजय नगर,कोरो आदि बाजारों में दुकानदार जीएसटी चेकिंग को लेकर भयभीत नजर आये।कुछ की दुकाने पूरी तरह बंद रही तो कुछ पर बन्दी का आंशिक असर देखा गया हालांकि इसको लेकर दुकानदारो में हड़बड़ी साफ नजर आई तो ग्राहक में भी कोरोना काल के लांक डाउन की याद ताजा हो गयी।
No comments:
Post a Comment