Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 5 September 2022

*सिविल पुलिस और फायर सर्विस टीम ने रेस्क्यू कर निकाला कुंऐ से वनरोज*


कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन. तिवारी
सुल्तानपुर।पशु प्रेमी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के बल्दीराय में एक वन रोज (नील गाय) गहरे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने पर दिया। सूचना पाकर बल्दीराय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर वन रोज को बाहर निकाला।जानकारी के अनुसार मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मगन मजरे सोरांव गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार आज एकाएक एक नील गाय खेत से दौड़कर निकल रहा था कि वो पास मौजूद कुएं में जा गिरा। कुंआ काफी गहरा था इस कारण काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण उसे नहीं निकाल सके। तब ग्रामीणों ने PRV 2841 को कॉल लगाकर मदद मांगा। सूचना मिलते ही PRV टीम व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।फायर कर्मियों ने रस्सी का फंदा बनाकर कुएं में डाला और वन रोज को उसमे फंसाकर ऊपर खींचा। तब कही जाकर उसकी जान बच सकी। इस बचाव कार्य में पुलिस टीम को करीब एक घंटे लग गए। उप निरीक्षक चंद्र शेखर सोनकर, कांस्टेबल रवि मौर्या, कांस्टेबल पवन कुमार, महिला कांस्टेबल पूजा सिंह, चालक उमेश तिवारी, पीआरवी 2841 पर तैनात हेड कांस्टेबल बृजेश यादव,चालक कुंवर बहादुर सिंह व अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment